Friday, August 31, 2012

शेखावाटी में कही कही बारिश जारी

शेखावाटी अंचल में बुधवार को कुछ स्थानों पर तेज बरसात हुई। सीकर शहर में शाम पांच बजे के करीब आधे शहर में तेज बरसात हुई, सड़कों और गलियों पर उमड़ते पानी ने एक बार तो सांसे ऊपर-नीचे कर दी। लेकिन फतेहपुर क्षेत्र में दिन भर धूल का गुबार उड़ता रहा और उमस भरी गर्मी से लोगों का पसीना बहता रहा। दिनभर धूप-छांव की स्थिति के बाद शाम को मौसम सुहावना हो गया। उधर लक्ष्मणगढ़ कस्बे के विद्यालयों में जलभराव की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां के विद्यालयों में गुरूवार का भी अवकाश घोषित किया है।          

ब्राड गेज के लिए रेल परिवहन बंद

आजादी के 65 वर्ष बाद भी ब्रॉडगेज से महरूम सीकर व झुंझुनूं जिले के वर्षो पुराने सपनों को एक सितम्बर से पंख लग जाएगें। सीकर से लोहारू जाने वाले रेल मार्ग पर एक सितम्बर से ब्रॉडगेज अमान परिवर्तन के लिए ट्रेक बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद ट्रेक पूरी तरह से रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग के अधीन रहेगा। करीब आठ माह चलने वाले इस कार्य में मार्च माह के अंत तक ट्रेन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। ट्रेक बंद होने के बाद जयपुर से लोहारू जाने वाली सभी ट्रेनों को चूरू तक कर दिया गया है। इसके अलावा जयपुर से चूरू जाने वाली चार ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। ब्रॉडगेज के दौरान जयपुर से झुंझुनूं, पिलानी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने भी कमर कस ली है। निगम के सीकर, झंुझुनूं, श्रीमाधोपुर व जयपुर डिपो से करीब 50 अतिरिक्त बसें शुरू की जाएगी। इसी तरह निजी बस ऑपरेटर ने भी इस रूट पर 30 बसें शुरू करने की तैयारी कर ली है। हालांकि बसों में सफर में यात्रियों को तीन गुना अधिक किराया देना पड़ेगा। 

Thursday, August 30, 2012

कृषि प्रशिक्षण शिविर आयोजित

भरतिया कृषि विज्ञान केन्द्र पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में किसानों को खरीफ फसलों से बचाव के गुर बताए गए। केन्द्राध्यक्ष डा.जुनैद अख्तर ने जानकारी दी कि दो दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण में कृषकों को ख्ररीफ फसलों में उत्पन्न घास तथा खरपतवारों का पशुओं के लिए चारा प्रबंधन, कीट एवं रोग,उर्वरकों एवं रसायनों के प्रयोग आदि के बारे में बताया गया। शिविर में गांव डोटासरा के 20 कृषकों ने भाग लिया। 

Tuesday, August 28, 2012

भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश के हर भाग में हो रही भारी बारिश ने फतेहपुर में भी पूरी मेहरबानी बना रखी है । बीते हफ्ते रोज नगर वासियों को इन्द्र देव ने तर बतर किया । नजदीकी कई कस्बो के बाढ़ के भी हालात पैदा हो गए । फतेहपुर में भी शहर के निचले हिस्सों में काफी मात्रा में जल भराव की समस्या पैदा हुयी । प्रशासन अभी भी इस अनचाही और आकस्मिक आपदा से निपटने में खुद को अक्षम पा रहा है और समस्त सहायता उपाय ऊँट के मुह में जीरे के समान नजर आ रहे हैं उधर मौसम विभाग ने 28 व 29 अगस्त को जिले में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इसको देखते हुए आला अफसरों ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र व मुख्यालय में रहने का आदेश दिया है। ताकि तेज बारिश के शहर में उत्पन्न होने वाली स्थिति का निस्तारण किया जा सके। 

भागवत कथा का आनंद उठाया

भोजकों के मोहल्ले में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक पं.नवीनचन्द्र शास्त्री वृंदावन ने देवहुति- कपिल संवाद, शुकदेव आगमन, कर्माबाई चरित, विदुर चरित्र आदि के बारे में बताया। इस दौरान कई श्रद्धालु मौजूद थे।

Thursday, August 23, 2012

अनवरत बारिश से बाढ़ के हालात


कल रात से चल रही अनवरत बारिश ने कसबे में बाढ़ के से हालात पैदा कर दिए है । मंगलवार को दिन भर थम थम कर बूंदाबांदी हो रही थी लेकिन रात को शुरू हुयी बारिश की झडी ने बुधवार को भी पूरे दिन अंचल वासियों को तर बतर किया । मंगलवार रात को शुरू हुयी बारिश बुधवार देर शाम तक कभी तेज कभी मंदी बरसती रही । बीते दो दिन हुयी बूंदाबांदी से निचले हिस्सों में वैसे ही पानी भरा हुआ था इस बारिश ने कोढ़ में खाज का काम किया और शहर के निचले हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए । पूरे दिन बिजली गुल रहने से पालिका प्रशासन को पम्पिंग के लिए भी जेनरेटर का सहारा लेना पडा । बावडी गेट व छतरिया स्टैंड लबालब होने से इस क्षेय्र का पानी दरगाह में भर गया और अंततः पानी दीवार तोड़ कर निकालना पडा । हमेशा प्रसुप्त अवस्था में रहने वाला पालिका प्रशासन इस बार मुस्तैद नजर आया और पानी की निकासी के लिए जी तोड़ प्रयास करता दिखा । नगर के कई हिस्सों में जर्जर मकान भी अनवरत बारिश से ढह गए, जिनका जायजा भी पालिका प्रशासन द्वारा लिया गया ।

Monday, August 20, 2012

भादी मावस ने लगाए जाम

भादी मावस के अवसर दादी के भक्तो की कतारों ने फतेहपुर के बाजारों में दिन भर जाम लगा दिए । हर साल की तरह इस साल भी मुंबई दिल्ली कोलकाता सूरत जैसे शहरों में रहने वाले नगर के व्यवसायी भादी मावस पर अपनी अपनी सती के मंदिरों में धोक लगाने आये हुए है । संकडे बाजारों में बेतरतीब और अनियंत्रित यातायात तथा अचानक बढी गाडियों की वजह से जगह जगह पूरे पूरे दिन जाम लगे नजर आ रहे है । गोली चूरण , केर सांगरी इत्यादि की दुकानों पर पूरे दिन ग्राहकों की कतार नजर आ रही है । सती मंदिरों की रौनक भी पलटी पलटी नजर आने लगी है ।

फतेहपुर दर्पण का लोकार्पण



स्थानीय साहित्य संसद के तत्वावधान में श्री अग्रसेन भवन में मुंबई प्रवासी नलिन सराफ द्वारा लिखित पुस्तक फतेहपुर दर्पण एक चित्रमय गाथा का लोकार्पण किया गया । लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता भूतपूर्व विधायक बनवारीलाल भिंडा ने की । समारोह में साहित्य संसद के पदाधिकारियो के अलावा उपखंड अधिकारी एफ एम खान तथा डी एस पी रजनीश पूनिया भी उपस्थित थे । समारोह में उपस्थित नगर के सभी गणमान्य नागरिको ने श्री सराफ के इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद का पात्र बताया तथा भविष्य के इस प्रकार के प्रकल्पो में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया । आपणों फतेहपुर परिवार भी श्री सराफ को इस अवसर पर हार्दिक बधाइयां प्रेषित करता है । 

Saturday, August 18, 2012

खूब जमा कवि सम्मलेन

फतेहपुर प्रगति संघ के तत्वावधान में स्थानीय त्रिवेणी भवन में आयोजित राष्ट्रीय कवि  सम्मलेन में श्रोताओं ने देर रात तक कविताओं का लुत्फ़ उठाया । सम्मलेन में कोलकाता के भूतपूर्व विधायक दिनेश बजाज मुख्य अतिथि थे ।  श्रृंगार रस , वीर रस एवं हास्य रस के नामी गिरामी कवियों ने अपनी रचनाओं की छाप छोडी । ॐ डाइनामाईट की मेरी कविता देशक्ति के वीरो का गुणगान है ने खूब वाहवाही लूटी । अशोक सेवदा , रश्मि किरण , हरीश हिन्दुस्तानी आदि कवियों ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं का माह मोह लिया ।  

Friday, August 17, 2012

स्वाधीनता दिवस मनाया

स्वाधीनता दिवस पर स्कूलों में तिरंगा फहराया गया। बच्चों ने राष्ट्रगान गाया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर देश में फैल रहे भ्रष्टाचार और आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लिया।रंगारंग कार्यक्रम के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया। सरकारी कार्यालयों में भी झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया। 

Tuesday, August 14, 2012

निशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर आज


स्थानीय लायंस क्लब के तत्वावधान में सियाराम ग्रुप व फतेहपुर प्रगति संघ के सौजन्य से विशाल नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन आज भरतिया अस्पताल में किया जा रहा है ।  शिविर में रोगियों की आँखों खी जांच की जायेगी तथा लैंस प्रत्यारोपण के आपरेशन किये जायेगे ।

हिंगोनिया गोशाला घोटाला की आलोचना

जयपुर की हिंगोनिया गोशाला में हुए घोटाले को लेकर राजस्थान गोरक्षा समिति के अध्यक्ष तथा फतेहपुर की बुधगिरीजी मढ़ी के पीठाधीश्वर महंत दिनेशगीरी ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। महंत ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि गोवंश के साथ विभिन्न स्तरों पर हो रहे अत्याचार तथा सेवा की जगह भ्रष्टाचार से गोसेवी जनसाधारण को गहरी पीड़ा पहुंची है। ऐसे सभी तत्वों को जो गाय का गोग्रास भी भ्रष्टाचार में डकार गए हों, को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो। महंत ने पत्र में लिखा कि इस घटना की संपूर्ण जांच करवाकर गोवंश की वास्तविक आवश्यकताओं व स्थिति पर सरकार के विभिन्न पक्षों को व्यवहारिकता के साथ समझने के निर्देश दे, अन्यथा उन्हें आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ेगा। 

Friday, August 10, 2012

एक तरफ़ा यातायात की मांग

रमजान में मुख्य बाजार में एकतरफा यातायात के लिए मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। नगर के प्रबुद्ध जनों ने एसडीएम एफएम खान को ज्ञापन देकर मांग की कि रमजान में बाजार में ईद की खरीदारी के कारण भीड़ रहती है। बाजार में ऑटोरिक्शा,ठेले आदि के कारण लोगों को परेशानी रहती है। अत:बाजार में एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू की जाए।