Thursday, March 28, 2013

फागोत्सव का आयोजन

गढ़ प्रांगण में स्थित मीरा मंच पर आयोजित फागोत्सव में कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शको को झूमने पर विवश कर दिया । कोलकाता के रामसीसरिया उद्योग समूह द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस समारोह में इस बार स्थानीय गायकों के अलावा जयपुर व अजमेर के नामी गिरामी कलाकारों ने शिरकत की ।  समारोह की अध्यक्षता रामसीसरिया समूह के श्री रामावतार रामसीसरिया ने की । कलाकारों ने मारवाड़ी गानों के अलावा पारंपरिक राजस्थानी लोक नृत्य की भी सुन्दर प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम के अंत में श्री रामसीसरिया ने सुन्दर आयोजन के  लिए फतेहपुर की जनता को धन्यवाद दिया । 

Monday, March 25, 2013

श्याम दीवानों से अटी खाटू नगरी

मन में आस्था और जुबा पर बाबा श्याम का नाम लिए खाटू  नगरी में चारों तरफ भक्तों का रैला उमड़ रहा है। हर कोई श्याम दर्शन को  बेताब है। हंसते-गाते और भक्ति में मग्न होकर श्रद्धालुओं का रात्रि जागरण हर किसी में जोश भरता है। ना आंखों में नींद और ना थकावट। शाम होते ही श्रद्धालुओं का आना शुरू होता है और रात 12 बजे तक श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ता है। वहीं श्याम भक्तों की सेवा में जुटे कार्यकर्ता भी पूरी रात सेवा-चाकरी में काटते हैं। श्रद्धा और भक्ति इतनी  है कि 13 किलोमीटर लम्बी कतार में पांच से छह घंटे तक पैदल चलने के बाद  भी श्याम भक्तो के चेहरे पर थकान की एक झलक नजर नहीं आती ।

एकादशी के दिन बाबा श्याम को हैदराबाद से मंगवाए गए रूह गुलाब के इत्र से स्नान करवाया गया। बाद में कोलकाता से मंगवाए गए विशेष प्रकार के गुलाबी रंग के फूलों से बाबा श्याम का दरबार सजाया गया। हीरे-जवारात से जड़ी विशेष पोशाक पहना कर बाबा श्याम की प्रतिमा का श्रृंगार किया गया। द्वादशी के दिन बाबा श्याम की  जोत जलाकर बाबा को खीर व चूरमे व सवामणी का भोग लगाया गया । पांच दिवसीय मेले के दौरान 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर मनौती मांगी। अब सुदूर प्रदेशों से आए हुए प्रवासी लोग ही यहां बचे हैं, जो धुलंडी पर बाबा के साथ होली खेलकर जाएंगे। अब सुदूर प्रदेशों से आए हुए प्रवासी लोग ही यहां बचे हैं, जो धुलंडी पर बाबा के साथ होली खेलकर जाएंगे।


श्याम सखा संघ के कीर्तन ने समाँ बांधा

निकटवर्ती ग्राम रोलसाबसर में कल रात श्री श्याम सखा संघ द्वारा वार्षिक संकीर्तन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में श्रीनाथजी आश्रम चुवास के निश्चलनाथजी महाराज तथा रोलसाबसर जगदीश्वर आश्रम के महंत मोहन यति जी महाराज ने अध्यक्षता की । रतनगढ़ , रावतसर तथा पाबूसर के कलाकारों तथा स्थानीय भजन मंडली ने कार्यक्रम में भजनों की सुन्दर प्रस्तुतियां दी । तिलकधारी पार्टी दिल्ली की श्याम प्रभु की भव्य झांकी ने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया और दांतों तले उंगली दबाने पर विवश कर दिया । कार्यक्रम में दूर दूर से आये भक्त जनों ने भजनों का रसास्वादन किया ।

Friday, March 22, 2013

फागुन के रंग में रंगा फतेहपुर

होली नजदीक आते आते पूरा कस्बा फागुनी रंग की बयार में रंगा नजर आने लगा है । ढप सम्मलेन और रंगारंग कार्यक्रमों की बहुतायत के बीच शाम ढलते ही फागुनी गीत और मल्हार की स्वर लहरियाँ चहुँ और सुनायी देने लगती है । मौसम के सुहावनेपन के चलते फागुन के रसियों का मजा दुगुना हो गया है । पारंपरिक गीन्दड़ नृत्य के आयोजनों की भरमार भी फागुन की मस्ती को और सर चढ़ा रही है । 

Sunday, March 17, 2013

खूब जमा ढप सम्मलेन


स्थानीय देवड़ा चौक में कल रात ढप सम्मलेन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बाहर से आये अनेक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी । ढप  की थापों के साथ फाल्गुनी गीतों की मीठी बयार ने देर रात तक समा बांधे रखा और नाचने गाने का दौर चलता रहा । नगर के अनेक गणमान्य नागरिको ने कार्यक्रम में शिरकत की ।

Tuesday, March 12, 2013

सीकर लुहारू ब्रोडगेज पर ट्रायल सफल

लंबे इंतजार के बाद सीकर से लुहारु के बीच बिछाई गई ब्रॉडगेज पटरियों पर सोमवार को ट्रायल के तौर पर इंजन दौड़ाया गया। अब ट्रैक पर पैकिंग, सिग्नल सहित बिल्डिंग आदि का काम पूरा होते ही जून-जुलाई के मध्य तक सवारी गाड़ी दौडऩे लगेगी। सीकर लुहारु के बीच ट्रैक का काम पूरा होने के बाद जयपुर से चूरू के बीच ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का काम शुरू किया जाएगा।ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के तहत छह महीने पहले मीटर गेज ट्रेनों का संचालन बंद कर पटरियां उखाड़ी गई। 22 फरवरी को ब्रॉडगेज की पटरियां बिछाने का काम पूरा हुआ। सोमवार को सीकर से लुहारु के बीच ट्रायल के लिए ट्रैक पर ब्रॉडगेज इंजन चलाया गया। सुबह आठ बजे लुहारु से रवाना हुआ इंजन 122 किमी की दूरी तय करते हुए दोपहर साढ़े तीन बजे सीकर जंक्शन पहुंचा। आधा घंटे बाद शाम चार बजे इंजन लुहारु के लिए रवाना किया गया। सीकर में टैक्सी यूनियन, दैनिक रेल यात्री संघ व जंक्शन स्टॉफ की ओर से इंजन लेकर पहुंचे रेल कर्मचारी और प्रोजेक्ट अधिकारियों का स्वागत किया गया। इससे पहले सूरजगढ़, चिड़ावा, रतन शहर, झुंझुनूं, नुवां, मुकंदगढ़, नवलगढ़, दादिया स्टेशन पर भी स्वागत कार्यक्रम हुआ।
प्रोजेक्ट इंचार्ज ने बताया कि ट्रैक बिछाने का काम सफल है। सभी काम पूर्ण होने बाद जून-जुलाई के मध्य तक गाड़ी का संचालन शुरू किया जा सकता है। ट्रैक पर गाड़ी का संचालन शुरू होने के बाद शीघ्र ही दिल्ली, मुंबई, सूरत, गुजरात, हावड़ा आदि बड़े शहरों के लिए भी ट्रेन चलने लगेगी। सीकर से लुहारु के बीच ब्रॉडगेज इंजन चलने के साथ ही शेखावाटी के लोगों की बजट से उम्मीदें बढ़ गई हैं। मंगलवार को पेश होने वाले रेल बजट में शेखावाटी को प्रमुखता से सीकर दिल्ली ट्रेन और जयपुर से चूरू ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के लिए पूरा पैसा चाहिए। इसके साथ ही पहले से सर्वे हो चुकी रेल लाइनों के लिए बजट चाहिए। रेल बजट में आमजन की सुविधा के लिए नई ट्रेन और रेल लाइन के लिए सांसद ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखा है।


गर्मी का होने लगा एहसास

शेखावाटी अंचल में हवाओं में गलन के साथ ही  सुबह- शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है । दिन में चटख धूप से गर्मी का अहसास होता है । बादलों की दस्तक से कभी कभी मौसम सुहावना बन जाता है लेकिन धूप में तेजी का एहसास होने लगा है हालांकि शेखावाटी अंचल में कहीं भी बरसात नहीं हुई है ।मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन तक बादलों की आवाजाही रहेगी। इसके बाद आसमान साफ होते ही गर्मी फिर से जोर पकड़ेगी। 


 

मंगलकारी होगी होली

होलिका दहन गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी आधी रात बाद ही होगा। वहीं, तिथियों की घटत-बढ़त के चलते संवत्त 2069 में दीपावली के बाद अब होली का त्योहार भी चतुर्दशीयुक्त मनाया जाएगा। होली पर शुक्र एवं शनि अपनी उच्चराशि में भ्रमण करेंगे। इस कारण होली का त्योहार आम लोगों के लिए खुशहाली व उन्नतिदायक होगा।ज्योतिषाचार्यो के अनुसार इस वर्ष फाल्गुन शुक्ला चतुर्दशी मंगलवार 26 मार्च को दोपहर बाद 4.26 बजे पूर्णिमा शुरू होकर अगले दिन दोपहर 2.58 बजे तक रहेगी। प्रदोषकाल में पूर्णिमा 26 मार्च को ही होने से होली पर्व इस दिन मनाया जाएगा, किन्तु इस दिन भद्रा दोपहर बाद 4.26 बजे से अर्द्धरात्रि बाद 3.45 बजे तक रहेगी। शास्त्रानुसार होलिका दहन भद्रा पश्चात ही किया जाना चाहिए। इसलिए 26 मार्च को अर्द्धरात्रि बाद 3.46 बजे ही होलिका दहन करना श्रेष्ठ रहेगा।

शिवरात्रि पर बुधगिरी जी की मढी में भक्तो का रैला

फतेहपुर. महाशिवरात्रि पर बुधगिरी मढी पर लक्खी मेले में लाखो की सनखया में श्रद्धालुओ ने मत्था टेका । मढी भवन को भव्य रूप से सजाया गया । मैदान में स्टालें, झूले आदि लगाए गए । रविवार को कस्बे की प्रमुख ढप मंडलिया प्रमुख रास्तों से नाचते गाते मढी पर पहुची । रात्रि में भजन संध्या का आयोजन  किया गया । उल्लेखनीय है कि मढी में युद्ध स्तर पर नव निर्माण का कार्य चल रहा है जो कि अति शीघ्र समाप्त होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।