Tuesday, June 30, 2015

बदली घड़वा जोह्ड़े की सूरत

कस्बेवासियोंने धड़वा जोहड़े का स्वरूप बदल दिया है। प्रशासन जो काम वर्षों में नहीं कर पाया, वह लोगों ने तीन दिन में ही कर दिखाया। एसडीएम पुष्करराज शर्मा और पालिकाध्यक्ष मधु भिंडा द्वारा शुरू किए अभियान में एबीवीपी, एसएफआई, पुलिस जवान, स्काउट, शिक्षक संघ शेखावत, जयगुरुदेव संगत आदि ने श्रमदान कर धड़वा जोहड़े की सफाई कर दी। बुधवार को पुलिस जवानों ने सफाई की। जयगुरुदेव संगत की महिलाओं ने भी श्रमदान किया।पिछलेवर्ष कस्बे की दुर्गा पूजा समितियों ने जोहड़े की सफाई कराई थी। उस समय खर्चा एक लाख रुपए आया था। इस बार निशुल्क पूरी सफाई हो गई। कलेक्टर एलएन सोनी ने काम की प्रशंसा की। उन्होंने मूर्तियों का विसर्जन पास ही स्थित गोघाट में करने के निर्देश दिए। उन्होंने गंदगी रोकने के लिए जालियां लगाने के निर्देश भी दिए।  

गोसेवा हेतु बस चलाई

राजस्थानगो रक्षा दल, गो सेवा समिति एवं राजस्थान गो भक्तो द्वारा गो रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तारानगर से गो रक्षा एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है। गो रक्षा एक्सप्रेस के सीकर पहुंचने पर गो सेवा समिति सदस्यों और पदाधिकारियों ने स्वागत किया। समिति अध्यक्ष ने कहा  गाय के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने, गो सेवा से जोड़ने और संवर्धन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक्सप्रेस शुरू की गई है। इस बस से होने वाली आय तारानगर की दो गोशालाओं श्रीकृष्ण परनामी भोमियाजी गोशाला धांधनी और श्रीकृष्ण परनामी शिव पांडिया गोशाला को दी जाएगी। बस के ड्राइवर दीपूसिंह और भवानीसिंह निशुल्क सेवा दे रहे हैं। दीपूसिंह गोशाला के पदाधिकारी भी हैं। बुधवार को रोडवेज बस स्टैंड फतेहपुर से राजस्थान गोसेवा समिति प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरि ने हरी झंडी दिखाकर बस को जयपुर के लिए रवाना किया। इसके लिए गोमाता एक्सप्रेस सेवा समिति बनाई गई है।  

Sunday, June 28, 2015

लाटरी ने बदले चुनावी समीकरण

गस्तमें होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को रींगस और फतेहपुर नगर पालिका के वार्डों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई। कलेक्टर एलएन सोनी ने बताया कि नगरपालिका फतेहपुर में 40 में से 4 वार्ड अनुसूचित जाति जिनमें से एक वार्ड अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 08 वार्ड जिनमें 03 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला हैं तथा 09 वार्ड महिलाओं के आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई। उन्होंने बताया लॉटरी कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई। इस दौरान एडीएम प्रकाश चौधरी भी मौजूद थे।  

Friday, June 26, 2015

शिक्षा परिषद सचिव ने ली अध्यापको की क्लास


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव आईएएस नरेशपाल गंगवार ने मंगलवार को राउमावि हरसावा बड़ा के निरीक्षण के समय  कहा कि स्कूलमें व्याख्याता केवल दो कक्षा लेंगे और मजे करेंगे, ये सब नहीं चलेगा। उन्हें नवीं और दसवीं के कालांश भी लेने होंगे और यदि आवश्यकता पड़ी तो नीचे की कक्षाओं को भी पढ़ाना पड़ेगा। सरकार राजकीय स्कूलों की शैक्षणिक स्थिति सुधारने के लिए कटिबद्ध है और ये सब करने के लिए हरसंभव उपाय करेंगे। गंगवार ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों से मुलाकात की। प्रधानाचार्य डीपी शर्मा ने उन्हें जानकारी दी कि केवल एक ही दिन में 70 नए विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, जिनमें से कई तो निजी स्कूलों से आए है। गंगवार ने यह भी कहा कि केवल बड़ी कक्षाओं ने नवप्रवेश से काम नहीं चलेगा, बल्कि कक्षा एक से आठ तक भी नामांकन बढ़ाना होगा। राजकीय स्कूलों को प्रयास करना होगा कि कक्षा एक में प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी कक्षा 12 तक उसी स्कूल में पढ़ेगा। ऐसा होने पर ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जो भी नामांकन का लक्ष्य है, उसे पूरा करो। टारगेट पूरा होगा तो पोस्ट मिलेगी अन्यथा पोस्ट खत्म कर दी जाएगी। कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत की और उनके प्राप्तांकों की जानकारी ली। प्रधानाचार्य से उन्होंने पूछा कि क्या उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में बैठाया है, ना में जवाब आने पर अगली साल बैठाने के निर्देश देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि इस परीक्षा के मेरिट होल्डर को सरकार स्कॉलरशिप देती है 

गंगवार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सरकार हर स्कूल को सभी संसाधन उपलब्ध करवाएगी ,इसमें स्कूलों में शौचालय,शिक्षकों को नियुक्त करना आदि शामिल है। कमजोर रिजल्ट देनेवाले शिक्षकों के बारे में कहा कि सरकार की इस बारे में स्पष्ट गाइडलाइन बनी हुई है। शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार अवार्ड एण्ड रिवार्ड दोनों प्रणाली काम में लेगी। गंगवार ने बताया कि बड़े स्तर पर शिक्षकों की भर्ती की जा रही है और इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेंगी। 
पूर्व सरपंचजगदीश ढाका ने सचिव नरेशपाल गंगवार से कहा कि समन्वित होने के बाद प्राइमरी स्कूल भी यहीं चल रहा है, गांव और स्कूल के बीच हाईवे आने से अभिभावक सदैव आशंकित रहते है तो गंगवार ने प्रधानाचार्य डीपी शर्मा को निर्देश दिए है कि यदि पर्याप्त संख्या बल है,तो जिलाशिक्षाधिकारी से अनुमित प्राप्त कर प्राइमरी स्कूल को पहले वाले स्थान पर ही चलाए। 

Wednesday, June 24, 2015

चुवास में महायज्ञ का समापन

श्रीनाथआश्रम चुवास में शुक्रवार को नौकुंडीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का समापन हुआ। महंत निश्चलनाथ ने बताया कि पं. सुरेंद्र जोशी के सानिध्य में महायज्ञ में पूर्णाहुति दी गई। यज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। बाहर से आए संतों का सम्मान कर विदा किया गया। संत विकासनाथ, संत स्मृतिनाथ लक्ष्मणगढ़, संत शांतिनाथ सिनवाली, संत कमलनाथ रोरू, संत मोतीनाथ काछवा सहित अनेक संतों ने भाग लिया। इस दौरान अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Saturday, June 20, 2015

हेरिटेज हवेलियों का किया निरीक्षण

एसडीएमने कस्बे की हेरिटेज संपदा की सुध ली। हवेलियों के संरक्षण एवं हेरिटेज विकास के लिए एसडीएम पुष्करराज शर्मा ने अपने कार्यालय में जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। तहसीलदार एमसी लूणिया ने बताया कि एसडीएम कार्यालय में जनप्रतनिधियों की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह से होटल हवेली के सामने जोहड़े की सफाई शुरू की जाएगी। बैठक के बाद एसडीएम तहसीलदार ने विश्वनाथ केडिया हवेली सीताराम केडिया हवेली का निरीक्षण किया। एसडीएम ने दोनों हवेलियों के संचालकों से कहा कि वे हवेली को हर तरह से स्वच्छ रखें, ताकि पर्यटक आकर्षित हों। एसडीएम ने ऐतिहासिक बावड़ी का भी निरीक्षण किया तथा खंडहर होती और कचराघर बनती जा रही बावड़ी की उपेक्षा पर दुख जताया और इसके जीर्णोद्धार की बात कही। एसडीएम ने बताया कि नपा और पुरातत्व विभाग से मिलकर बावड़ी की कार्ययोजना बनाई जाएगी। 

Tuesday, June 16, 2015

आम रास्ते पर अतिक्रमण का विरोध

ग्रामचुवास में जोहड़े में आम रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। ग्राम चुवास के रामावि ग्राम नारसरा जाने वाले रास्ते पर गत दो दिन से एक व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है इस संबंध में तहसीलदार फतेहपुर को भी ज्ञापन दिया जा चुका है। प्रधानाचार्य रामावि चुवास ने भी तहसीलदार को कार्यालय पत्र लिख कर जानकारी दी कि स्कूल की खेल भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में सरपंच ग्राम पंचायत को भी शिकायत दर्ज करवाई गई और गत सप्ताह बाठोद में राजस्व न्याय आपके द्वार अभियान में भी एसडीएम और तहसलीदार के समक्ष ग्रामीणों ने समस्या को उठाया था। 

प्राथमिक शिक्षित महावीर बाँट रहे हैं ज्ञान


फतेहपुरके रिणाऊं गांव में 70 वर्षीय महावीर स्वामी की छोटी सी दुकान। गांव के सब लोग इन्हें दादा ही कहते हैं। छठवीं क्लास तक पढ़े हैं। लोगों की मदद और बच्चों का ज्ञान बढ़ाने का जज्बा कोई इनसे सीखे। दुकान की दीवारों और गेट को लोगों के ज्ञान बढ़ाने का जरिया बना लिया। रोज अखबार देखकर इन पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न लिखते हैं। इसके पीछे तर्क देते हैं कि अगर कोई बच्चा सामान लेने आया और एक मिनट भी रुकेगा तो इसे जरूर पढ़ेगा। कम से कम एक बात तो याद करेगा। दुकान को उन्होंने टेलीफोन डायरेक्टरी भी बना रखा है। गांव के वार्ड पंच से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक सबके नंबर चारों तरफ छोटे-छोटे अक्षरों में लिख रखे हैं। फतेहपुर के रिणाऊं गांव में महावीर स्वामी की दुकान के बाहर दीवारों पर लिखा है सूचना का संसार, बीट कांस्टेबल से लेकर एसपी तक नंबरलिखे हैं इनकीदुकान पर 

आसपासके गांवों के लोगों को भी अगर किसी मंत्रालय, सरपंच, प्रधान, एसपी, कलेक्टर यहां तक कि बीट कांस्टेबल के नंबर चाहिए तो सीधे महावीर दादा की दुकान पर आते हैं। दादा बस एक ही बात कहते हैं दीवार या गेट पर ढूंढ लें जरूर मिल जाएंगे। वे इन नंबरों को बदलते भी रहते हैं। अखबार के साथ कोई पोस्टर का कागज भी आता है और उसमें किसी अधिकारी के नंबर मिलते हैं तो वे उन्हें दीवार या गेट पर लिख देते हैं।  गांवमें कहीं भी कोई बड़ा सफेद कागज पड़ा हुआ मिल जाता है तो उसे दुकान पर टांग देते हैं। उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न लिख देते हैं। मंत्रीमंडल में बदलाव हुआ और उसकी सूची प्रकाशित होते ही मोटे मोटे अक्षरों में लिख देते हैं जिससे लोगों को पता लग जाता है कि किस मंत्री के पास क्या विभाग है। दुकान में जो चॉकलेट अन्य सामान के छोटे छोटे प्लास्टिक के डिब्बे रखे होते हैं उन पर भी कुछ कुछ लिखा जरूर मिलेगा। 

महावीरस्वामी पहले होमगार्ड में काम करते थे। करीब छह साल पहले उन्होंने यह दुकान खोली थी। उसके बाद से रोज इनका यही काम है। दिन में पूरे दिन इनके पास दुकान का काम नहीं होता है। उस वक्त ये अखबारों किताबों को पढ़कर उनमें से प्रश्न या अच्छी बातें छांटते हैं और दुकान पर लिख देते हैं। 

माहीच हत्याकांड के खुलासे की मांग

एडवोकेटबृजलाल महिचा हत्याकांड की जांच के लिए सर्वमेघवंश युवा महासभा द्वारा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने की मांग करते हुए जांच सीबीआई से कराने की मांग भी की।गौर तालाब है कि  एडवोकेट बृजलाल की हत्या के दो वर्ष बाद भी राज नहीं खुला है। पुलिस पूरी तरह से निष्किय है तथा पीड़ित परिवार को अभी तक राजकीय सहायता भी नहीं मिली है। महासभा के अधिकारियों ने बाद में जांच अधिकारी डीएसपी विनोद कालेर से मुलाकात कर जांच में तेजी लाने की मांग की। 

नानी बाई का मायरा

त्रिवेणी भवन में रविवार को कथावाचिका राधा किशोरी ने नानी बाई रो मायरो भरने का रोचक प्रसंग सुनाया। ठाकुर लक्ष्मीनाथजी एवं विश्व प्रेम भांति सेवा संस्थान वृंदावन के सानिध्य में आयोजित तीन दिवसीय नानी बाई को मायरो कथा में रविवार को नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों  ने भाग लिया। 

व्यर्थ बह रहा हजारो लीटर पानी

बिराणियां गांव में पाइप लाइन में लीकेज के कारण हजारों लीटर पानी रोज व्यर्थ बह रहा है। जांगिड़ मोहल्ला पंप हाउस के सामने सहित आधा दर्जन जगह पर लीकेज की वजह से पानी बह रहा है। ठेकेदार को कहने पर जवाब मिलता है कि सामान नहीं है, दो इंच के पाइप ज्वाइंट नहीं है। एईएन ग्रामीण का जवाब है कि ठेकेदार को भेज रहे हैं। गांव में ही रामदेव मंदिर के पास की ट्यूबवैल की मोटर जली हुई है और माताजी के मंदिर के पास ट्यूबवैल का स्टार्टर जला हुआ है। 15 दिन से सुनवाई नहीं हो रही है।

मानसून के जुलाई में आने की संभावना

प्रदेशमें मानसून 25 जून को दस्तक दे सकता है। बांसवाड़ा के रास्ते रहा मानसून सीकर एक जुलाई तक पहुंचेगा। पिछले साल से इस बार सात दिन देरी से रहा है। पिछली बार 23 जून को गया था। 

अच्छी बात यह है कि मौसम विभाग ने देरी के बावजूद सीकर में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से आए समुद्री तूफ़ान की दिशा ओमान की तरफ बढ़ने के बाद मानसून की रफ्तार एक बार फिर बढ़ी है। फिलहाल लोकेशन मध्यप्रदेश-गुजरात में है। 25 जून तक मानसून राज्य के दक्षिणी-पूर्वी सीमा बांसवाड़ा से होकर प्रवेश करने की संभावना है। 

राजस्थान मौसम विभाग के डायरेक्टर बद्रीनारायण विश्नोई का कहना है कि प्रदेश में मौसम के मिजाज को देखते हुए मानसून के लिए अच्छा संकेत है। प्री-मानसून की अच्छी बारिश की संभावना है।