Sunday, June 29, 2014

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी पर गोली चलाई

कसबे में कल दिन दहाड़े ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार दी गयी  । पुलिस के मुताबिक अमित तिवाड़ी का चूणा चौक में तिवाड़ी ट्रांसपोर्ट के नाम से ऑफिस है। वहीं उसका घर भी है। शाम करीब साढ़े पांच बजे उसे गोली मार दी गई। उसे धानुका अस्पताल ले जाया गया जहां से पहले सीकर व बाद में जयपुर रैफर कर दिया गया। उसने पर्चा बयान में बताया है कि वह अपनी दुकान के बाहर चबूतरे पर बैठा था।  बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उस पर आधा दर्जन फायर किए। एक गोली पेट व दूसरी उसके कंधे पर लगी। उसे गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया है। उसने पुलिस को दिए गए बयानों में फतेहपुर पालिकाध्यक्ष व विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे मधुसूदन भिंडा, हिस्ट्रीशीटर आदित्य डोकवाल व एक अन्य युवक मधू हिसारिया के लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है और चुनाव में खिलाफत करने के कारण गोली मारना बताया है। अमित ने पुलिस को बताया कि गोली मारने वाले युवकों की उम्र करीब 25 साल थी। दोनों हरियाणा की भाषा बोल रहे थे। गोली मारने के बाद भागते वक्त उनमें से एक युवक गिर भी गया था। उसकी मां से उसे पकडऩे की कोशिश भी की लेकिन वह भाग निकला। 

मामले में हालांकि चुनावी रंजिश का आरोप लगाया गया है, लेकिन पुलिस इसमें पुरानी गैंगवार को बड़ा कारण मान रही है और उसी दिशा में जांच आगे बढ़ा रही है। अमित तिवाड़ी को गोली मारी गई है उसके खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं, वह कस्बे के हिस्ट्रीशीटर अजय रिणवां का साथी बताया जा रहा है।पुलिस इसे गैंगवार का नतीजा मान रही है।  



जननी सुरक्षा एम्बुलेंस प्रारम्भ

  राजकीय धानुका अस्पताल में शुक्रवार को जननी सुरक्षा योजना के तहत 104 एम्बुलेंस का उद्घाटन विधायक नंदकिशोर महरिया ने किया। . डॉ दिलीपसिंह ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव की स्थिति में एम्बुलेंस 104 को कॉल किया जा सकता है। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। महरिया ने कहा कि इस योजना से गरीबों और दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के लोगों का लाभ मिलेगा। 


बैंक के आगे से एक लाख उड़ाए

राजस्थान ग्रामीण बैंक के सामने से बुधवार दोपहर एक बाइक के थैले में रखे एक लाख रुपए पार कर लिए गए। एक बच्चे ने थैले में रखे रुपए निकाल लिए और वहां से गायब हो गया। बच्चा स्कूल ड्रेस में बताया जा रहा है। पुलिस ने कस्बे में कई जगह तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। जानकारी के मुताबिक गोविंदपुरा निवासी रामेश्वर पुत्र मांगू राम बुधवार को राजस्थान ग्रामीण बैंक में पैसे निकलवाने के लिए आए थे। यहां से एक लाख रुपए निकलवाकर वे बैंक से बाहर आ गए। उन्होंने एक लाख रुपए, चैक बुक और अन्य कागजात एक थैली में डालकर बाइक पर लगे थैले में रख दिए। तभी किसी ने उन्हें पीछे से आवाज लगाई तो वे उससे मिलने बैंक में चले गए। उनके बैंक में जाते ही वहां आए एक बच्चे ने थैले में रखी रुपयों व कागजातों की थैली निकाल ली और मौके से भाग निकला। जब वे वापस आए तो अन्य दुकानदारों ने बताया कि थैली बच्चा निकाल कर ले गया। घटना के बाद बच्चा आजाद स्कूल के पास थैली और कागजात डाल गया व पैसे निकाल कर ले गया। स्कूल में काम कर रहे एक श्रमिक ने बच्चे को देखकर प्राचार्य शकील अहमद को जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन ने जब थैली की जांच की तो उसमें चैक बुक, एटीएम व अन्य कागजात मिले। इस पर स्कूल प्रबंधन कागजात लेकर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को सौंप दिए। बच्चे को देखने वाले श्रमिक ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल ड्रेस में था। 


प्री मानसून ने दी गर्मी से राहत

कई दिन बाद शुक्रवार को तीखी धूप से राहत मिली। सुबह से ही तापमान में नरमी थी। दोपहर बादल लेकर आई और सूरज की किरणों को अपनी ओट में ले लिया। फिर नजारा बना कि मौसम के बदले मिजाज ने आग बरसाती किरणों को मजबूर कर दिया है धरती पर बरसी रही राहत को बादलों के झरोखों से झांकने के लिए।
बारिश से पहले दोपहर में पारे में बढ़ोतरी के बीच गर्मी का असर बढ़ गया। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर गुरुवार की तुलना शुक्रवार को अधिकतम तापमान 6.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री चढ़ गया। पारे में अचानक बढ़ोतरी और बादलों की आवाजाही से उमस का असर बढ़ गया। शुक्रवार को अधिकतम 41.5 व न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री रहा। जबकि गुरुवार को अधिकतम 35.2 व न्यूनतम तापमान 20.5 था।

प्री मानसून की बारिश के साथ ही जुलाई के पहले हफ्ते में मानसून के दस्तक देने की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि इस बार मानसून करीब पांच दिन देरी आ रहा है। लेकिन पिछले दिनों तापमान में बढ़ोतरी के कारण मानसून को मजबूती मिली है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तापमान यूं ही बना रहा तो मजबूत मानसून दस्तक देगा।

ईराक गए लोगों की जान सांसत में



इराक के अलग-अलग हिस्सों में फंसे शेखावाटी के लोग अपने परिवारों को आर्थिक तंगी से उबारने के मकसद से वहां गए थे। लेकिन, अब खुद फंस गए हैं। फतेहपुर क्षेत्र के भागीरथ सिंह के बड़े भाई हरलाल सिंह के मुताबिक भागीरथ पहले ट्रक चलाता था। कमाई कम और परिवार की आर्थिक कमजोरी के कारण किरकुक की अल रबाबी कंपनी का रूख किया। इसके लिए एक लाख 10 हजार रुपए का कर्जा लिया था। तीन दिन से संपर्क कटने के बाद तो भागीरथ की चिंता और कर्ज चुकाने की फिक्र ने परिवार को संकट में डाल दिया है। यह वाकया कोई एक-दो परिवारों का नहीं। बल्कि शेखावाटी में ऐसे लोगों की संख्या कम से कम 1500 है। 
इराक के किरकुक में फंसे 21 लोगों के परिवारों ने सोमवार को कलेक्टर के सामने फरियाद की। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द हमारे अपनों को वापस लाया जाए। इन लोगों ने कलेक्टर के अलावा सांसद सुमेधानंद सरस्वती और जिला प्रमुख रीटा सिंह से भी मुलाकात की और वहां फंसे उनके लोगों को निकालने की मांग की। जिला प्रशासन ने 61 लोगों की सूचना जयपुर और विदेश मंत्रालय को भेजी है। कलेक्टर एसएस सोहता ने बताया कि सोमवार को करीब 25 लोगों की सूचना मिली थी। इन्हें वापस लाने और हर तरह की मदद के लिए लगातार राज्य सरकार से बातचीत हो रही है। यदि अभी कोई व्यक्ति ईराक में फंसा हुआ है तो परिवार जिला प्रशासन को सूचना दे सकता है। 


दक्ष प्रशिक्षण शिविर

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा पंचायत समिति में दक्ष प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। ब्लॉक समन्वयक ने बताया कि साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत दक्ष प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता देवराम हुड्डा ने की। मुख्य अतिथि बीईईओ जगदीश प्रसाद शर्मा थे। बीईईओ ने दक्ष प्रशिक्षकों से कहा कि वे एक से 15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों का नामांकन करवाएं।   

Tuesday, June 17, 2014

वकीलों का कार्य स्थगन

एडवोकेट बृजलाल माहिचा की हत्या के एक वर्ष बाद भी प्रकरण का खुलासा नहीं होने के विरोध में अभिभाषक संघ ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया तथा स्थानीय न्यायालयों में कार्य स्थगित रखा।

प्रेस सचिव एडवोकेट दीपक निर्मल ने बताया कि अभिभाषक संघ की विशेष बैठक हुई जिसमें  हत्या के एक वर्ष बाद भी खुलासा नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया गया। बैठक में आगामी सोमवार तक वकील कार्य स्थगन रखने व मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद वकीलों के प्रतिनिधि मंडल ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपा। बैठक में अनेक वकील उपस्थित थे। बैठक में दिवंगत बृजलाल माहिचा की प|ी को सरकारी नौकरी तथा मुआवजा नहीं देने तथा हत्या के विरोध में हाईवे जाम प्रकरण में निर्दोष लोगों को फंसाने और पुलिस द्वारा उन्हें परेशान करने पर भी नाराजगी जताई। 


भट्टी बन गयीहै सड़कें



शेखावाटी में गर्मी अपने पूरे शबाब पर है ।  हफ्ते आग उगलने वाली धूप व लू के थपेड़ों के बीच जनजीवन पूरी तरह से बेहाल रहा। सुबह से ही धूप में तेजी रही। लोग गर्मी से बचाव करते रहे। दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। नमी कम होने से रात के तापमान में भी चार डिग्री तक की तेजी रही। दिनभर बादलों की आवाजाही रही। मगर तपन कम नहीं हुई। मौसम विभाग की ओर से अधिकतम तापमान 48.6 व न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री तथा

चुवास में भागवत कथा का समापन

श्रीनाथ आश्रम चुवास में चल रहे सात दिवसीय 108 कुंडीय महायज्ञ का मंगलवार को समापन हुआ। कथा वाचिका चित्रलेखा ने सभी प्रकार के नशे को विनाश का कारण बताते हुए कहा कि मनुष्य को व्यसन से मुक्त रहना चाहिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से भागवत कथा की दक्षिणा मांगते हुए कहा कि वे आज प्रण करके जाए कि वे किसी भी तरह का व्यसन नहीं करेंगे। श्रीकृष्ण-सुदामा की कथा सुनाते हुए मित्रता को सर्वोपरि मानते हुए श्रीकृष्ण ने सुदामा को सबकुछ दे भी दिया ओर इसका एहसास भी नहीं होने दिया। आज सच्चे मित्रों की बेहद कमी है। कथा के पश्चात वृंदावन की प्रसिद्ध फूल होली पर श्रद्धालु ने भरपूर आनंद लिया तथा नृत्य किया।अनेक संतों की मौजूदगी में यज्ञ की पूर्णाहुति दी गई। बुधवार को आश्रम के पीठाधीश्वर महंत निश्चलनाथ की चादरपोशी की रस्म अदा की गयी तथा नाथ संप्रदाय के 32 धूणी अखाड़े का आयोजन हुआ । नगर के धर्म परायण श्रद्धालुओं ने यज्ञ में भाग लिया।

पानी के झगडे के बाद शान्ति

कस्बे में मालियों के मोहल्ले वार्ड 24 में पानी भरने की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़े के बाद रविवार को इलाके में शांति रही। रातभर पुलिस जाब्ता मोहल्ले में तैनात रहा। उधर पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को भी पुलिस टीम इलाके में गश्त करती रही। उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम को वार्ड में पानी भरने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए थे। इसमें राजकुमार व रमेश सैनी को चोटें आई थी। बाद में मामले ने तूल पकड़ लिया और पत्थरबाजी शुरू हो गई थी। देर रात एडिशनल एसपी, फतेहपुर डिप्टी , लक्ष्मणगढ़ डिप्टी भी मौके पर पहुंचे थे।