Sunday, February 27, 2011

राष्ट्रपति के नाम देंगे ज्ञापन

विदेशों में जमा काले धन के खिलाफ रविवार को एसडीएम को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। स्थानीय पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास के प्रभारी रामावतारसिंह चाहर ने बताया कि विदेशों में काला धन जमा करवाने वालों के नाम बताने, धन को वापस भारत लाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर नया मंडावा स्टैंड से रैली निकाली जाएगी और संत शांतिनाथ के नेतृत्व में उपखंड मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। रैली को सफल बनाने के लिए शनिवार को श्री बुधगिरिजी की मढ़ी पर महंत दिनेशगिरि के सानिध्य में बैठक हुई। इसमेंबहुत से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया।

खरीफ की फसलों को लेकर जाने माने वैज्ञानिक करेंगे चर्चा

फसलों का उत्पादन कैसे बढ़े, कौनसे बीज की बुआई कब हो व जलवायु के अनुसार किस फसल का चयन किया जाए। इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर शेखावाटी के कृषि वैज्ञानिक एवं विभागीय अधिकारी 28 फरवरी से लगातार दो दिन तक फतेहपुर में एक छत के नीचे मंथन करेंगे।
इसके लिए कृषि विभाग एवं फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र की ओर से 28 फरवरी को खरीफ सीजन 2011 की तैयारियों के मद्देनजर अनुसंधान केंद्र परिसर में सीकर जोन के कृषि अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिकों की जरक बैठक बुलाई गई है। सहायक निदेशक एसएन गढ़वाल ने बताया कि बैठक संयुक्त निदेशक केसी मीणा व केंद्र प्रभारी डा. जीएल यादव की उपस्थिति में होगी। जिसमें जोन क्षेत्र के सीकर, झुंझुनूं, नागौर व चूरू जिले से कृषि उपनिदेशक, कृषि अधिकारी एवं कृषि अनुसंधान केंद्र व विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगे। बैठक लगातार दो दिन तक चलेगी। जिसमें पहले दिन खरीफ की विभिन्न फसलों के उन्नत बीज, उपयुक्त जलवायु, फसलों में मौसमी बीमारी आदि पर नियंत्रण के लिए लगाए गए प्रयोगों एवं परीणामों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन एक मार्च को सभी कारगर विधियों को लागू करने का निर्णय होगा।

अनूठी है इस बार की शिवरात्रि


महाशिवरात्रि का पर्व दो मार्च को मनाया जाएगा। इस बार शिवरात्रि का शुभ पर्व अपने साथ कई संयोग लिए आ रहा है। शिवरात्रि के दिन प्रदोष व्रत और वैद्यनाथ जयंती रहेगी। इस वजह से ज्योतिषाचार्य इसे बेहद शुभ मान रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे संयोग कई सालों बाद आ रहे हैं। फाल्गुन माह की कृष्णपक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है और इस बार दो मार्च की मध्यरात्रि को चतुर्दशी आ रही है, इसी वजह से शिवरात्रि का पर्व दो मार्च को ही मनाया जाएगा। त्रयोदशी को प्रदोष व्रत मनाया जाता है। सूर्यास्त के समय त्रयोदशी होने पर उस तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है। इस बार सूर्यास्त के समय दो मार्च को त्रयोदशी रहेगी। जिसकी वजह से प्रदोष व्रत भी इसी दिन मनाया जाएगा। जबकि मध्यरात्रि को चतुर्दशी आने से इसी दिन महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की जयंती इसी दिन मनाई जाएगी।

ब्रॉडगेज की उम्मीदों को लगे पंख

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ब्रॉडगेज का काम पूरा होने के बाद शेखावाटी देश के सभी हिस्सों से रेल लाइन के जरिए सीधा जुड़ जाएगा। शेखावाटी में ब्रॉडगेज लाइन बिछाना तकनीकी रूप से इतना आसान नहीं था, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने इस दिशा में प्रयास किए। वे शनिवार को फतेहपुर रेलवे स्टेशन के पास जयपुर-सीकर-चूरू रेल खंड के आमान परिवर्तन कार्य के शिलान्यास अवसर पर बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर कार्य का शिलान्यास किया। इससे पूर्व अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि जयपुर से सीकर, फतेहपुर होते हुए चूरू और सीकर से झुंझुनूं ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद शेखावाटी का तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि कोई वक्त था जब राजस्थान में कोटा और सवाई माधोपुर को छोड़कर सभी जगह मीटरगेज था। उन्होंने वाकया बताते हुए कहा कि जब यूनिगेट पॉलिसी तैयार हुई तो वह केंद्र में मंत्री थे। उन्होंने निजी तौर पर रेल मंत्री से मिलकर राजस्थान की स्थिति से उन्हें रूबरू कराया। रेल मंत्री ने राजस्थान को तरजीह दी और कई जिलों में बड़ी लाइन बिछाने के काम को मंजूरी मिली। उन्होंने बताया कि राजस्थान में रेलवे का नया कॉरीडोर बन रहा है।

मुख्यमंत्री से उम्मीदें

कस्बे में २२ साल से भी अधिक समय के बाद मुख्यमंत्री आएंगे। इससे पहले १२ अगस्त १९८८ को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर फतेहपुर आए थे। उन्होंने जलदाय विभाग की नई स्कीम व डाक बंगले का उद्घाटन किया था। यह भी संयोग है कि वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उस समय कस्बे में आए थे। उस समय वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे। इतने लंबे समय बाद मुख्यमंत्री के आने से कस्बे की जनता को काफी उम्मीदें हैं।

Tuesday, February 22, 2011

यूरोप में मचेगी धूम राजस्थानी शान औ शौकत की

शेखावाटी के भित्ति चित्र, बीकानेर की केमल सफारी, जोधपुर की लस्सी और जयपुर की ज्वैलरी जैसी राजस्थानी खासियत यूरोप के सुनहरे परदे पर उतरेंगी। यूरोपियन को राजस्थानी परंपराओं, विरासत और टूरिस्ट प्वाइंट्स से वाकिफ कराने के मकसद से फ्रांसिस चैनल फ्रांस फाइव की टीम ने इन जगहों की विशेष चीजों की शूटिंग कर ली है। दो अप्रैल को फ्रांस में प्रसारण के साथ इसकी शुरुआत होगी। पिछले दिनों राजस्थान पहुंचे इस चैनल के डेविड मार्गन व लारेंट ग्रेसिया आदि ने जयपुर से शूटिंग की शुरुआत की, जहां ज्वैलरी, स्टोन जैसी खूबियों से जान-पहचान करने के बाद जोधपुर, बीकानेर का दौरा किया। जोधपुर की शाही विरासत के अलावा लस्सी व अन्य खानपान को फिल्म के लिए शामिल किया है। बीकानेर की केमल सफारी रास आने के बाद ओपन आर्ट गैलरी शेखावाटी पहुंचे। यहां फतेहपुर, मंडावा, डूंडलोद, नवलगढ़ व रामगढ़ शेखावाटी आदि जगहों की हवेलियों के भित्ति चित्रों, लोक संस्कृति को वीडियो कैमरे में रिकार्ड किया। डॉक्यूमेंट्री फिल्म से जुड़े डेविड मार्गन शेखावाटी की पेंटिंग्स से काफी प्रभावित हुए। बताते हैं, शेखावाटी जैसी पेंटिंग्स का अनमोल खजाना कभी नहीं देखा। इससे जाहिर होता है कि दो चार सौ साल पहले ही यहां के लोग कला संपन्न हो गए थे और भित्ति चित्रों का सुनहरा संसार बसा लिया। उन्होंने बताया कि राजस्थान के लोक कला वैभव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाने और फ्रांस व अन्य देशों के लोगों को बेहतर टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर बताने के मकसद से यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई जा रही है। फ्रांसिस चैनल की टीम के साथ रहे दुभाषिए चित्तौडग़ढ़ के दुर्गेश जोशी का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के प्रसारित होने के बाद राजस्थान के प्रति यूरोपियन का ज्यादा रुझान बढऩे की उम्मीद है।

श्याम बाबा के लक्खी मेले में चलेंगी स्पेशल ट्रेन


उत्तर-पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक जयपुर जीसी बुघाला कोटी के रींगस आगमन पर रविवार को यात्रियों व फतेहपुर वासियों ने रींगस जाकर  ने उन्हें समस्याएं बताकर समाधान करने की मांग की। यात्रियों ने बताया कि लुहारू से जयपुर जाने वाली यात्री रेलगाड़ी शाम को पांच बजकर 35 मिनट पर रींगस आती है। उसके समय में परिवर्तन कर सीकर से पांच बजे रवाना किया जाए तो सीकर से आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इसके अलावा कस्बेवासियों ने ब्रॉडगेज व मीटरगेज रेलमार्ग पर यात्री रेलगाडिय़ां बढ़ाने की मांग की। इस पर उन्होंने बताया कि बजट आने वाला है, बजट के आधार पर गाडिय़ां घटाई व बढ़ाई जाएगी। गाडिय़ों को बढ़ाने का अधिकार उच्चाधिकारियों के पास है, हम आपकी समस्याओं को आगे भिजवाएंगे।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक जयपुर जीसी बुघाला कोटी ने बताया कि मार्च माह में आने वाले बाबा श्याम के लक्खी मेले में पिछली बार से इस बार अधिक सुविधा दी जाएगी। मेले में स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही रेलयात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन को चौकस रखा जाएगा। पूछताछ कक्ष व कंट्रोल रूम आदि की विशेष व्यवस्थाएं रहेगी।

Thursday, February 17, 2011

न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थाओं का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

न्यू राजस्थान ग्रुप ऑफ एजूकेशन की संस्थाओं न्यू राजस्थान सीसै स्कूल, रिंकल इंटरनेशनल स्कूल और प्रिंस शिक्षण संस्था का संयुक्त वार्षिकोत्सव बुधवार को रिंक ल इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता विधायक भंवरूं खां ने की। मुख्य अतिथि एसडीएम फतेह मोहम्मद खान और गोयनका गल्र्स कॉलेज प्रिंसिपल डा. शकुंतला पाटनी, लक्ष्मणगढ़ पंस प्रधान बद्रीनारायण थालौड़, संपति मिश्रा आदि विशिष्ट अतिथि थे। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ संकल्पों के साथ आगे बढें़। समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को बंाधे रखा। देशभक्ति प्रस्तुतियां के साथ लघु नाटिका के माध्यम से दहेज जैसी कुरीतियों पर तीखे प्रहार किए गए। अतिथियों ने वर्ष 2010 में श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इसमें आठवीं और दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में तहसील स्तर पर सर्वोच्च अंक लाने वाले अशेाक मील, वर्षा चौधरी, नीतेश जांगिड़, अंकिता मील आदि हैं  । निदेशक ओपी जाखड़ ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया और योजनाओं की जानकारी दी। चेयरमैन करणसिंह जाखड़, सुरेश जाखड़, दुर्गादेवी जाखड़ आदि ने अतिथियों को सम्मानित किया।

शेखावाटी के किसानों पर बरसी ओलों की मार

ओलों के कहर के बाद बुधवार को किसान, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों सभी का ध्यान खेतों पर केंद्रित रहा। किसान जहां खेतों को देख दुखी होता रहा वहीं जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने जायजा लेने को खेतों का रुख किया। निराश किसान उम्मीद लिए कलेक्टर के दफ्तर में ओलों से नष्ट हुई फसल लेकर भी पहुंचे।
दूजोद, काशी का बास, मूंडवाड़ा, कटराथल, गोकुलपुरा, पिपराली, चला, रींगस, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, पलसाना, रींगस क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के अरमान बुधवार तक जहां-तहां पड़े थे। ओलावृष्टि के 16 घंटे बाद दोपहर एक बजे तक खेतों में ओलों की परत जमी हुई थी। ओलावृ़ष्टि की वजह से गेहूं, जौ, प्याज व सरसों की फसल कई जगह पूरी तरह नष्ट हो गई है। फसलों के साथ सपने टूटने से बचने को किसान घर से खेत, गांव की चौपाल और प्रशासनिक अधिकारियों के पास मुआवजे के लिए चक्कर काटते नजर आए। मौसम की मार के बाद किसान कलेक्टर ऑफिस तक पहुंच गए। इधर, कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी भी खेतों में दौड़ लगाते रहे। कृषि विभाग ने प्राथमिक सर्वे में माना है कि अधिकतर खेतों में 80 से 90 फीसदी फसलें नष्ट हो चुकी हैं | प्रशासन ने भी अधिकारियों की नियुक्ति की है जिन्होंने कल दिन भर खेतों में हुए नुकसान का जायजा लिया |

विश्वकर्मा जयंती मनाई

कस्बे में जांगिड़ समाज द्वारा बुधवार को विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जांगिड़ वैदिक विद्यालय से शोभायात्रा निकाली गई जो मुख्य बाजार, आशाराम मंदिर, बावड़ी गेट होते हुए वापस विद्यालय पहुंची।
सुबह विद्यालय परिसर में हवन एवं यज्ञ किया गया तथा दोपहर बाद जांगिड़ युवा संघ द्वारा समारोह  मनाया गया। अध्यक्षता नगर पालिकाध्यक्ष मधु भिंडा ने की। इस अवसर पर जांगिड़ समाज के दस प्रतिभाशाली विद्यार्थियों सहित सरपंच परमेश्वरी देवी, सरपंच कमलादेवी, पार्षद गोकुल जांगिड़, वरिष्ठ पत्रकार डा. वाईके जांगिड़, बीईईओं महेंद्र जांगिड़, प्राचार्य रामस्वरूप जांगिड़, पूर्व प्राचार्य घीसाराम जांगिड़, अधिशासी अधिकारी पीरामल जांगिड़ आदि को प्रथम भूदेव बरवाडिय़ा स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह  में युवा संघ अध्यक्ष नरेंद्र मीसण, अनिल जांगिड़ व लीलाधर जांगिड़ सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

बुधगिरी जी की मढ़ी पर भूमि पूजन

 श्री बुधगिरिजी की मंढी पर मंदिर के भवन निर्माण तथा अतिथि विश्राम स्थल का शिलान्यास बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महंत दिनेशगिरि ने किया। उन्होंने श्री बुधगिरि बालाजी मंदिर के सामने 40 कमरों वाले अतिथिगृह की आधारशिला रखी। बाद में उन्होंने मंढी परिसर में सभास्थल के पास मंदिर की आधारशिला रखी। महंत दिनेशगिरि ने मंदिर निर्माण की संपूर्ण जानकारी दी व कार्ययोजना के बारे में बताया। इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सिक्षकों का विरोध मुखर हुआ

शिक्षक एक मार्च से गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत गुट स्थानीय इकाई अध्यक्ष विनेाद पूनिया ने बताया कि संघ की बैठक जिला मंत्री उपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ से संबद्ध शिक्षक एक मार्च से जनगणना, चुनाव और प्राकृतिक आपदा को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार का गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे। इस विषय में एसडीएम, बीडीओ एवं बीईईओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बैठक में प्रांतीय प्रतिनिधि हंसराज पूनिया, महावीर बालान, रामाकिशन, शिवलाल बलारां सहित ब्लाक के 150 शिक्षकों ने भाग लिया।

Saturday, February 12, 2011

मल्हार 2011 का उद्घाटन समारोह

सेठ जीआर चमडिय़ा पीजी कॉलेज का वार्षिकोत्सव कल प्रारम्भ हुआ | इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं जिनमें अंचल की कई कालेजो ऩे भाग लिया | छात्रसंघ निदेशक प्रो. एचपी शर्मा ने बताया कि मल्हार के प्रथम दिन आयोजित एकल गायन में अनुज चितलांगिया तोदी कॉलेज लक्ष्मणगढ़ प्रथम और रेखा वर्मा चमडिय़ा कॉलेज द्वितीय रही। एकल नृत्य प्रतियोगिता में नवरतन सैनी तोदी कॉलेज लक्ष्मणगढ़ प्रथम और नवदीप सैनी चमडिय़ा कॉलेज द्वितीय रहे। समूह नृत्य में चमडिय़ा कॉलेज प्रथम और लोहिया कॉलेज चूरू द्वितीय रहे। समूह गायन में तोदी कॉलेज प्रथम रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम मल्हार के उद्घाटन समारोह में विधायक पेमाराम ने कहा कि वे फतेहपुर में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग विधानसभा में उठाएंगे। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को शिक्षा प्राप्ति का अधिकार है, परंतु दुर्भाग्यवश आज भी देश की आबादी का बड़ा हिस्सा शिक्षा से वंचित है। समारोह में संस्था सचिव बीएल शर्मा, प्राचार्य ओपी टेलर ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन प्रो. चेतन स्वामी ने किया।

Wednesday, February 9, 2011

भागवत कथा 11 फरवरी से

स्थानीय ग्राम खूडी में हरिहर उसादीन आश्रम गायत्री शक्ति पीठ में आगामी 11 फरवरी 2011 से 17 फरवरी 2011 तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ  का आयोजन होने वाला है | आश्रम के श्री सतपाल दास महाराज उदासीन ऩे बताया क़ि कथा में गुजरात के स्वामी श्री यश्पालानन्द जी महाराज संगीतमय कथा द्वारा श्रद्धालुओं  को कथा का रसपान करायेंगे | 11 से 17 फरवरी तक भागवत कथा के माध्यम से प्रभु की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया जाएगा तथा 17 फरवरी को कथा समाप्ति पर विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा, अंत में १८ फरवरी को हवन पूजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा |

8 दिन में 4 वारदातों के साथ शतक पूरा

गत आठ दिनों में चौथी वारदात को अंजाम देकर फतेहपुर जनपद में चोरों के हौसले बुलंद हैं और इसी के साथ  नकबजनों ऩे अंचल में चार माह में ही वारदातों का शतक पूरा कर दिया है | इस प्रकार दिन दहाड़े छीना झपटी और लूट चोरी की वारदातों से जनता में जहां भारी रोष व्याप्त है वहीं प्रशासन लोगों को सांत्वना देने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहा | 

हालिया घटित घटना की बात करें तो शहर कोतवाली इलाके में मंगलवार दोपहर में मुख्य बाजार निवासी धनकुमार की पत्नी करीब 55 वर्षीय पुष्पा जैन भवन में आयोजित शादी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रही थी। इस दौरान पुष्पा के साथ दो महिलाएं साथ थीं। पुराने केडिया चैम्बर के सामने की गली में मोटरसाइकिल सवार दो युवक खड़े थे। पुष्पा के पास से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसके गले से तीन तोला वजनी सोने की चेन  छीन ली। इस पर पुष्पा जोर-जोर से चिल्लाने लगी। पुष्पा के चिल्लाने पर आस-पास के युवक मोटरसाइकिल सवार युवकों के पीछे दौड़े, लेकिन तब तक दोनों भाग चुके थे। बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। देर शाम तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका।

इससे पूर्व गत हफ्ते में मुख्य बाज़ार में आत्माराम सर्राफ की किराने की दूकान के ताले टूटना, व्यापारी को फर्जी पुलिस बना कर चूना लगाना , भैरू जी के मंदिर के ताले टूटना तीन वारदातें घटित हो चुकी हैं  |

Tuesday, February 8, 2011

फिर पुलिस को ठेंगा दिखाकर चेन छीनी

फतेहपुर वृत्त में एक तरफ पुलिस जनता तो कार्यवाही का आश्वासन देकर चुप कराने में लगी है वहीं चोरों के हौसले दिन  ब  दिन बढ़ते जा रहे हैं | आज मंगलवार दोपहर फिर दिन दहाड़े नकबजनों ऩे महिलाओं की चेन तोड़ ली | घटना आज अपरान्ह केडिया हॉस्पिटल के पास हुई | उल्लेखनीय है क़ि उक्त रास्ता बेहद भीड़ भाड़ वाला नियमित आवागमन का रास्ता है , जहां बस स्टैण्ड नजदीक होने से लोगों की आवा जाही बराबर बनी रहती है | ऐसे भीड़ भाड़ वाले इलाके से इस प्रकार सरे आम दिन दहाड़े इस प्रकार की घटनाएं करके असामाजिक तत्व एक बार फिर पुलिस और प्रशासन को ठेंगा दिखाने में सफल रहे हैं |

प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरियों के विरोध में व्यापार मंडल ने रविवार सुबह प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दस फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। रविवार दोपहर मुख्य बाजार में व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें विधायक भंवरू खां, एसडीएम फतेह मोहम्मद खान, शहर कोतवाल तेजपालसिंह भी मौजूद थे। बैठक में व्यापारियों ने पिछले दो माह से कस्बे में लगातार हो रही चोरियां रोकने में पुलिस के असफल रहने पर रोष व्यक्त किया। व्यापारियों का कहना है कि अपराध बढऩे से आमजन असुरक्षित महसूस कर रहा है। बैठक में व्यापारियों ने पुलिस व प्रशासन को ज्ञापन देकर दस फरवरी तक का समय अपराधियों को पकडऩे के लिए दिया है।
बैठक और ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि दस फरवरी तक समुचित कार्रवाई कर व्यापार मंडल को सूचित नहीं किया गया तो कस्बे को बंद करने का आह्वान किया जाएगा तथा धरना व प्रदर्शन भी किया जाएगा। बैठक में व्यापार मंडल के  अनेक व्यापारी उपस्थित थे।

Sunday, February 6, 2011

आखिर फूट पड़ा प्रशासन के खिलाफ आक्रोश

कस्बे में रुकते नजर नहीं आ रहे चोरों के आतंक के कारण कल प्रशाशन के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पडा | लगातार बढ़ती चोरियों और व्यापारियों के साथ दिनोदिन बढ़ती आपराधिक वारदातों के प्रति व्यापार संघ द्वारा शनिवार देर शाम बैठक की गई। इसमें व्यापारियों ने खुलकर आक्रोश जाहिर किया। रामस्वरूप देवड़ा, मधु हिसारिया, प्रमोद पुरोहित, सुनील बूबना, मुन्ना धेलिया, जयराम मिश्रा सहित सभी व्यापारियों ने कहा कि कस्बे में आए दिन चोरियां हो रही हैं। व्यापारियों के साथ चोरी व लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस निष्क्रिय बैठी है। व्यापारियों ने कहा कि सुनील बूबना प्रकरण, बाबूलाल झालानी सहित अन्य व्यापारियों के साथ हुई वारदातों को पुलिस खोलने में नाकाम रही है। व्यापारी आज खौफ के माहौल में जी रहे हैं। 

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रविवार दोपहर को एसडीएम और डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर उन्हें चोरों को पकडऩे के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा। यदि निर्धारित अवधि में प्रभावी कार्रवाई नहीं होती है तो दो दिन बाद बाजार बंद सहित आंदोलनकारी कदम उठाए जााएंगे। 
उधर पुलिस वालों ऩे बताया क़ि  तीन दिन पहले मुख्य बाजार से पुलिसकर्मी बनकर व्यापारी से रूपए उड़ाने वालों का स्केच तैयार करवाया जाएगा । इसके लिए जयपुर से स्केच तैयार करने वालों की मदद ली जाएगी। व्यापारी से रूपए उड़ाने व चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर शनिवार शाम को पुलिस अधीक्षक गिर्राज मीणा ने मौका घटना स्थलों का मुआयना किया।
पुलिस अधीक्षक इस दौरान कस्बे के भार्गव मोहल्ले व वार्ड नौ में हुई की चोरी की वारदातों के स्थानों पर भी गए। बाद में पुलिस अधीक्षकने लूट के शिकार व्यापारी सुनील सांगानेरिया से भी बातचीत की। पुलिस अधीक्षक ने सुनील सांगानेरिया के बताए हुलिए के आधार पर कोतवाली थानाप्रभारी को स्केच तैयार करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए जयपुर से भी टीम बुलवाकर मदद लेने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी की सभी वारदात एक ही तरीके से अंजाम दी गई है। इसके पीछे एक ही गैंग का हाथ हो सकता है। इसके लिए विशेष टीम का भी गठन किया गया है। बाद में पुलिस अधीक्षक ने लक्ष्मणगढ़ थाने का भी निरीक्षण किया। इस दौरान थानाप्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।

टेड एक्स के सेमीनार में जन समूह उमड़ा

टीवी सीरियल बालिका वधु फेम आनंदी उर्फ अविका गौर ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षा ही वह साधन या हथियार है जो हर समय हमारे साथ रहता है और जीवन में आगे बढऩे में मदद करता है। वे शनिवार को श्री कृष्ण पाठशाला में अमेरिकन बेस्ड संस्था टेड एक्स के आगे की सोच विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रही थी। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि वे अभिनय के साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देती है। आनंदी ने बच्चों से पढ़ाई पर पूरा ध्यान देने का आह्वान किया। ओलम्पिक पदक विजेता अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मेजर राज्यवर्धनसिंह ने कहा कि जीवन में तभी आगे बढ़ा जा सकता है, जब खेलों के समान समर्पण व अनुशासन से काम किया जाए। उन्होंने कहा कि अब खेलों में भी कॅरियर बनाकर धन और इज्जत कमाई जा सकती है। मुसरत पीनारा ने सेमिनार का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का संचार तथा लकीर से हटकर सफलता के लिए प्रयास करना है। विधायक भंवरू खां ने श्री कृष्ण पाठशाला को दो कमरों के लिए पांच लाख रुपए देने तथा स्कूल को क्रमोन्नत करवाने की घोषणा की। सेमिनार में दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रो. ओसाम मंजर ने आईटी का खेत-खलिहान में प्रयोग करने, नुसरत नकवी ने महिलाओं को अच्छा मैनेजर बताते हुए स्वयं शिक्षा लेने तथा बच्चों को शिक्षा देने की अपील की। मनप्रीत कौर, जयमहल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव लुनकड़ ने भी जानकारी दी। जीएपीसीएल अजमेर की डायरेक्टर भंवरीदेवी और मिश्रीदेवी ने अपने जीवन के संस्मरण सुनाते हुए बताया कि कैसे वे अनपढ़ होते हुए भी सफल व्यवसायी बनी। सेमिनार में पहली बार मुस्लिम महिलाओं ने इतनी बड़ी संख्या में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया। 

Friday, February 4, 2011

फर्जी पुलिस बन चूना लगाया

फर्जी पुलिस बनकर सर्च वारंट के नाम पर व्यापारी की तलाशी के दौरान दो युवकों ने गुरुवार सुबह व्यापारी के थैले से एक लाख रुपए उड़ा लिए। दुकान खोलने आ रहे व्यापारी ने करीब आधे घंटे बाद थैला टटोला तो रकम गायब मिली। पुलिस ने बाइक सवार युवकों की तलाश कराई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। जानकारी के मुताबिक, रतनगढ़ निवासी सुनील सांगानेरी का फतेहपुर कस्बे के संकरी गली मार्केट में जय संतोषी मां क्लोथ स्टोर है। रोजाना की तरह सुनील गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे फतेहपुर बस स्टैंड पर उतरकर दुकान खोलने के लिए पैदल मार्केट जा रहा था। दुकान से करीब डेढ़ सौ मीटर पहले एक युवक ने उसे रोक लिया और खुद को पुलिस कर्मी बताया। पास में काले रंग की बाइक पर बैठे युवक की ओर इशारा करते हुए व्यापारी से कहा कि साहब के पास तुम्हारा सर्च वारंट है और तुम्हें बुला रहे हैं। व्यापारी जैसे ही बाइक सवार युवक के पास पहुंचा तो उसने व्यापारी को धमकाने वाले लहजे में कहा कि वह गलत काम करता है, इसलिए तलाशी लेनी है। व्यापारी तलाशी देने को तैयार हो गया। एक युवक उसकी तलाशी लेने लगा, जबकि दूसरा उसके थैले की। थैले की तलाशी के दौरान युवक ने उसमें रखी पांच सौ रुपए की दो गड्डियां पार कर दी। तलाशी के बाद युवकों ने व्यापारी को थैला देकर भेज दिया। दुकान खोलने के करीब आधे घंटे बाद व्यापारी ने जब थैला संभाला तो उसे रकम गायब मिली। उसने साथी व्यापारियों को घटना की जानकारी दी। करीब साढ़े दस बजे पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकाबंदी कराकर बाइक सवार युवकों की तलाश कराई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। उल्लेखनीय है क़ि फतेहपुर वृत्त में पिछले दो माह में करीब 36 चोरियां  हो चुकी हैं जिनमें से पुलिस मात्र एक का पता लगाने में सफल हुई है और उसमें भी आरोपी नौसिखिये कालेज छात्र थे | दिनों दिन बढ़ती इन वारदातों से जनता में भारी रोष व्याप्त है

चमडिया कालेज का वार्षिकोत्सव 11 को


सेठ जीआर चमडिय़ा पीजी कॉलेज में छात्रसंघ द्वारा वार्षिकोत्सव मल्हार २०११ का आयोजन ११ व १२ फरवरी को किया जाएगा। छात्रसंघ महासचिव गोविंद शर्मा ने बताया कि इस संबंध में छात्रसंघ की बैठक राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर कॉलेज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में छात्रसंघ समन्वयक प्रो. एचपी शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कई छात्रों ऩे हिस्सा लिया |

लायन्स क्लब की ज़ोनल मीटिंग सम्पन्न

लायंस क्लब की जोनल बैठक स्थानीय अग्रसेन भवन में समारोह पूर्वक आयोजित की गयी | कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब की ज़ोन चेयर पर्सन लायन रमा बिदावतका ऩे की , मुख्य अतिथि रीजन चेयर पर्सन लायन संपत्ति मिश्रा थी | कार्यक्रम में जोन के करीब दस क्लबों ऩे हिस्सा लिया | सभी क्लबों के पदाधिकारियों ऩे अपने अपने क्लबों की गतिविधियों व आगामी परियोजनाओं पर प्रकाश डाला | कार्यक्रम में नए क्लब लायंस क्लब रामगढ शेखावाटी के गठन हेतु भी विचार विमर्श किया गया |

Wednesday, February 2, 2011

टेड एक्स का शिविर 5 को

मूलत अमेरिका आधारित संस्था टेड एक्स शेखावाटी द्वारा 5 फरवरी को स्थानीय श्री कृष्ण राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सिक्षा पर एक दिवसीय सेमीनार आयोजित किया जाएगा | सेमीनार का विषय थिंक एहेड होगा | सेमीनार में कई आला शख्शियत शिरकत करेंगी जिनमें ओलम्पिक पदक विजेता अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह, टी वी सीरियल बालिका वधू की आनंदी अविका गौड़  दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसियेट प्रोफ़ेसर ओसाम मंजर, जल महल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव लुनकड़, माइंड रीडर नकुल शिनॉय इत्यादि शामिल हैं | वक्ता खेल में केरियर बनाने , लघु उद्योगों में आई टी का प्रयोग, अनपढ़ महिलाओं द्वारा व्यवसाय इत्यादि विषयों पर व्याख्यान देंगे | समारोह के मुख्य अतिथि विधायक भंवरु खां तथा विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख रीता सिंह होंगी | कार्यक्रम की प्रायोजक अमाना एजुकेशन सोसायटी हैं |