Saturday, January 31, 2015

बस स्टैंड पर कीचड से परेशानी

रोडवेजबस स्टैंड पर शेख ट्रेवल्स की गली में गंदगी कीचड़ होने से लोग परेशान हैं। दुकानदारों ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड जाने वाली इस प्रमुख सड़क पर एक सप्ताह से कीचड़ गंदगी फैली है। इससे राहगीरों दुपहिया वाहन चालकों को इधर से गुजरना मुश्किल हो गया है। लगातार कीचड़ जमा रहने से बदबू के कारण लोगों का बुरा हाल है। साथ ही मौसमी बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। लोगों ने नगरपालिका में कई बार शिकायत की, परंतु कार्रवाई नहीं होने से उनमें आक्रोश है। यह सड़क रोडवेज बस स्टैंड से कस्बे को जोड़ती है और हर वक्त यहां यातायात का दबाव बना रहता है। पूरी सड़क पर कीचड़ होने से रोडवेज स्टैंड पर जाने वालों के अलावा पोद्‌दार बालिका स्कूल, मस्जिद दरगाह जाने वालों को परेशान होना पड़ता है। 


ठण्ड का कहर बरकरार

सलमान के प्रशंसकों ने मचाया हंगामा

मंडावामें फिल्म की शूटिंग कर रहे अभिनेता सलमान खान बुधवार को फतेहपुर के सिनेमा हॉल में फिल्म देखने पहुंच गए। उनके साथ यूनिट के करीब 150 लोग भी थे। सलमान की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक हॉल के सामने एकत्रित हो गए। जब सलमान बाहर नहीं आए तो प्रशंसकों ने सिनेमा हॉल पर पथराव शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने उन्हें खदेड़ा। रात करीब दस बजे मंडावा लौटते समय सलमान हाथ हिलाकर फैंस से रूबरू हुए। 
जानकारी के मुताबिक सलमान के भाई अरबाज की नई फिल्म डॉली की डोली शुक्रवार को रिलीज हुई  है। सलमान ने रिलीज से पहले प्रीमियर शो देखने की इच्छा जताई। उन्होंने बताया था कि करीब तीन-चार लोग आएंगे। बुधवार को पूरी यूनिट के लोग साथ ही गए। जैसे ही कस्बे में यह बात फैली तो सैकड़ों लोग हॉल के सामने गए। यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि एक बार सलमान खान बाहर आएं। कुछ ही देर में पथराव शुरू हो गया। इस पर सिनेमा मालिक प्रकाश पुरोहित ने पुलिस को सूचना दी। चुनाव ड्यूटी के कारण एसएचओ कुछ पुलिसकर्मी ही मौजूद थे। इन्होंने मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन स्थिति नियंत्रित नहीं हो सकी। इस पर डीएसपी विनोद कालेर अतिरिक्त जाब्ता लेकर पहुंचे और भीड़ को खदेड़ा। 
भीड़ को भरोसा दिया कि शो खत्म होने के बाद सलमान खान की झलक देखने को मिल जाएगी। रात करीब दस बजे शो खत्म हुआ तो सलमान ने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इधर, सिनेमा मालिक प्रकाश पुरोहित का कहना है कि सलमान खान के आने की बात तीन दिन से चल रही थी। बुधवार को अचानक वे पहुंच गए। पहले कुछ चुनिंदा लोगों के आने का कार्यक्रम था, लेकिन बाद में पूरी यूनिट गई। 

स्वयंसहायता समूह का प्रशिक्षण शिविर

स्वयंसहायता समूह की महिलाओं का दो दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। पंस ब्लाक समन्वयक धन्नाराम मीणा ने बताया कि सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक फतेहपुर के सहयोग से एसएसजी गुप्र की महिलाओं को दो दिवसीय व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण शिविर का महिला एवं बाल विकास विभाग में समापन सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक रामस्वरूप ने किया। प्रबंधक ने स्वयं सहायता समूह का गठन कर बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बचत का महत्व बताते हुए नियमित बचत करने की सलाह दी। 

गौ कत्लखानों का विरोध

राजस्थानगोरक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेश गिरी ने सांसद स्वामी सुमेधानंद से मुलाकात कर पशु कत्लखाने खोलने की घोषणा का विरोध जताया। उन्होंने सांसद को ज्ञापन दिया कि स्वायत्त शासन विभाग द्वारा राज्य के 26 शहरों में मार्डन कत्लखाने खोलने की योजना का पुरजोर विरोध किया जाएगा। गोहत्या को सहन नहीं किया जाएगा और प्रदेश के समस्त गोभक्त इसके विरोध में उग्र आंदोलन करेंगे। 

शिक्षिका की चेन तोड़ी

कस्बेके मुख्य पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित गली में शुक्रवार शाम तीन बाइक सवार बदमाश स्कूल से लौट रही एक शिक्षिका की चेन तोड़कर ले गए। आसपास के लोगों ने पीछा भी किया लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। कस्बे के इसी इलाके में अब तक चेन स्नेचिंग की तीन वारदातें हो चुकी हैं। एक का भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। 

पुलिस के मुताबिक मनीषा प|ी मनोज कुमार शर्मा एक निजी स्कूल में पढ़ाती हैं। शुक्रवार शाम करीब चार बजे वे स्कूल से घर जा रही थी। बस स्टैंड से वे पैदल ही पोस्ट ऑफिस के सामने की गली में जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनसे कुछ आगे ले जाकर बाइक रोकी। उनमें से एक युवक उतर कर आया और झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़ ली। उन्होंने हो हल्ला किया तो आसपास के कुछ लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वे गलियों में भाग निकले। पुलिस ने कस्बे में कई जगह तलाश किया लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। 



शिमला मिर्च में निकली गणेश जी की आकृति


मंडावाबस स्टैंड पर मंगलवार को एक फास्टफूड की दुकान पर शिमला मिर्च काटते समय गणेशजी जैसी आकृति निकलने पर लोगों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार मंडावा बस स्टैंड पर फास्टफूड की दुकान है। मंगलवार दोपहर में यहां शिमला मिर्च को काटते समय मिर्च में गणेशजी जैसी आकृति निकली। दुकानदार ने जब आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी दी तो लोगों ने शिमला मिर्च में गणेश प्रतिमा की पूजा-अर्चना शुरू कर दी। भगवान को मोदक भोग लगाया,सिंहासन पर उन्हें विराजमान कर मूर्ति पहनाकर पूजा शुरू कर दी। कुछ लोग इसे आस्था मान रहे, वही कुछ अंधविश्वास बता रहे थे। 

किसानों को दिया प्रशिक्षण

भरतियाकृषि विज्ञान केन्द्र में कृषक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। केन्द्राध्यक्ष डॉ. जुनैद अख्तर ने बताया कि राष्ट्रीय केमिकल एवं फर्टीलाइजर द्वारा शिविर का आयोजन किया।  कृषकों को स्वयं शुद्ध बीज उत्पादन की तकनीक बताई। फसलों में मृदा परीक्षण, पशुओं की उन्नत नस्ल एवं पशुपालन तकनीकी, फसल में सूक्ष्म तत्वों के प्रबंधन के बारे में बताया। 


Monday, January 12, 2015

सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग फतेहपुर में

अभिनेता सलमान खान जनवरी के प्रथम सप्ताह में शूटिंग के लिए मंडावा आएंगे। रियाज फारुकी जो कि फिल्म बजरंगी भाईजान में बतौर अभिनेता काम कर रहे हैं ने बताया कि सलमान का चार से 27 जनवरी के मध्य शूटिंग का कार्यक्रम है। मंडावा और फतेहपुर में मध्य फिल्म की शूटिंग की जाएगी। फिल्म हिंदू युवक और मुस्लिम युवती की प्रेमकथा पर आधारित है। इसके लिए मंडावा में होटलों में बु़किंग हो चुकी है। यूनिट के सदस्यों का आना शुरू हो चुका है। फिल्म में सलमान की हीरोइन करीना कपूर भी शूटिंग के लिए सकती है। अभी तक उनका कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। 

बेसवा बनेगा आदर्श ग्राम

सांसदआदर्श ग्राम योजना में चयनित गांवों के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा। फतेहपुर पंचायत समिति के बेसवा नीमकाथाना पंचायत समिति के चला गांव में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाई जाएगी। विभागीय अधिकारी सरपंच जनप्रतिनिधियों की मदद लेंगे। पेयजल, बिजली, उद्योग, शिक्षा, कॅरिअर गाइड स्किल्स डवलपमेंट को लेकर योजना बनेगी। सोमवार को हुई बैठक में कलेक्टर अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिए। 



बजट अभाव में नहर प्रोजेक्ट रुका


बजट के अभाव में जलदाय विभाग के लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर नहरी प्रोजेक्ट की रफ्तार फिर अटक गई है। इलाके के 283 गांवों तक नहरी पानी पहुंचाने के लिए दो साल पहले विभाग की ओर से 800 करोड़ के नहरी प्रोजेक्ट को सरकार की मंजूरी मिली थी। दिसंबर 2014 तक 362 करोड़ का काम किया जा चुका है, जबकि मार्च तक साढ़े चार सौ करोड़ रुपए चाहिए थे। ऐसे में काम जारी रखने के लिए 100 करोड़ के बजट की तत्काल जरूरत है। इधर, बजट समाप्त होते ही काम की गति भी धीमी पड़ गई है। 90 फीसदी काम आवश्यक सामग्री  के अभाव में बंद हो गया है। कंपनी के अधिकारियों का तर्क है कि जनवरी में बजट नहीं मिला तो प्रोजेक्ट में छह माह की देरी हो सकती है। इससे पहले कंपनी की ढिलाई की वजह से जून 2014 में भी दो माह के लिए प्रोजेक्ट के काम बंद हो गए थे। क्षेत्र के गांवों में धन्नासर से नहरी पानी लाने के लिए 2013 में काम शुरू किया गया। योजना में पाइप लाइन एवं टंकी निर्माण सहित प्रोजेक्ट के सभी कार्य  2016 तक पूरे किए जाने थे। पीएचईडी के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल 60 फीसदी काम ही पूरा हुआ है। ऐसे में समय पर बजट नहीं मिला तो प्रोजेक्ट में देरी हो सकती है।

ग्रामीणो ने रुकवाया एन एच 65 का काम

एचएच65 के लिए भूमि अधिग्रहण की एवज में आए किसानों के 13 करोड़ प्रशासन ने अटका रखे हैं। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने डेढ़ महीने पहले ही प्रशासन के खाते में पैसे जमा करवा दिए थे। किसानों को भुगतान नहीं करने के कारण रोड का काम अटका हुआ है। इसके अलावा किसानों को नुकसान भी हो रहा है।

एनएच 65 को टू लेन करने का प्रोजेक्ट चल रहा है। इसके तहत फतेहपुर से चूरू जिले की सीमा तक रोड को दोनों तरफ चौड़ा किया जाना है। रोड चौड़ी करने के लिए फतेहपुर से चूरू जिले की सीमा के बीच कई किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है। एनएचएआई ने इसके लिए जमीन का सीमांकन कर लिया और जो जमीन अधिग्रहित की जानी है उसके मुआवजे के 13 करोड़ रुपए भी करीब डेढ़ महीने पहले फतेहपुर एसडीएम के खाते में जमा करवा दिए। अब यह पैसा सीधे किसानों के खाते में जाना है। इसके लिए प्रशासन को सिर्फ किसानों की जमाबंदी खातेदारी के आधार पर किसानों को पैसा देना है। गांवके कई लोगों का पैसा अटका हुआ है। हम लोग लगातार प्रशासनिक अिधकािरयों से मिल रहे हैं। समझ में नहीं रहा है जब एनएचएआई ने रुपए दे दिए तो हमें क्यों नही मिल रहे। फतेहपुरसे चूरू सीमा के बीच रोड बनाने वाली कंपनी ने पेड़ कटाई का काम शुरू किया था। किसानों ने यह कहते हुए मना कर दिया कि अभी तक उनको मुआवजा नहीं दिया गया है। इस कारण रोड का काम भी अटका हुआ है। देवास, रुक नसर, फदनपुरा , रामगढ़, सहित कई गांवों के किसान मुआवजे के लिए प्रशासन के चक्कर लगा चुके हैं। किसानोंके पांच से 20 लाख रुपए तक अटके हुए हैं। पैसा देने में हुई एक महीने की देरी के कारण ही हर किसान को ब्याज के तौर पर 10 से 40 हजार तक का नुकसान हो रहा है। सैकड़ों किसान इससे प्रभावित हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि पैसा समय पर मिले इसके लिए प्रशासन से कई बार मांग की जा चुकी है।
इसमामले में फतेहपुर एसडीएम राकेश गढ़वाल का कहना है कि एनएचएआई की तरफ से मुआवजे के 13 करोड़ रुपए गए हैं। अभी नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद ही पैसों का भुगतान हो पाएगा। 

पूरे हफ्ते पारा माइनस में

शेखावाटीमें मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। कंपकपाने वाली ठंड का असर जारी रहा। दिन के पारे में गिरावट हो रही है तो रात का पारा चढ़ रहा है। पारे में उतार चढ़ाव के बावजूद सर्दी का असर बना हुआ है। बुधवार को मौसम साफ रहने से धूप खिली रही। हालांकि इलाके में ठंडी हवाओं का दबाव कम रहा। वहीं दोपहर के समय धूप में भी तेजी रही। ठंड कम होने से लोगों की दिनचर्या भी सामान्य रही। फतेहपुर में 2015 के पहले हफ्ते में लगातार पारा जमाव बिंदु से नीचे रहा था लेकिन अब दूसरे हफ्ते में पारा शून्य के ऊपर पहुँचने से लोगों ने कुछ राहत महसूस की है । 

हार्डवेयर दुकान में चोरी

सरदारपुरा स्टैंड पर बीती रात चोरों ने हार्डवेयर दुकान का शटर तोड़कर 15 हजार रुपए की चोरी कर ली। खोकर हार्डवेयर स्टोर के मालिक उमर खोकर ने पुलिस को बताया कि उसकी बालाजी धर्मकांटा के पास हार्डवेयर की दुकान हैं। रविवार रात में चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार और शटर तोड़कर 15 हजार रुपए की चोरी कर ली। पुलिस ने मौका मुआयना भी किया। 


पोस्ट आफिस में कोर बैंकिंग का श्रीगणेश

मुख्य पोस्टआफिस में सोमवार से कोर बैकिंग सेवा की शुरूआत हुई मुख्य डाकपाल श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि कोर बैकिंग सोल्यूशन सेवा का उद‌्घाटन डाकघर अधीक्षक सीकर पीडी रैगर ने किया। इस सेवा के शुरू होने से फतेहपुर में डाकघर के 40 हजार उपभोक्ता लाभांवित होंगे। डाकपाल श्यामसुंदर ने बताया कि पोस्ट आफिस के सभी उपभोक्ता अपने नए 10 डिजिट वाले खाता संख्या पोस्ट आफिस से प्राप्त कर ले। 



नए साल की अनोखी शुरुआत

संगमचौक पर युवाओं ने लोगों को दूध पिलाकर जलेबी खिलाकर नए वर्ष के स्वागत में नशामुक्ति से बचने का संदेश दिया। कार्यक्रम आयोजको का कहना है नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों को संगम चौक पर दूध पिलाकर और जलेबी खिलाकर यह संदेश देना था कि लोग बुराइयों का दामन छोड़ें और भारतीय संस्कृति को अपनाएं।

स्वच्छ भारत अभियान में की पहल

कस्बेके भार्गव चौक में मोहल्लवासियों ने सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छ भारत अभियान में मोहल्लेवालों ने पहल करते हुए सफाई की तथा कचरे का निस्तारण किया। इस मौके पर कई मोहल्ले वासियों ने सफाई अभियान में सहयोग किया।