Tuesday, October 22, 2013

गोसेवा समिति की बैठक

राजस्थान गो सेवा समिति की शेखावाटी संभाग की बैठक बुधवार दोपहर एक बजे बुधगिरीजी की मढी पर संपन्न हुई । राजस्थान गो सेवा समिति प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेश गिरीजी ने बताया कि बैठक में आगामी सात नवंबर को होने वाले प्रदेश अधिवेशन के अलावा जिलों एवं तहसीलों में समितियों को मजबूत करने पर चर्चा की गई । प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरीजी ने कहा कि जबतक राजस्थान गो मंत्रालय का गठन नहीं करती तब तक गोभक्त चैन से नहीं बैठेंगे। इसके लिए आगामी १६ अक्टूबर से जोधपुर से प्रदेश व्यापी यात्रा निकाली जाएगी,जिसमें संतगण आम आदमी को जागरूक करेंगे। इसका समापन २५ नवंबर को श्री मनोरमा गोलोक तीर्थ नंदग्राम सिरोही में होगा। सात नवंबर को गोलोक तीर्थ नंदग्राम सिरोही में विराट गोभक्त संत,गोपालक महासम्मेल का आयोजन किया जाएगा।

अग्रसेन जयन्ती मनाई

अग्रवाल समाज द्वारा शनिवार को अग्रसेन जयंती मनाई गई । सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। नृत्य व गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शाम को अग्रसेन भवन में श्री अग्रसेन सेवा समिति द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह की अध्यक्षता राधेश्याम धानुका ने की। समारोह में अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। रात को भव्य कवी सम्मलेन आयोजित किया गया जिसमे ख्याति नाम कवियों ने सुन्दर प्रस्तुतियां दी

चुवास में जागरण

श्रीनाथ आश्रम चुवास में बुधवार को चरण पादुका एवं समाधि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुएं। ब्रह्ललीन संत परमेश्वरनाथ की प्रथम पुण्यतिथि पर आश्रम में मंगलवार रात्रि को विशाल रात्रि जागरण आयोजित किया गया । जिसमें लोक कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। बुधवार सुबह श्रीअमृतनाथ आश्रम पीठाधीश्वर महंत नरहरि नाथ के सानिध्य में संत निश्चलनाथ ने ब्रह्ललीन संत परमेश्वरनाथ की समाधि पूजन की और समाधि स्थल पर उनकी चरण पादुकाएं स्थापित कर पूजा अर्चना की।

सीवरेज का निरीक्षण

पालिकाध्यक्ष मधु भिण्डा ने सोमवार को कस्बे में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडावा रोड पर बड़े नाले निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार को शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। 

रक्तदान शिविर आयोजित

धानुका अस्पताल में सोमवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। खुशवंत बगडिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर धानुका राजकीय अस्पताल प्रभारी डॉ. दिलीपसिंह कुलहरी के निर्देशन में 60 यूनिट रक्तदान दिया