Sunday, December 27, 2015

पालिका बैठक सोमवार को

नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक सोमवार को होगी। ईओ प्रशांत कलोरिया ने बताया कि पालिकाध्यक्ष ललिता भिंडा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में गाड़िया लुहारों को जमीन आवंटित करने, आधुनिक रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण, रिकॉर्ड रूम बनाने, पार्क, नोवेडिंग जोन, पालिका को भूमिदान करने वाले डॉ. रामजीवन त्रिपाठी की मूर्ति लगाने, खाली भूमियों पर तारबंदी करने आदि पर चर्चा की जाएगी। 

Saturday, December 26, 2015

वाजपेयी के जन्म दिन पर चलाया सफाई अभियान

पूर्वप्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर भाजपा व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रोडवेज बस स्टैंड सहित अनेक स्थानों पर सफाई की। नगर के शीर्ष भाजपा नेताओं सहित कई लोगों ने श्रमदान किया। पूर्व नियत बैठक में निर्णय लिया गया था कि जालान आदर्श विद्यामंदिर के पास आम रास्ते की हालात बेहद खराब है अत: अभियान चलाकर यहां सफाई की जाएगी । कार्यकर्ताअों का कहना है कि संगठन की ओर से श्रमदान करने का सिलसिला जारी रखा जाएगा। अभियान से अन्य कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जाएगा। 

 

Thursday, December 24, 2015

फतेहपुर की बेटी इसरो में

प्रियंका मील बनी इसरो में वैज्ञानिक

पशुओं की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश

गांवनबीपुरा में बीमारी से करीब चार दर्जन पशुओं की मौत हो गई। सतीश राबिया ने बताया कि पिछले 10 दिन से गांव में जानवरों में मुहाव बीमारी फैल रही है। इससे चार दर्जन पशु भेड़, बकरी, भैंस आदि की मौत हो चुकी है। अभी भी गांव में करीब 20 पशु बीमारी से ग्रसित हैं। ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि पशुपालन विभाग गांव में पशुओं की बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रयास नहीं कर रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को बड़ी संख्या में पशुधन का नुकसान हो रहा है। जिससे पशुमालिकों को आर्थिक परेशानी हो रही है। 

Wednesday, December 23, 2015

नवाबी बावड़ी बचाने को विद्यार्थी भी आगे आये

नवाबी बावड़ी पर किया श्रमदान

शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

जिलाशिक्षाधिकारी रेखाराम खीचड़ ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बालकों की रुचि क्षमता का आकलन कर अभिभावकों का मार्गदर्शन करें ताकि विद्यार्थी जीवन में सफल हो सकें। वे मंगलवार को पोदार बालिका विद्यालय में फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के शिक्षकों को जिलास्तरीय कॅरियर-डे पूर्व प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। प्राचार्य अजय श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षाधिकारी पवन कुमार ने कृषि, कम्प्यूटर आदि में अवसरों की जानकारी दी। 

Tuesday, December 22, 2015

भवरु खां की पुण्य पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर

पूर्व विधायक भवरूं खां को दी श्रद्धांजलि

Friday, December 18, 2015

फतेहपुर @ 0 डिग्री

कड़ाकेकी सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। ठंडीहवाओं से अब दिन भी सर्द हो रहे हैं। गुरुवार को मौसम का सबसे सर्द दिन रहा। शेखावाटीमें पारे में उतार चढ़ाव के बीच कड़ाके की ठंड बनी हुई है। दो डिग्री की गिरावट के बीच नश्तर सी सर्द हवाओं ने लोगों को कंपाया। बुधवार की तुलना गुरुवार को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री की गिरावट के साथ एक बार फिर जीरो डिग्री पर पहुंच गया। दिन के तापमान में गिरावट और सर्द हवा के कारण धूप में ठिठुरन बनी रही। फतेहपुर मौसम केंद्र पर अधिकतम 18.2 न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ओस  बनने लगी बर्फ से  किसान चिंतित हैं : सर्दीका असर बढ़ने और कई जगह फसलों पर बर्फ जमने से किसानों की चिंताएं बढ़ गई है। 
मौसम विज्ञों का कहना है कि उत्तरी भारत में इन दिनों पड़ रही सर्दी और अगले तीन महीने के हालात पर उन्होंने कहा कि प्रदूषण ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। औसत तामपान बढ़ रहा है, विजिबिलिटी कम होती जा रही है और न्यूनतम तापमान लंबे समय बरकरार नहीं रहता। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से ऐसा बदलाव देखा जा रहा है, जो इस बार भी सर्दियों में उत्तर भारत के मामले में लागू हाेगा।

Wednesday, December 16, 2015

फतेहपुर की विरासत बचाने को कोलकाता के युवकों की पदयात्रा

 कोलकाता के तीन युवा फोटोग्राफरों ने शेखावाटी की पुरा संपदा को बचाने के लिए बुधवार को कस्बे की ऐतिहासिक नवाबी बावड़ी से पदयात्रा शुरू की। पदयात्रा करने वाले सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि वे अपने साथी कोलकाता निवासी आकाशदास और अमनसिल के साथ अजमेर तक पदयात्रा करेंगे। एसडीएम पुष्करराज शर्मा और तहसीलदार एमसी लूणियां ने तीनों पदयात्रियों को नवाबी बावड़ी से रवाना किया।
सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि उनकी यात्रा 27 दिसंबर को अजमेर मे समाप्त होगी। इस दौरान वे नवलगढ़, मंडावा व 
रामगढ़ शेखावाटी सहित अनेक स्थानों पर जाएंगे। अग्रवाल ने बताया कि उनका उद्देश्य शेखावाटी की ऐतिहासिक विरासत 
को बचाना है। वे यहां की पुरासंपदाओं पर डोक्यूमेंट्री बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वे शेखावाटी की अनमोल विरासत को राष्ट्रीय 
और अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाना चाहते हैं। यहां की अनमोल विरासत को अभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नक्शे पर उचित
 स्थान नहीं मिला है।
सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि वे पिछले वर्ष भी यहां आए थे। एक साल में हालात पहले से बदतर नजर आए। विशालकाय 
हवेलियों की संख्या में कमी आई। अनेक ऐतिहासिक विरासतें, फ्रेस्को पेंटिंग्स नष्ट हो गए। इसका प्रमुख कारण स्थानीय लोगों 
की अपनी विरासत के प्रति उपेक्षा और सरकारी उदासीनता है। सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि वे कोलकाता में वेदांतम नाम 
से मास कम्युनिकेशन चलाते हैं और डिजिटल नेचर के नाम से फिल्म प्रोडक्शन कंपनी चलाते हैं। साथ ही सामाजिक मुद्दों से 
जुड़े पहलुओं पर डॉक्यूमेंट्री बनाते हैं। उन्होंने बताया कि वे देश की बाल श्रमिक समस्या, गांवों की स्कूलों में मदद करने, नन्हे 
बच्चों में शिक्षा का उजियारा फैलाने के लिए कोलकाता से मुंबई तक साइकिल यात्रा भी कर चुके हैं और इस यात्रा के दौरान 
इकट्ठा धनराशि से उन्होंने स्कूलों की मदद की थी।सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपनी पदयात्रा की शुरुआत कस्बे की ऐतिहासिक बावड़ी से ही क्यों शुरू की। इस पर उन्होंने बताया कि वे मंगलवार शाम को मंडावा से यहां आए और रात्रि विश्राम के लिए रुके तो जनचर्चा से यह बात उनके सामने आई कि यहां के लोग बिना किसी सरकारी सहायता या पहल के 400 वर्ष पुरानी


बावड़ी को सुधारने में लगे हैं और आम आदमी श्रमदान कर रहा है। यह उन्हें सुखद लगा और अपनी विरासत बचाने के लिए आम आदमी का सकारात्मक कदम भी। इसलिए उन्होंने सोच लिया कि वे अपनी पदयात्रा की शुरुआत इसी बावड़ी से करेंगे।
उन्होंने करीब दो घंटे तक बावड़ी में फिल्मांकन किया तथा खतरा मोल लेते हुए बावड़ी के तीसरे अंडरग्राउंड तल पर जाकर अवलोकन किया। अपनी डॉक्यूमेंट्री का फिल्मांकन भी किया। बावड़ी पर श्रमदान कर रहे लोगों ने भी युवाओं के साहस की सराहना की। वे रेंगकर एक छेद से तीसरे अंडरग्राउंड तल पर गए जो बेहद सीलनभरा, अंधेरायुक्त तथा कॉकरोच, चमगादड़ों से भरा था।


Tuesday, December 15, 2015

बीएसएनएल का उपभोक्ताओं को तोहफा

बीएसएनएल उपभोक्ता अपने लैंडलाइन फोन पर आने वाली कॉल्स को अपने मोबाइल पर भी सुन सकेंगे। इसके लिए निगम जल्दी ही नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क लॉन्च करेगा। नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क के जरिए मोबाइल फोन को लैंडलाइन फोन से जोड़ा जा सकेगा। निगम जल्दी ही इस नेटवर्क की लॉंचिंग की तैयारी में है। उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल पर भी एक एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद बीएसएनएल उपभोक्ता चाहे कहीं भी हो, इस नेटवर्क के जरिए अपने लैंडलाइन फोन पर आने वाली कॉल्स को अपने मोबाइल फोन पर सुन सकेगा। इस नेटवर्क की लॉंचिंग के बाद उपभोक्ताओं को लैंडलाइन से नाइट कॉलिंग फ्री जैसी सेवाओं का और बेहतर लाभ मिल सकेगा। 

Saturday, December 5, 2015

फतेहपुर पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री

कस्बेके हेरिटेज विकास के लिए डॉक्युमेंट्री फिल्म बनाई जाएगी। इससे आम आदमी को यहां की पुरासंपदा के महत्व का पता लगेगा तथा भावी पीढ़ी को यहां के गौरवमयी अतीत की जानकारी होगी। यह कहना है यहां के युवा फिल्म प्रोड्यूसर राधेश्याम पीपलवा का। पीपलवा ने बुधवार को कस्बे की ऐेतिहासिक नवाबी बावड़ी पर आमजन द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान का निरीक्षण किया तथा अपने साथियों संजय जोशी, प्रतीक आदि के साथ श्रमदान किया। उन्होंने श्रमदान करने वाले मारुति स्कूल के विद्यार्थियों एवं युवाओं को संदेश दिया कि वे अपने पुरामहत्व की संपदाओं को बचाने के लिए आगे आएं। एसडीएम पुष्करराज शर्मा से भी हेरिटेज संरक्षण पर चर्चा की तथा इन्हें बचाने में लिए किए जा रहे राजकीय प्रयासों की जानकारी ली। 

विशेष बातचीत में पीपलवा ने कहा कि शेखावाटी में विशालकाय हवेलियों में समाहित अद्‌भुत भित्तिचित्रों के अलावा लोकसंगीत और लोक नृत्य का असाधारण खजाना है, परंतु इसे समुचित स्थान नहीं मिल सका। शेखावाटी और राजस्थानी के अनेक गानों को नामचीन और बड़े हिंदी फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों में स्थान दिया और वे हिट भी हुए, लेकिन आम लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि स्थानीय लोगों में अपनी पुराऐतिहासिक संपदा और लोक संगीत, लोक नृत्य आदि के अनमोल खजाने के प्रति रुचि नहीं है। इस कारण यह संपदा लुप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि वे अपनी डॉक्युमेंट्री फिल्म में फतेहपुर के अलावा लक्ष्मणगढ़, रामगढ़, मंडावा, नवलगढ़ सहित शेखावाटी क्षेत्र के प्रमुख हवेलियों, छतरियों, जोहड़े, बावड़ी, कुएं आदि पर फिल्मांकन करेंगे। इस संबंध में सीएमओ सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों से उनकी वार्ता हो चुकी है। 

Thursday, December 3, 2015

रोडवेज की टिकट अब मोबाइल एप से

राजस्थानरोडवेज की बसों की बुकिंग अब मोबाइल एप से कराई जा सकती है। इसके लिए अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से रोडवेज एप डाउनलोड करनी होगी और बस सर्च करके सीट का चयन करना होगा। टिकट की राशि का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से किया जा सकेगा। रोडवेज का नया एप सोमवार से शुरू हो गया। पहले भी इस तरह का एप बनाया गया था, लेकिन उसमें तकनीकी खामियाें के कारण वह चालू ही नहीं हो पाया था। अब उन खामियों को दुरुस्त कर नये सिरे से एप चालू किया गया है। 

सबसेपहले वेबसाइट पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देनी होगी। जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करेंगे वैसे ही आपकी ई-मेल आईडी पर ओटीपी कोड आएगा। ओटीपी कोड के बाद आपसे डिटेल्स मांगी जाएगी और ई-आधार की कॉपी अपलोड करनी होगी। ई-आधार कार्ड की कॉपी अपलोड करने के बाद आपको अपना पिनकोड सहित पता डालना होगा। पूरी प्रक्रिया के बाद रजिस्टर्ड पोस्ट से आप तक पहुंचेगा। 


Wednesday, December 2, 2015

बावड़ी बचाने को श्रमदान करने वालों का हुजूम

ऐतिहासिकनवाबी बावड़ी बचाओ अभियान में को भी श्रमदान करने वालों में दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोतरी हो रही है । युवाओं में उत्साह अधिक नजर आ रहा है । सभी अपनी भागीदारी निभाकर इस विरासत को कचरा मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं । अमेरिकन इंस्टीट्यूट के विद्यार्थिर्यों ने कल करीब तीन-चार घंटे श्रमदान किया। अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं व बुद्धिजीवियों का भी इस सन्दर्भ में सकारात्मक नजरिया है । कल भी बावड़ी में लगे मजदूरों के साथ अन्य युवाओं ने भी श्रमदान किया। इस दौरान प्रशासन के आला अधिकारियों ने अवलोकन कर बावड़ी बचाओ टीम के सदस्यों से चर्चा की।  

Monday, November 30, 2015

5 के नीचे पारा , ठण्ड और बढ़ने के आसार

जिलेमें पारे की गिरावट के साथ सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। फतेहपुर में 3.2 डिग्री पारे के साथ शुक्रवार को सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया। फतेहपुर में गुरुवार की तुलना शुक्रवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 3.2 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार मावठ होने पर सर्दी का असर अब लगातार बढ़ेगा। शेखावाटी में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही पारे में तेजी से गिरावट का दौर शुरू हुआ जो लगातार जारी है। हालांकि दिन के तापमान में उतार चढ़ाव बना हुआ है। फतेहपुर मौसम केंद्र पर शुक्रवार को अधिकतम 29.2 न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री तथा चूरू मौसम केंद्र पर अधिकतम 30.9 न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 
सर्दीका असर बढ़ने के साथ किसान फसल को लेकर भी फिक्रमंद होने लगे हैं। किसान रात के वक्त धुआं करने लगे हैं। वहीं छोटे फलदार पौधों को कपड़े आदि से ढंकने लगे हैं। पारा गिरने से सब्जी फूलों की खेती प्रभावित होने लगी है। सर्दी तेज होने के साथ ही सर्दी-जुकाम के रोगियोंे की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। 


Friday, November 27, 2015

अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र का शिविर

अहिंसाप्रशिक्षण केंद्र डीएचपी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में भारत एक दर्शन पर आयोजित सेमिनार में दुबई प्रवासी भामाशाह दाउद हनीफ पिनारा ने कहा कि भारत के दर्शन में मानव का कल्याण छिपा है। मुख्य अतिथि रणजीत सिंह कड़वासरा ने कहा कि भारत में विभिन्न धर्मों के लोग एक साथ रह कर भाईचारे का संदेश देते हैं। बेटी बचाओ अभियान के संयोजक करणसिंह जाखड़ ने अध्यक्षता करते हुए अच्छे संस्कार लेने की बात कही। डॉ. नजीर फतेहपुरी, शफीक फतेहपुरी ने भी विचार व्यक्त किए। डीएचपी फाउंडेशन ने पार्षद विनोद कटारिया, गणेश चमड़िया शौकत अली को सम्मानित किया। 

Wednesday, November 25, 2015

रेलवे आरक्षण सुविधा हुई बहाल

फतेहपुर| रेलवेस्टेशन पर आरक्षण खिड़की फिर खुल गई है। रेलवे प्रशासन द्वारा चूरू-सीकर रेल मार्ग आमान परिवर्तन कारण इस माह की 15 तारीख से रेलवे स्टेशन बंद कर दिया गया और आरक्षण खिड़की भी बंद कर दी गई थी। नगर के बुद्धिजीवियों ने डीआरएम रेल्वे जयपुर से मिलकर आरक्षण की सुविधा फिर चालू करवाई। सीकर-चूरू रेल मार्ग पर सिर्फ फतेहपुर में ही आरक्षण की सुविधा बहाल हुई है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक आरक्षण सुविधा उपलब्ध रहेगी । 

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण

एसपीअखिलेश कुमार ने सदर थाने का निरीक्षण किया और सीएलजी सदस्यों की मीटिंग ली। बैठक में उन्होंने कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच पारदर्शिता होनी चाहिए। सदस्यों ने सदर थाने रोलसाबसर चौकी में कांस्टेबल अधिकारियों के खाली पदों को भरने की मांग की। एसपी ने सदर थाने पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस विभाग  अधिकारी मौजूद रहे।  

Tuesday, November 24, 2015

बावड़ी सफाई के दौरान अतिक्रमण हटाया

कस्बेकी ऐतिहासिक नवाबी बावड़ी में किए जा रहे सफाई अभियान के दौरान बावड़ी की बांयी तरफ की चारदीवारी के पास से अतिक्रमण हटाया गया। जानकारी के अनुसार सफाई के दौरान बावड़ी के पास ही किए गए निजी निमार्ण कार्य की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। यह दीवार बावड़ी के ऊपर बनी हुई थी, इस पर एसडीएम पुष्कर राज शर्मा एवं तहसीलदार मूलचंद लूणिया ने सफाई कार्य रुकवा कर दीवार तोड़ने के निर्देश दिए ।मंगलवार को मजदूरों द्वारा इंजीनियर की देखरेख में दीवार तोड़ी गई।  एसडीएम ने श्रमदान करनेवाले कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए निर्देश दिए कि आगे सफाई अभियान दीवार को पूरी तरह से तोड़ने के बाद ही शुरू किए जाए तथा इस तरह से कोई कार्य नहीं करे जिससे श्रमदान करनेवालों को चोट की संभावना हो ।मंगलवार को बावड़ी के मुख्य बुलंद दरवाजे पर उग आए पेड़ों की कटाई की गई। 

Sunday, November 22, 2015

जैन समाज का पूजन कार्यक्रम

फतेहपुरजैन समाज द्वारा आयोजित श्री लक्ष्मीनाथ मोटेंसरी में चल रहे आठ दिवसीय सिद्धचक्र विधान मण्डल पूजन में रविवार को भैया युवराज मुंबई के प्रवचन हुए। मुख्य वक्ता भैया युवराज ने ' बहना से कुछ कहना ' के तहत बेटियों से सीधी वार्ता करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में पारदर्शिता लाए और ऐसा कुछ कार्य नहीं करे जिससे उन्हें और उनके परिजनों को आजीवन पछताना पड़े। उन्होंने कहा कि जो समय बीत चुका है वो अतीत बन चुका है,उसकी चिंता ना करें और भविष्य की चिंता करें बहनों से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप अपने माता पिता से झूठ बोलते है तो यह खुद से छल कर रहें है,अपने आप को धोखा दे रहें है। उन्होंने कहा कि जब सास, मां बन जाएंगी और बहू बेटी बन जाएगी, तो परिवार में किसी भी तरह की समस्या पैदा नहीं होगी। एक मिनट में जिंदगी नहीं बदल सकती, लेकिन एक मिनट में लिया गया निर्णय पूरी जिंदगी को बदल सकता है। 

पिंजरापोल में नानी बाई रो मायरो

गोशालापिंजरापोल में शनिवार को तीन दिवसीय नानी बाई को मायरो का वाचन संपन्न हुआ। कथावाचक पं. लक्ष्मीनाथ दाधीच ने कथा सुनाई। गोपाष्टमी के अवसर पर  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मायरा श्रवण का लाभ उठाया तथा दान पुण्य कर गो सेवा की । 

Saturday, November 21, 2015

ट्रेन बंद होने से सीकर यात्रियों की परेशानी बढ़ी

सीकरचूरू ट्रैक पर रेल सेवा बंद होने के बाद सीकर अपडाउन करने वाले यात्रियों की समस्या बढ़ गई है। मार्ग पर फतेहपुर से सीकर प्रतिदिन करीब 3000 से ज्यादा यात्रियों का आना जाना है और बसों की संख्या कम है। ऐसे में लोगों को घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ता है। हालांकि समस्या को देखते हुए रोडवेज आगार सीकर चूरू के द्वारा मार्ग पर 15 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद परेशानी कम नहीं हो रही। हालात यह हैं कि बसों में यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ता है। मार्गपर सीकर आगार प्रबंधन के द्वारा बसों की संख्या बढ़ाने की तैयार की जा रही है। इसके लिए क्षेत्रीय संभाग अधिकारी एवं आगार प्रबंध हरफूल सिंह ओला ने मुख्यालय से अतिरिक्त बसों की मांग की है। ओला ने बताया कि नई गाड़ी मिलते ही मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 

Friday, November 20, 2015

रिसर्जेंट राजस्थान में शेखावाटी चमका

रिसर्जेंटराजस्थान में शेखावाटी को कई सौगातें मिली। रामगढ़ शेखावाटी में 800 करोड़ रुपए का निवेश होगा। उद्योगपति श्रुति पोद्दार ने इसका प्रस्ताव दिया है। पर्यटन विभाग ने इसे मंजूरी दे दी है। सात साल तक चलने वाले रिसोर्ट के प्रोजेक्ट से शेखावाटी की तस्वीर पूरी तरह बदली जाएगी। मुंबई के डिज्नी वर्ल्ड की तर्ज पर यहां वैदिक वर्ल्ड बनाने की योजना भी बनाई गई है। इसके लिए यहां के मंदिरों को जोड़ा जाएगा। फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए फिल्मीस्तान भी तैयार होगा। 

उद्योगपति श्रुति पोद्दार ने बताया कि हेल्थ केयर को लेकर वेलनेस पार्क भी बनाएंगे। यहां के फॉरेस्ट एरिया को भी डवलप किया जाएगा। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पूरे क्षेत्र को हेरिटेज सिटी का लुक दिया जाएगा। जगह-जगह पर हेरिटेज लाइटें, बैठने के लिए बेंच और पार्क होंगे। रिसोर्ट को तैयार करने के लिए विभिन्न देशों में बसे उद्योगपतियों को जोड़ा गया है। हालांकि इन उद्योगपतियों के नाम सामने नहीं लाए गए हैं। इससे पांच हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इसके अलावा ओपन एयर म्यूजियम, कृष्णा सर्किट और एयर टैक्सी सर्विस भी योजना में है। खाटू मंदिर को पहले ही कृष्णा सर्किट योजना में शामिल किया जा चुका है। 

रामगढ़ शेखावाटी में रिसोर्ट बनेगा। इस पर करीब 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए एमओयू हो चुका है। नीमकाथाना क्षेत्रमें सिरेमिक और ग्लास उद्योग के लिए निवेश की संभावना बनी है। एमएसएमई सेमिनार में सीकर जिले से उद्योग संघ अध्यक्ष दौलतराम गोयल शामिल हुए। उन्होंने उद्योगपतियों को नीमकाथाना में माइनिंग, सिरेमिक ग्लास उद्योग के लिए कच्चे माल संभावनाओं के बारे में बताया। शुक्रवार को एमएसएमई की सेमीनार में शामिल होने जयपुर पहुंचे तीन देशों के उद्योगपतियों का नीमकाथाना दौरा सेमीनार के कारण निरस्त कर दिया गया। दिल्ली-मुम्बई फ्रेट कॉरीडोर के आस-पास निवेश सुविधाओं की संभावनाओं को तलाशने के लिए इसी महीने उद्योगपति सकते हैं। 


Saturday, November 14, 2015

सड़क बनी पानी का तालाब

मंडावारोड पर गोशाला पिंजरापोल के आगे मुख्य सड़क पर पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है फतेहपुर से मंडावा जाने वाली सड़क पर गोशाला से राजस्थान स्कूल, कसेरा बीड़ तक एक किमी एरिया में पानी भरा रहता है। यहां घरों से पानी सीधा सड़क पर आता है और नालियां नहीं होने के कारण पानी सड़क और आम रास्ते में ही जमा रहता है। साथ में कस्बे के गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले भी अक्सर टूटते रहते है, जिसके कारण भी पानी सड़क पर जमा हो जाता है आसपास के लोगों ने कई बार नगरपालिका में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आम रास्ते पर पानी जमा होने से राजस्थान स्कूल के विद्यार्थियों, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पिजरापोल गोशाला सहित ताजसर, मंडावा जाने वाले लोगों को भी दिक्कत हो रही है 

ट्रेनें हुई बंद , ब्रॉड गेज का काम प्रारंभ

ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट की वजह से 14 नवंबर को आधी रात से सीकर-चूरू रेलवे ट्रैक बंद हो जाएगा। इसी के साथ इस ट्रैक पर चलने वाली 22 ट्रेनों का संचालन भी बंद हो जाएगा। रेलवे का कहना है कि इसी महीने आमान परिवर्तन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।अधिकारियों के मुताबिक 90 किमी के इस ट्रैक का काम अलग-अलग फेज में किया जाएगा। लेकिन इस बार अर्थ वर्क, रेल लाइन, बिल्डिंग निर्माण, बिजली सहित विभिन्न कार्य एक साथ होंगे। प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के मकसद से रेलवे ने सभी कामों के टेंडर भी एक साथ किए हैं। इससे पहले ट्रैक पर 10 बड़े अंडर पास बनाए जा चुके हैं। अभी 54 फाटक पर अंडरपास बनने हैं।  

Thursday, November 12, 2015

धूम धाम से मनाई दिवाली

नगरवासियों ने दीपावली का पर्व बहुत धूम धाम और उत्साह के साथ मनाया । शाम ६ बजे लक्ष्मी पूजन के बाद से  देर रात तक बधाइयों और आतिशबाजी का दौर चलता रहा । बच्चों ने बड़ों और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और एक दुसरे का मुंह मीठा किया । आसमान रंग बिरंगी आतिशबाजी से अटा नजर आया । बाजारों में अच्छी रौनक रही और व्यापारियों के चेहरे भी अच्छे कारोबार की वजह से गुलजार नजर आये । कपडे , गहने , पटाखे और मिठाइयों की दूकान पर विशेष भीड़ देखने को मिली । 

Wednesday, November 11, 2015

सर्दी की हुई दस्तक

दीवाली जाने के साथ साथ अंचल में ठण्ड का एहसास होने लगा है और सुबह शाम मीठी मीठी सर्दी पड़ने लगी है । न्यूनतम तापमान जहां १२ डिग्री के पास पहुँच गया है वहीं अल सुबह कोहरा भी वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा रहा है । मौसम विज्ञों के अनुसार धीरे धीरे सर्दी में बढ़ोतरी के आसार हैं । 

Tuesday, November 10, 2015

रंग लाने लगी बावड़ी सफाई की मुहिम

जिलापरिषद सीईओ कैलाशनारायण मीणा ने सोमवार को नवाबी बावडी का निरीक्षण कर सफाई कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम पुष्करराज शर्मा को प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर सरकार के पास भिजवाने के लिए कहा तथा  बावडी के इतिहास के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने सोमवार को भी बावड़ी में सफाई की। शेखावाटी पब्लिक स्कूल बेसवा के विघार्थियों ने भी श्रमदान किया। बावड़ी के बाहर प्रशासन ने कचरा नहीं फेंकने का बोर्ड लगाया। 

Saturday, November 7, 2015

गौशाला में नानी बाई रो मायरो

स्थानीय पिंजरापोल गौशाला में 19 नवम्बर से 3 दिवसीय नानी बाई रो मायरो का आयोजन किया जा रहा है । प्राप्त जानकारी  कोलकाता निवासी पंडित लक्ष्मीकांत दाधीच मारवाड़ी भाषा में संगीतमयी मायरा का वाचन करेंगे जिसमें स्थानीय तथा आस पास के गावों के श्रद्धालु मायरा श्रवण का लाभ उठाएंगे । उक्त आयोजन पिंजरापोल के मंडावा रोड स्थित प्रांगण में किया जाएगा । गौशाला समिति के अधिकारी उक्त आयोजन हेतु युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं । 

Monday, November 2, 2015

बावड़ी के दिन फिरे , दिखने लगा मुख्य द्वार

ऐतिहासिक नवाबी बावड़ी की सोयी किस्मत आखिरकार जाग ही गयी , एस डी एम  द्वारा शुरू की गयी पहल में युवाओं ने भी अत्यंत उत्साह दिखाया और नवाबी बावड़ी की सफाई की। करीब सौ युवाओं की टीम बावड़ी की सफाई में जुटी है । युवाओं ने बावड़ी के पहली मंजिल से कचरा हटाया तथा पेड़ काट कर बाहर डाले। इससे बावड़ी की तस्वीर बदल गई। इतिहासविदों के अनुसार बावड़ी भूमिगत पांच मंजिल की है। इसमें करीब 400 सीढ़ियां बताई जाती हैं। जीर्णोद्धार की पहल की जद्दोजहद के नतीजन बावड़ी का दरवाजा नजर आने लगा है जो की लुप्त हो चुका था । कार्य अभी भी युद्ध स्तर पर जारी है और उम्मीद है जल्द ही पुरा महत्त्व की बावड़ी को उचित स्वरुप एवं सम्मान प्राप्त होगा । 

योग शिविर संपन्न

जाटछात्रावास में रविवार को  तीन दिवसीय योग शिविर संपन्न  हुआ। आयोजक तेजा सेना के तहसील अध्यक्ष ने बताया कि चौ. चरणसिंह जाट छात्रावास में शुक्रवार से तीन दिवसीय योग शिविर में संतोष चौधरी ने योग प्रशिक्षण दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को तनाव से मुक्ति, याददाश्त बढ़ाने जैसे योग सिखाए और प्राणायाम का अभ्यास कराया। 

निमावत स्कूल में मनाया फाउंडर्स डे

निमावतपब्लिक स्कूल में शनिवार रात्रि में फाउंडर्स डे मनाया गया। मुख्य अतिथि जस्टिस जीके व्यास ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि विषम परिस्थिति में संघर्षशील बनकर जीवनपथ पर आगे बढ़ें। समारोह की अध्यक्षता संस्था चेयरमैन महेश निमावत ने की। मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के जस्टिस जीके व्यास एवं सेवानिवृत्त जनरल बख्शी थे। जनरल बख्शी ने कहा कि यदि जीवन में आगे बढ़ना है और सफलता प्राप्त करनी है तो मन से भय और संकोच निकाल दें। निदेशक कर्नल डॉ. पीसी शर्मा ने स्कूल की गतिविधियाें और प्रिंसिपल एमके पंडा ने प्रतिवेदन पेश किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

जे एस बी स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया

एसबीपब्लिक स्कूल का वार्षिकेात्सव मनाया गया। विधायक गोविंद डोटासरा ने कहा कि देश और समाज तभी आगे बढ़ सकता है, जब नागरिक अधिकारों साथ ही कर्तव्यों के प्रति भी सावचेत हों। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शेखावाटी ने बड़ी तरक्की की है और एजुकेशन हब के रूप में उभरा है। अध्यक्षता विधायक प्रेमसिंह बाजौर ने की। मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी तथा संस्था चेयरमैन झाबरसिंह बिजारणियां, विधायक नंदकिशोर महरिया, विधायक गोविंदसिंह डोटासरा,पूर्व विधायक बीएल भिंडा, पूर्व विधायक रिड़मलसिंह, पूर्व प्रधान चूरू रणजीत सातड़ा आदि थे। निदेशक डॉ. दयालसिंह बिजारणियां ने आभार जताया। स्कूल की पुस्तिका उजाले की ओर का विमोचन किया गया। प्रिंसिपल अजयकुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। संचालन ब्रह्मदत शर्मा और वाइस प्रिंसिपल संगीता ने किया। 

Friday, October 30, 2015

परिवहन मंत्री ने की सड़कों की घोषणाएं

सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं परिवहन मंत्री यूनुस खान ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण में दी गई स्वीकृतियों के कारण अब प्रदेश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच प्रत्येक गांव को पक्की सड़क से जोड़कर गांवों को शहर के समान विकास की राह पर अग्रसर करना है।
वे शनिवार को ग्रामीण गौरव पथ भींचरी का लोकार्पण, भींचरी से बालाजी मंदिर तक सड़क का शिलान्यास, भींचरी से चूड़ी-अजीतगढ़ सीमा तक सड़क का शिलान्यास करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य अब समावेशी विकास के साथ प्रगति के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है और विकास नजर आने लगा है। उन्होंने भींचरी में छात्राओं को साइकिल वितरित की तथा कहा कि उदनसर बस स्टैंड से भींचरी क्षेत्र में सड़कें स्वीकृत कर दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि जैसलमेर से फलौदी, नागौर, मीठड़ी, लक्ष्मणगढ़, मुकंदगढ़, झुंझुनूं से हरियाणा सीमा तक सीधा रास्ता दिल्ली से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सीकर जिले में सड़क विकास कार्य, भींचरी गांव में स्कूल तक, मस्जिद तक सड़क बना दी जाएगी। उन्होंने आलमास, भगासरा की सड़कें बनाने की घोषणा की। उन्होंने बेसवा गांव में 47 करोड़ 20 लाख की मिसिंग लिंक योजनांतर्गत स्वीकृत सड़क बेसवा से चूड़ी-अजीतगढ़ बोर्डर का शिलान्यास किया। बेसवा गांव में यातायात मंत्री का स्वागत किया गया तथा बेसवा गांव की सरपंच जरीना खान ने तलवार भी भेंट की। उन्होंने बताया कि बेसवा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए बजट स्वीकृत करा दिया जाएगा गांव में गौरवपथ की सड़क बना दी जाएगी।  

Thursday, October 29, 2015

रामदेव बाबा से गो सेवा पर मशवरा

योगगुरु स्वामी रामदेव जी से जयपुर में राजस्थान गो सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेश गिरि ने की मुलाकात प्रदेश सहित पूरे देश में सरकार के द्वारा गो संवर्धन संरक्षण का बड़ा कार्य हो इस पर चर्चा की इस मौके पर स्वामी रामदेव ने कहा कि पुरे देश में वर्तमान में गाय का माहौल बना हुआ है उन्होंने कहा कि गो हत्या पर प्रतिबंध लगे इसके लिए पूरा प्रयास करेगे और गाय से किसानों को लाभ हो, युवाओं को रोजगार मिले इस पर भी कार्य करेंगे। स्वामी जी से आग्रह किया की आप के द्वारा एक योग शिविर गोलोक तीर्थ नंदगांव सिरोही में लगाया जाए। महंत दिनेश गिरि सुबह चित्रकूट जयपुर में हो रहे योग शिविर में भी शामिल हुए। 

Tuesday, October 27, 2015

नवाबी बावड़ी में कचरा न डालने के लिए किया पाबन्द

एसडीएमपुष्कर राज शर्मा ने सोमवार को कस्बे की ऐतिहासिक नवाबी बावड़ी का निरीक्षण किया और आस पास के लोगों को दिए कि वे ऐतिहासिक बावडी को कचराघर बनाए तथा इसमें कचरा नहीं डालें। उन्होंने आसपास के भवन स्वामियों को कहा कि बावड़ी में निकाले गए गंदे पानी के नालों को तुरंत बंद करवाएं। 

ईओ नपा को भी आदेशित किया कि वे आदेश की तुरंत पालना करवाए। एसडीएम ने कस्बे की विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक बावडी को कचरा घर बनाए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की ।उनके साथ तहसीलदार एमसी लूणिया और नपाकर्मी भी थे। उल्लेखनीय है कि कस्बे की नवाबी बावड़ी का निर्माण चार सौ पूर्व करवाया गया था और इसे अपने समय की विश्व के 17 आश्चयों में शामिल किया गया। प्रशासनिक उपेक्षा, लोगों की लापरवाही से यह ऐतिहासिक बावड़ी अपना स्वर्णिम युग भूलकर कचरापात्र में तब्दील हो चुकी है। 

Monday, October 26, 2015

ढांढ़ण में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता

गांवढांढ़ण में रविवार रात्रि से शुरू हुई राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के उद‌्घाटन समारोह में विधायक गोविंद डोटासरा ने कहा कि हम विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति है, लेकिन हर खेल में पदक तालिका में हमारा नंबर नीचे से शुरू होता है
यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी भी केन्द्र और राज्य सरकार ने कोई ठोस खेल पॉलिसी नहीं बनाई ढांढंण वेलफेयर ट्रस्ट पर राजस्थान टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित 60वीं भंवरु खां मेमोरियल प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के उद‌्घाटन समारोह की अध्यक्षता भारतीय टेबल टेनिस संघ के सचिव धनराज चौधरी ने की,मुख्य अतिथि विधायक गोविंद डोटासरा और हाकम खां,दीपक पीपलवा,स्टेट कोच रणजीत मलिक,मुख्य निर्णायक अनिल दुबे, नपा अध्यक्ष मुजमिल भाटी आदि विशिष्ट अतिथि थे धनराज चौधरी ने कहा कि आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पीपलवा, सचिव अयूब खान ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पढ़ा इस अवसर जिला उपाध्यक्ष हरी सिंह राठौड़ ,आयोजन समिति अध्यक्ष मास्टर मुराद अली,रफीक खां,एडवोकेट आरिफ खोकर,मुश्ताक नजमी,पूर्व प्रधान भगवानसिंह नेहरा सहित अनेक लोग उपस्थित थे प्रतियोगिता में जूनियर,यूथ एवं सीनियर वर्ग में 14 जिलें से 250 खिलाड़ी भाग ले रहें है। 

Friday, October 23, 2015

दशहरे का जुलूस निकाला

सुबहमां अंबे को नवमी की धोक लगाई गई। कन्याओं को भोजन कराया गया। बावड़ी गेट, न्यू मंडावा बस स्टैंड, सोहनलाल बगीची, देवड़ा चौक, भातरा बगीची, भार्गव चौक, गुर्जर मोहल्ला, सार्वजनिक शिवालय मंडावा रोड, दौलताबाद आदि स्थानों पर चल रहे सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सवों में स्थापित मां अंबे की प्रतिमाओं का सामूहिक जुलूस निकाला जो प्रमुख रास्तों से होता हुआ बुुधगिरिजी मढ़ी रोड स्थित गोघाट तक पहुंचा, जहां दुर्गा मैया की सामूहिक आरती कर मूर्तियों का विसर्जन किया गया। जुलूस में देवताओं की जीवंत झांकियां सजाई गई। ग्राम बारी, नबीपुरा, बिराणियां आदि स्थानों पर चल रही महोत्सव की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। 

Thursday, October 22, 2015

शरद पूर्णिमा पर पर्यटकों से गुलजार शेखावाटी

शरद पूर्णिमा उत्सव पर मंदिरों में दो दिन धार्मिक कार्यक्रम होंगे। श्रीसालासर बालाजी, संकट मोचन बालाजी मंदिर में सोमवार शाम पांच बजे मेला लगेगा। शाम सवा सात बजे महाआरती होगी। इसके बाद जागरण होगा। चित्तौड़गढ़ के विजयपुर कस्बे में शरद महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। इसके अलावा कई जगह इस रात कालबेलिया नृत्य का विशेष आयोजन किया जाएगा।

ऐसी मान्यता है कि इस रात चांद की रोशनी में दूध की शक्ति बढ़ जाती है, इसलिए इस रात लोग दूध से बनी चीजें अपने घरों की छतों पर बैठकर खाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि इस रात को चांद से अमृत वर्षा होती है और चांदनी खीर औषधियुक्त हो जाती है, जो अस्थमा रोग खत्म करने में सहायक मानी जाती है।

शरद पूर्णिमा पर राजस्थान की छटा देखते ही बनती है। यहां के महलों और ऐतिहासिक विरासत चांदनी रोशनी में बिना बिजली के चमकती सी नजर आती हैं। इससे ही प्रेरित होकर राज्य सरकार ने नाइट टूरिज्म की शुरुआत की है। शरद पूर्णिमा पर राज्य में कई जगह मेले और महोत्सव का आयोजन भी किया जाता है।

Tuesday, October 20, 2015

चिंकारा पार्क की प्रक्रिया प्रारम्भ

निकटवर्ती रामगढ़  शेखावाटी में चिंकारा पार्क बनाने को स्वीकृति मिल गयी है एवं फंड भी पास हो गया है । इसके लिए विभाग के द्वारा दो करोड़ की लागत का माइक्रो प्लान बनाया गया है। डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा के अनुसार प्रथम चरण में बीहड़ में चिंकारा हिरण को संरक्षित करने के इंतजाम किए जाएंगे। दूसरे चरण में बीहड़ को पार्क के रुप में डवलप करने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली तो पार्क के डवलप का फरवरी-मार्च तक शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। 
चिंकाराके संरक्षण के लिए 300 हैक्टेयर क्षेत्र को कवर कराया जाएगा। हिरण के खाने के लिए विभिन्न तरह के घास की बुआई कराई जाएगी। सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात होंगे। पार्कको टूरिज्म पाइंट बनाने के लिए वन विभाग यहां व्यू पाइंट बनाएगा। वहीं इको ट्रेल, कैंटिन, रेस्ट रूम, सिटिंग आदि की सुविधा पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। कस्बेकी प्राचीन हवेलियाें को विभाग के द्वारा पर्यटन विभाग से टूरिज्म पाइंट घोषित किया जा चुका है। वन्य जीव गणना रिपोर्ट के अनुसार बीहड़ में 900 से ज्यादा चिंकारा हैं। बीहड़को पार्क के रुप में डवलप करने के लिए घास के साथ ही कई तरह के सजावटी छायादार प्रजातियों के पौधे भी लगाए जाएंगे। छायादार में अरडू, खेजड़ी, जाल स्थानीय जलवायु में पनपने वाले पौधे लगाए जाएंगे। सजावटी में कई तरह के पौधे लगाने की योजना है। 

Sunday, October 18, 2015

अमेरिका में छाया राजस्थानी लोक संगीत

अमेरिकामें इन दिनों सीकर जिले के धोद ग्रुप की धूम है। अमेरिका-कनाडा के 50 शहरों में इसके कलाकार लोक संगीत-नृत्य की छटा बिखेर रहे हैं। वर्ल्ड म्यूजिक संस्था ने दुनियाभर के 8 हजार ऐसे ग्रुप में से धोद को चुना है। इसके संगीत और कला को अमेरिका के तीन लाख लोग समझेंगे और देखेंगे। अगस्त में स्टॉकहोम में शो किया था। ग्रुप का कनाडा-अमेरिका दौरा 25 सितंबर को शुरू हुआ। यह 28 नवंबर तक लगातार चलेगा। यह ग्रुप इससे पहले 85 देशों में प्रोग्राम कर चुका है और इसे भारत और राजस्थान के सांस्कृतिक राजदूत का दर्जा हासिल है। ग्रुप के डायरेक्टर रहीश भारती बताते हैं, हमारे ग्रुप में 20 कलाकार हैं। ये राजस्थानी कला से जुड़े मांड, घूमर, गायन तबला वादन करते हैं। 

Thursday, October 15, 2015

बालाजी के भक्तों का तांता

एनएच52 और एनएच 65 पर सालासर जाने वाले भक्तों का रैला उमड़ रहा है। दोनों हाईवे पर पदयात्रियों के जयकारे गूंज रहे हंै। श्री दो जांटी बालाजी मंदिर सहित एक दर्जन से भी अधिक स्थानों पर पदयात्रियों के लिए सेवा कैम्प स्थापित कर रखे हैं। दो जांटी बालाजी में मेले जैसा माहौल है। शनिवार को चिकित्सामंत्री राजेन्द्र राठौड़ सहित सैकड़ों लोगों ने श्री दो जांटी बालाजी के दर्शन किए। श्री दो जांटी बालाजी प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। 

Tuesday, October 13, 2015

सेठसोहनलाल दूगड़ की जयंती मनाई


सेठसोहनलाल दूगड़ की जयंती मंगलवार को दूगड़ बालिका सीसै स्कूल में मनाई गई। इस अवसर पर सेठ दूगड़ से संबंधित फोटा प्रदर्शनी का उद्‌घाटन हीरालाल दूगड़ और पूर्व पार्षद माणकचंद सोनी ने किया। 

इस मौके परअनेक लोग मौजूद थे। सेठ सोहनलाल दूगड़ ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और स्वयं के लिए बना आवासीय मकान उन्होंने बालिका स्कूल के लिए दान कर दिया था। अपने जीवनकाल में हिंदू, मुस्लिम सभी शिक्षण संस्थाओं की उन्होंने मुक्त हस्त से सहायता की। स्वाधीनता आंदोलन में महात्मा गांधी को भी उन्होंने आर्थिक सहयोग किया था। गांधीजी की प्रेरणा से उन्होंने आजादी के समय कस्बे में हरिजनों के लिए पक्के मकान बनवाए। 

Monday, October 12, 2015

सांवली आरोग्य सदन में धानुका अध्यक्ष

कल्याणआरोग्य सदन सांवली के संचालक मंडल साधारण सभा की बैठक हुई। जिसमें फतेहपुर निवासी समाजसेवी राधेश्याम धानुका को कल्याण आरोग्य सदन सांवली का अध्यक्ष कांता प्रसाद मोर को मंत्री बनाया गया। माेर ने कहा यह सदन पीड़ित मानवता की सेवा का बहुत बड़ा केंद्र है। सेवा के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है की क्षय रोग के इलाज के लिए उक्त आरोग्य सदन क्षेत्र का सर्वाधिक लोकप्रिय चिकित्सालय है ।  

Sunday, October 11, 2015

गारिंडा की चेतना ने जीता एथलेटिक्स में गोल्ड

गोरूशिक्षण संस्थान गारिंडा की चेतना धायल ने अजमेर में आयोजित 27वीं वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 16 वर्ष छात्रा वर्ग में तश्तरी फेंक में गोल्ड मैडल जीता। प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की टीमें भाग ले रही हैं। गोरू शिक्षण संस्थान के रामप्रताप धायल ने बताया कि चेतना का चयन रांची में होने वाली राष्ट्रीय इंटरजोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है।  

Friday, October 9, 2015

108 एंबुलेंस का संचालन अटका

प्रदेशमें 108 एंबुलेंस सेवा देने वाली कंपनी जीवीके ईएमआरआई की ओर से पुरानी अनुबंध शर्तों पर सेवाएं देने से मना करने के बाद निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं की ओर से 108 एंबुलेंस का संचालन अब एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) की ओर से करने का निर्णय लिया गया है। विभाग की ओर से नौ अक्टूबर को जारी आदेशानुसार 22 अक्टूबर के बाद पूरे राज्य में एनएचएम 108 एंबुलेंस के संचालन की जिम्मेदारी संभालेगा। विभाग की ओर से 22 अक्टूबर से पहले इस सेवा को टेकओवर कर इस आवश्यक सेवा का संचालन जारी रखने की तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। छह अक्टूबर को चिकित्सा मंत्री प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा विभाग निदेशक एनएचएम की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में भी इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। स्थानीय चिकित्सा विभाग की ओर से एंबुलेंस संचालन का शीघ्र ही जिला स्तर पर टेंडर निकाला जाएगा।  

Thursday, October 8, 2015

खफा शिक्षकों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन


राजस्थान शिक्षक संघ ने जनसंख्या रजिस्टर सहित अन्य कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का विरोध करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री विनोद पूनियां ने बताया कि उच्चतम न्यायालय, मुख्य सचिव आदि के आदेशों के अनुसार शिक्षकों की ड्यूटी जनसंख्या रजिस्टर संधारण, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि में नहीं लगाई जा सकती। अत: शिक्षकों को इन कार्यों की ड्यूटी से मुक्त किया जाए। ज्ञापन देने वालोंं में नंदकिशेार जाखड़, शशिकांत, प्रेमचंद, गंगाधर रायल, गोपालसिंह जयपालसिंह आदि शामिल थे।


अपडेशन कार्य सौंपने पर विरोध में उतरे शिक्षक संगठनों के साथ शुक्रवार को एसडीएम सत्यवीर यादव ने वार्ता कर समाधान के प्रयास किए। बैठक में शामिल शिक्षक नेताओं ने गैर शैक्षिक कार्यों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत अध्यक्ष बहादुरमल सैनी ने बताया कि शिविर में विरोध के बाद शिक्षकों ने एसडीएम को ज्ञापन भी दिया था।

Wednesday, October 7, 2015

पालिका ने हटाया अतिक्रमण

नगरपालिकाप्रशासन ने गुरुवार को बावड़ी गेट के पास अतिक्रमण हटाया। ईओ प्रशांत कुमार ने बुधवार शाम को डीएसपी विनोद कालेर से मिलकर पुलिस जाब्ता दिलाने का आग्रह किया। सुबह ईओ प्रशांत, जेईएन रियाज अली, एसआई कैलाश सौनी भारी लाव-लश्कर के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे अौर नपती की तथा बाद में जेसीबी की सहायता से दुकानों को तोड़ा। पालिका का पूरा अमला इस दौरान मौजूद था। प्रशासन को किसी भी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। एसडीएम पुष्करराज शर्मा, तहसीलदार एमसी लूणियां, एसआई पुलिस मोहन शर्मा आदि भी मौजूद थे। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में मौके पर लोग जमा हो गए। 

Sunday, October 4, 2015

घड़वा जोहड का सफाई अभियान

होटलहवेली के सामने स्थित धड़वा जोहड़े के पीछे गोघाट का सफाई अभियान शुरू किया गया है। इसमें प्रशासन के साथ आमजन भी आगे आया है। पहले ही दिन करीब 150 ट्रॉलियां मिट्टी निकाली गई। एसडीएम पुष्करराज शर्मा, तहसीलदार एमसी लूणियां, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी भवानी शंकर शर्मा, ईओ नपा प्रशांत आदि ने सफाई अभियान का निरीक्षण किया। 

Monday, September 28, 2015

लक्ष्मीनाथ मंदिर में भागवत कथा का समापन आज


फतेहपुर। नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर मे चल रही 139 वीं श्री मद् भागवत कथा मे 9 वें दिन कथावाचक पं प्रमोद मिश्रा ने रूकमणी विवाह प्रंसग सुनाया। वही कृष्ण सुदामा की दोस्ती का वर्णन करते हुए कहा कि दोस्ती मे अमीरी गरीबी नही देखी जाती ऐसे कलयुग मे दोस्त ही दोस्त की हत्या कर रहा है। वही भागवत कथा सुनने से पापों का नाश होता है। श्री मद् भागवत कथा मे रूकमणी विवाह   प्रसंग के साथ आज कथा का समापन होगा 


Saturday, September 26, 2015

ईदुल जुहा पर मुबारकबाद का दौर

कस्बेमें ईद पर नमाज अदा की गई। इसके बाद सर्वधर्म के लोगों ने मुस्लिम भाइयों मित्रों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इलाके में अमन चैन की दुआ मांगी , दिनभर दावतों का दौर भी चला। 

Friday, September 25, 2015

मशहूर शायर अम्बर फतेहपुरी का निधन

कस्बेके शायर सलाउद्दीन का शुक्रवार को निधन हो गया। शायर होने के साथ वे मुशायरों की शान थे। वे अंबर फतेहपुरी के नाम से जाने जाते थे। कस्बे में होने वाले सार्वजनिक समारोह के संचालन में वे आगे रहते थे। साथ ही मौलाना आजाद सीसै स्कूल के सचिव थे। शायरी के क्षेत्र में उन्हें कई बार सम्मानित किया गया। शुक्रवार को उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। उनके जनाजे में शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि एवं शायर शामिल हुए। 

जयकारों के साथ गणेश जी को किया विदा


फतेहपुर मे बुधवार को गणेश जी महाराज शाही स्वारी निकाली गई। जिसमें आधा दर्जन गणेश प्रतिमाओं का विर्सजन किया गया। पुरे शहर मे नन्हे बालकों द्वारा भगवान की झांकी निकाली गई। पुरे शहर भर मे गणपति बाप्पा मोरिया, के गुज गुजी। वही गाजे बाजें व घोड़ों के साथ जुलु निकाला गया। ओर पिजरापोंल हाइवें के जाहड़े पर प्रतिमाओं का पुजा अर्चना कर विर्सजन किया गया। 

Thursday, September 24, 2015

रामदेव जी की जोत जगाई


फतेहपुर शेखावाटी मे लोकदेवता बाबा रामदेव महाराज के मेला आयोजित हुआ । यहां नवमी की जोत के साथ ही मेला शुरू हो गया। देर रात तक जागरण मे बाबा के जयकारो की गुजं दरबार मे गुजी। वही पुजारी ने घोड़े को तिलक लाकर आर्शीवाद लिया। देर रात तक गायककार मुकेश राॅयल ने रामदेवजी के लोक भजनों को प्रस्तुत कर भक्तों की रिझाया। वही मन्दिर का नवनिर्माण को लेकर कमेटी की ओर से अच्छे प्रयास किये गये थे। 

Tuesday, September 22, 2015

फतेहपुर का लाल ए डी जे मजिस्ट्रेट

फतेहपुर के अनवरअहमद चौहान का एडीजे परीक्षा में चयन हुआ है। अभिभाषक संघ सचिव एडवोकेट दीपक निर्मल ने बताया कि चौहान का जज कोटे से चयन हुआ है। वे वर्तमान में जैसलमेर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हैं। वे फतेहपुर बार संघ सदस्य रह चुके हैं। उनके पिता एडवोकेट गुलाम अहमद चौहान भी बार अध्यक्ष रहे हैं। 

कायमसर में स्कूल को लगाया ताला

 राउमावि कायमसर में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर शनिवार को विद्यार्थियों ने फिर ताला लगाकर रास्ता जामकर दिया। विद्यार्थियों की मांग है कि स्कूल में शिक्षकों के खाली पद शीघ्र भरे जाएं तथा प्रधानाध्यापक का तबादला किया जाए। पूरे दिन विद्यार्थियों ने स्कूल पर ताला लगाए रखा। एसडीएम के निर्देश पर आए पटवारी की समझाइश पर भी नहीं माने। विद्यार्थियों ने काफी देर तक रोड पर जमा लगाए रखा। करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों की समझाइश पर जाम हटाया गया। विद्यार्थियों ने चेतावनी दी कि सोमवार को भी स्कूल पर तालाबंदी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले सोमवार को भी विद्यार्थियों ने स्कूल के आगे जाम लगाया था, तब कार्यवाहक तहसीलदार रामधन मीणा ने समझाइश कर ताला खुलवाया था और जिला शिक्षाधिकारी से बात कर सोमवार तक शिक्षक लगाने का आश्वासन दिया था।  

Friday, September 18, 2015

नि: शुल्क मधुमेह व उच्च रक्तचाप जांच व निदान शिविर

जिले के फतेहपुर शेखावाटी में श्रीमती भगवानदेई  व चिरंजीलाल जैन की स्मृति में, नेमीचंद सज्जनकुमार जैन द्वारा फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ मुंबई के सौजन्य से व लॉयन्स क्लब फतेहपुर शेखावाटी के तत्वावधान में नि: शुल्क मधुमेह व उच्च रक्तचाप जांच व निदान शिविर एवं दंत रोग जांच व परामर्शशिविर का प्रत्येक रविवार व प्रत्येक शुक्रवार कोआयोजन किया जा रहा है।शिविर संयोजक डॉ. आर.जी. शर्मा ने बताया कि यदि आपको निम्न लक्ष्ण है तो नि:शुल्क सेवा शिविर का अवश्य लाभ उठाये जिसमें मधुमेह व उच्च रक्तचाप के रोगी है, अचानक वजन घट गया हो, घाव जल्दी से नहीं भरता हो, सिरदर्द व चिडि़चिडि़ापन रहता हो, बार-बार पेशाब लगना व प्यास लगना, बार-बार फोड़े- फून्सी होते हो, चक्कर आते हो व नींद कम आती हो आदि के रोगी शिविर में लाभ उठायें। इसके अलावा दंत शिविर में दांतों में दर्द, दांतो का हिलना, मसूड़ो का फूलना, मसूड़ों में खून आना, दांतों को ठण्डा गर्म लगना, दांतों के बीच खाना फंसना, मुंह से दुर्गन्ध आना व मुंह का पूरा न खुलना आदि के रोगी भी शिविर में लाभ उठा सकते है। 

Monday, September 14, 2015

स्कूल की जांच में पायी भारी अनियमितता


निकटवर्ती ग्राम रामसीसर के राजकीय स्कूल में जांच के लिए पहुँची सरकारी टीम छात्रों से बात करने पर भौंचक्की रह गयी । रामसीसर स्कूल में जांच के लिए पहुंची टीम को छात्राओं ने बताया कि सात-आठ माह से अब तीन दिन से मिल रहा है। पोषाहार मांगने पर छात्राओं को ताने और डांट मिलती थी। इस दौरान मामले को लेकर स्कूल के सभी शिक्षकों को छह प्रश्नों की सूची देकर जवाब देने के निर्देश दिए गए। कक्षाओं में छात्राओं से भी सवाल किए तथा लिखित में देने के निर्देश दिए। 

एडीईओऔर सहायक परियोजना निदेशक ने छात्राओं के शैक्षणिक स्तर की जांच की। जांच में सामने आया कि अधिकांश विषयों में दो महीने से कॉपियों की जांच ही नहीं की गई। छात्राओं ने कहा, शिक्षकसमय पर पढ़ाने आते ही नहीं। 
शिक्षाअधिकारियों ने छात्राओं से पूछा कि क्या वे कंप्यूटर की पढ़ाई करती हैं तो छात्राओं ने कहा कि उन्होंने स्कूल में कंप्यूटर देखा ही नहीं। स्कूल में तीन कम्प्यूटर हैं, परंतु उन्होंने कभी भी कंप्यूटर पर पढ़ाई नहीं की। उन्हें कंप्यूटर चलाना भी नहीं आता। 


Sunday, September 13, 2015

उत्सव मना दादी को रिझाया

नगर में भादी अमावस्या का त्यौहार जोर शोर से मनाया गया । सभी शक्ति मंदिरों में उत्सवी माहौल में प्रवासियों व स्थानीय श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में  कर पूजा अर्चना की । गोयनका मंदिर में भी गुरुवार से शुरू होकर चार दिवसीय भादी अमावस्या समारोह मनाया गया । कलाकारों द्वारा नवदुर्गा महिमा पर नाट्य प्रस्तुतियां दी गई। जी टी वी ग्रुप के सुभाष चंद्रा ने भी मंदिर में अपनी कुलदेवी को धोक लगाई । बिंदल कुलदेवी मंदिर, गोयनका मंदिर, पाराशर शक्ति मंदिर, खेमका शक्ति मंदिर, जांगिड़ शक्ति मंदिर, सीकलीगर शक्ति मंदिर, चमड़िया शक्ति मंदिर, राणी सती मंदिर सहित सभी शक्ति मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही । सराफ, गोयनका, भरतिया, बजाज सिंघल आदि अग्रवाल अप्रवासी कोलकाता, मद्रास, आसाम मुंबई सहित अन्य राज्यों से अपनी कुलदेवी की पूजा-अर्चना के लिए आए ।

शिक्षक करेंगे विधानसभा का घेराव

 शिक्षक संघ शेखावत की बैठक शुक्रवार को हुई। सूत्रों  ने बताया कि बैठक में 17 सितंबर को विधानसभा का घेराव करने के लिए संपर्क अभियान शुरू करने की योजना बनाई गई। राज्य सरकार की शिक्षक विरोधी नीति के विरोध में फतेहपुर से 700 शिक्षक विधानसभा का घेराव करने जाएंगे। 

Thursday, September 10, 2015

अग्रचेतनासद्‌भावना रथयात्रा का स्वागत

अग्रचेतनासद्‌भावना रथयात्रा का कस्बे में आने पर अग्रवाल समाज द्वारा अभिनंदन किया गया। रथयात्रा की चमड़िया औषधालय से शोभायात्रा निकाली गई जो अग्रवाल भवन पहुंची, जहां स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि आठ करोड़ की आबादी वाले अग्रवाल समाज की राजनीतिक स्तर पर लगातार उपेक्षा की जा रही है। यात्रा के महामंत्री गोपाल शरण गर्ग जिला संयोजक चंद्रभान गोयल ने कहा कि महाराज अग्रसेन के विचारों एवं आदर्शोँ को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई रथयात्रा पूरे देश का भ्रमण करेगी। संयोजक ने बताया कि अग्रोहा हरियाणा से रवाना होकर अग्रसेन ज्योति रथ यात्रा बुधवार सुबह 10 बजे चूरू मार्ग से कस्बे में प्रवेश किया। अग्रवाल समाज के अनेक लोगों रथयात्रा का स्वागत किया। 



Wednesday, September 9, 2015

माखन चोर के जन्म दिन की धूम

जन्माष्टमी का उत्सव पूरे नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । हनुमानमण्डल द्वारा रविवार देर रात्रि मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजक आनंद छकड़ा अौर लोकेश छकड़ा ने बताया कि हप्रतियोगिता में आधा दर्जन टीमों ने भाग लिया, जिसमें सदाबहार क्लब विजयी रही। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता प्रेमप्रकाश छकड़ा ने की। प्रतियोगिता की विजेता सदाबहार टीम रही ।  

Friday, September 4, 2015

राज्य में सूखे के हालात , फसलें विनाश के कगार पर

बारिश को तरसती किसानों की आँखों की मुसीबत मौसम विभाग की घोषणा ने और बढ़ा दी है । मौसम विभाग का कहना है कि अलनीनो के कारण इस बार बारिश नहीं हुई है। दो बार डिप्रेशन के कारण जून और जुलाई में बारिश हो गई और उसी का असर रहा कि पश्चिमी राजस्थान में देशभर के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। पूरे देश में स्थिति ठीक नहीं है। 15 अगस्त के बाद से ही मानसून कमजोर हो गया था। पश्चिमी राजस्थान के दस-ग्यारह जिलों से मानसून विदा हो चुका है, बाकी जिलों से भी रवानगी तय है। अब भारी बारिश का संभावना बिलकुल नहीं है। 


Monday, August 31, 2015

रोलसाबसर में जिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता

निकटवर्ती रोलसाबसर ग्राम की शहीद इकराम राजकीय सीसै स्कूल में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ  । प्रतियोगिता 17 व 19 दो आयु वर्गों में  आयोजित की जा रही है। उदघाटन समारोह में विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया व शपथ ली । समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे । 

Saturday, August 29, 2015

5 दिवसीय झूलोत्सव हुआ समाप्त

कल समाप्त हुए झूलोत्सव में नगर के सभी मंदिरों में भगवान की मनमोहक झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं  हुजूम उमड़ पड़ा । प्रतिवर्ष श्रावण मास में 5 दिन तक आयोजित होने वाले झूलोत्सव में इस बार भी आराध्य देव लक्ष्मीनाथ जा का मंदिर नगरवासियों की श्रद्धा का केंद्र रहा जहां पुजारी बाबूलाल भोजक व कैलाश भोजक ने हर रोज अलग अलग प्रकार की झांकी सजाकर भक्तों को नतमस्तक होने पर विवश किया । जानकी वल्लभ मंदिर , सत्यनारायण मंदिर , राधे कृष्ण मंदिर , चमड़िया कालेज के पास स्थित गोविन्द देव मंदिर इत्यादि मंदिरों में भी लोगों ने प्रभु दर्शन का लाभ उठाया । 

Thursday, August 27, 2015

मंत्री ने दिए फतेहपुर में गौरव पथ निर्माण के आदेश

नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष ललिता भिंडा के कार्य ग्रहण समारोह में शिरकत करने आये सड़क एवं यातायात मंत्री युनुस खान ने नगर वासियों को कई सौगातें दे दी । उन्होंने पुलिस थाने से लेकर दो जांटी बालाजी तक सीमेंटेड सड़क बनाने की लिए 8 करोड़ 40 लाख रूपये का फंड देने की घोषणा की तथा साथ ही साथ सड़क की गुणवत्ता के बारे में भी अधिकारियों को  निर्देश दिए । उन्होंने कहा की वे चाहते हैं फतेहपुर में राजस्थान का अच्छा बस स्टैंड हो तथा इस दिशा में पालिका प्रशासन को वे हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे । इससे पूर्व ललिता भिंडा ने अध्यक्ष का कार्य भार ग्रहण किया तथा उपस्थित अतिथियों   का आभार व्यक्त किया । 

मंत्री युनुस खान ने मंडावा रोड स्थित पिंजरापोल गौशाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शिरकत की तथा वहां भी आधा किलोमीटर लम्बी सड़क बनवाने तथा टीला हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए । 


Tuesday, August 25, 2015

आने वाला है नहर का पानी

पेयजल की किल्लत से जूझते फतेहपुर के ढ़ाँढण इलाके के  बाशिंदों के लिए नवम्बर का महीना खुशखबरी लेकर  आ सकता है । 832  करोड़ की लागत वाली कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल योजना अपने अंतिम  चरण में है और नवम्बर महीने तक इसका लाभ नागरिकों को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है ।  परियोजना का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है तथा वर्तमान में पाइप लाइन की टेस्टिंग का काम चल रहा है जो की नवम्बर तक पूरा होने की उम्मीद है , फरवरी मार्च में दूसरा चरण पूर्ण होने के बाद रामगढ़ फतेहपुर इलाके के 283 गाँवों में इस योजना से पेयजल आपूर्ति होगी । 

Saturday, August 22, 2015

बहुमत के बावजूद कांग्रेस फिर कुर्सी से वंचित

कांग्रेस की आपसी अंतर्कलह और फूट एक बार फिर निकाय चुनावों के दौरान खुलकर जग जाहिर हो गयी । 17 अगस्त को हुए निकाय चुनावो में कुल 40 में से मात्र 15 सीट हासिल करने के बावजूद भाजपा कुर्सी पर कब्जा जमाने में सफल हो गयी जबकि कांग्रेस को 19 सीटें  हासिल होने के बावजूद बैकफुट पर जाना पड़ा । 

उल्लेखनीय है कि चुनावों में  भाजपा को 15 , कांग्रेस को 19 तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को 6 सीट हासिल हुयी थी जबकि चैयरमैन  के चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी ललिता भिंडा को 23 एवं कांग्रेस प्रत्याशी निकिता रिणवा को 17 मत प्राप्त हुए । पूर्व विधायक भवरु खा के निधन के बाद कांग्रेस नेतृत्वविहीन नजर आ रही है । गत 6 माह में ये दूसरे चुनाव हैं  जिनमे कांग्रेस बहुमत हासिल करने के बावजूद सत्ता पर काबिज नहीं हो पाई । हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में भी कमोबेश यही तस्वीर सामने आयी थी जब कांग्रेस के पास भाजपा से अधिक सीटें थी लेकिन फिर भी भाजपा ने फ़तेह हासिल की । 

Thursday, August 20, 2015

मतदान के दौरान हिंसा , कांग्रेस प्रत्याशी का सर फोड़ा

सोमवार को निकाय चुनाव के दौरान कई  हिंसक झड़प हुईं। सबसे ज्यादा विवाद वार्ड 29 में हुआ। यहां भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस नेता रमेश पिपलवा का सिर फोड़ दिया। दो बूथों पर ईवीएम मशीन तोड़ दी गई। करीब एक घंटे तक मतदान रुका रहा। प्रशासन ने दूसरी ईवीएम लगाकर मतदान शुरू करवाया। वार्ड 30, 21, 39 रविवार देर रात वार्ड 40 में झड़प हुई। पुलिस ने कई जगह लाठीचार्ज कर उत्पात करने वालों को खदेड़ा। लाठी सरिए लिए हुए समर्थकों ने दूसरे पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। करीब आधे घंटे तक रोड पर हंगामा होता रहा। पिपलवा को गंभीर अवस्था में सीकर रैफर किया। झगड़े के बाद पिपलवा के समर्थकों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया। वार्ड 29 का चुनाव दुबारा करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने निर्वाचन आयोग से सिफारिश की  है जिसे स्वीकार करते हुए आयोग ने पुनः मतदान का आदेश दिया है ।


Monday, August 17, 2015

अमित शाह ने नरहरि नाथ से लिया आशीर्वाद

भाजपाराष्ट्रीय अध्यक्ष ने त्रयंबकेश्वर में बुधवार को महंत नरहरि नाथ से आशीर्वाद लिया। त्रयंबकेश्वर से पं. संजू ने बताया कि बुधवार को त्रयंबकेश्वर महाराष्ट्र में अखिल भारतीय योगी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद योगी आदित्यनाथ ने अमृत नाथ मंदिर की आधार शिला रखी। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस भी मौजूद थे। दोनों ने महंत नरहरि नाथ से आशीर्वाद लिया और उनसे महंत अमृत नाथ के जीवन और नाथ पंथ के बारे में जानकारी ली। 

Sunday, August 16, 2015

कृषि महाविद्यालय में छात्र आक्रोशित

कस्बेके कृषि महाविद्यालय पर गुरुवार को विभिन्न मांगों के समाधान की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि सभी छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास, स्थाई नियमित कॉलेज स्टाफ, पुस्तकालय प्रयोगशालाएं जो डिग्री का मूल आधार है, खेल मैदान की व्यवस्था, कॉलेज का स्थायी बस स्टैंड, कक्षाओं में फर्नीचर व्यवस्था आदि हो। छात्र नेता शंकरलाल चौधरी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन को कई बार मौखिक लिखित रूप से सूचित किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 

Friday, August 14, 2015

निकाय चुनावों के लिए कमर कसी

 पालिकाचुनावों में नियुक्त पर्यवेक्षक कुंजबिहारी पांड्या ने गुरुवार को मतगणना स्थल संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। तहसीलदार एमसी लूणियां ने बताया कि पांड्या ने निर्वाचन अधिकारी एसडीएम पुष्करराज शर्मा से चुनाव तैयारियों की जानकारी ली तथा चमड़िया कॉलेज में होने वाली मतगणना स्थल और ईवीएम का निरीक्षण किया। चमड़िया कॉलेज में उम्मीदवारों की उपस्थिति में ईवीएम को सीज किया गया। एसपीएडीएम सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने  संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। एसपी और ने एसडीएम कार्यालय में एसडीएम पुष्करराज शर्मा, डीएसपी विनोद कालेर, कोतवाल रमेश माचरा, सदर थाना प्रभारी रामप्रताप के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए चर्चा की। एडीएम ने निर्देश दिया कि बिजली खंभों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों से प्रत्याशियों के पोस्टर हटाएं। उम्मीदवारों से आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाएं। बाद में एसपी और एडीएम ने अतिसंवेदनशील वार्ड 15 और 39 का निरीक्षण किया तथा डीएसपी और शहर कोतवाल को निर्देश दिए कि शांतिपूर्ण मतदान और मतदाताओं में भयरहित वातावरण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। 
  

Thursday, August 13, 2015

शिक्षण से रुष्ट ग्रामीणों ने स्कूल को जड़ा ताला


राउमाविजालेऊ में शिक्षकों की कमी के विरोध में विद्यार्थियों ने स्कूल के ताला लगाकर शिक्षकों को बंद कर दिया। चार घंटे तक ताला लगाकर नारेबाजी की। कला में सीनियर सैकंडरी कक्षा में 12 शिक्षकों के स्थान पर मात्र चार शिक्षक है। 

स्कूल में हिंदी और भूगोल के व्याख्याता के, हिंदी के वरिष्ठ अध्यापक का पद, अध्यापक लेबल दो के तीनों पद एवं शारीरिक शिक्षक के एक पद खाली है। शिक्षकों के अधिकांश पद गत दो वर्षों से खाली चल रहे है। अभिभावकों और विद्यार्थियों ने अनेक बार प्रधानाध्यापक को शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रधानाध्यापक रामस्वरूप जांगिड़ ने बताया कि उन्होंने कई बार जिलाशिक्षाधिकारी को शिक्षकों के पद भरने के लिए पत्र भी लिखा। प्रधानाध्यापक रामस्वरूप जांगिड़ ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को समझाकर स्कूल का ताला खुलवाया। 



Wednesday, August 12, 2015

थाने पर धरना

वाहन चालक और उसके साथी के साथ सदर थाने में एएसआई और अन्य पुलिसकर्मी द्वारा अपशब्द बोलने एवं बदतमीजी करने के खिलाफ पूर्व विधायक बनवारी लाल भिंडा समर्थकों के साथ थाने में धरने पर बैठ गए। देर शाम भिंडा ने मामले को लेकर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से बातचीत की। इसके बाद सदर थाने के एएसआई कानाराम को लाइन हाजिर कर दिया गया। बाद में भिंडा उनके समर्थकों ने धरना समाप्त कर दिया। 
आराेप है कि सदर पुलिस शनिवार शाम पिकअप गाड़ी जबरन थाने में ले आई। एएसआई कानाराम एवं सिपाही सुमेरसिंह ने वाहन मालिक सोहनलाल को अपशब्द कहे और रुपयों की मांग की। घटना की जानकारी मिलने पर पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिंडा अपने समर्थकों के साथ थाने में गए और सदर थाना प्रभारी रामप्रताप से बातचीत की। बाद में पूर्व विधायक बीएल भिंडा भी वहां गए और थाने में बैठ गए और दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की। डीएसपी विनोद कालेर थाना प्रभारी रामप्रताप ने करीब एक घंटे समझाइश की, लेकिन भिंडा उनके समर्थक अपनी मांग पर अड़े रहे।

सदरथाना प्रभारी रामप्रताप का कहना है कि पुलिस कर्मचारियों पर लगाए गए बदतमीजी रुपए मांगने के आरोप निराधार हैं निजीवाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान पुलिस ने पिकअप जब्त की थी। पुलिस का कहना है कि गाड़ी में तेज आवाज में गाने बज रहे थे। इसलिए कार्रवाई की गई। बाद में थाने से ही ड्राइवर निरंजन ने गाड़ी मालिक सोहनलाल को फोन कर बुला लिया। सोहनलाल का कहना है कि थाने में उससे बदतमीजी की गई और पांच सौ रुपए मांगे गए। बहरहाल  शिकायत पर जांच की जाएगी। फिलहाल एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है। इधर, इस संबंध में पिकअप ड्राइवर निरंजन आचार्य मामले के दौरान उसके साथ सलीम शेख ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 



Monday, August 10, 2015

लोक अदालत लगाई

एसीजेएमकोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 53 प्रकरण निपटाए। तहसील स्तरीय समिति सदस्य एडवोकेट जीएल निर्मल एवं एडवोकेट महेंद्र वर्मा ने बताया कि एसीजेएम रेखा चौधरी की अध्यक्षता में लगी लोक अदालत में एसीजेएम ने लोक अदालतों के महत्व को रेखांकित किया। चेक अनादरण वसूली से संबंधित 54 मामले निपटाए। 

Friday, August 7, 2015

पेयजल की किल्लत से रोष

दरगाहक्षेत्र में पेयजल समस्या के लिए वार्डवासियों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा पानी नहीं आने पर कर्मचारियों को जमकर लताड़ा। पार्षद ने भी विरोध प्रगट किया। क्षेत्र के बाशिंदों  ने बताया कि ऐतिहासिक नजमुदीन की दरगाह में 15 दिन से पानी की समस्या बनी हुइ है और लोगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि पेयजल समस्या का शीघ्र ही नहीं सुलझाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।