Monday, December 31, 2012

नया साल लेकर आ रहा ठिठुरन की सौगात

नया साल हर बार की तरह खुशियों के साथ साथ ठिठुरन और कंपकपी की सौगात लेकर आ रहा है । बीती रात इस  की  तक की सबसे सर्द रात रही । तापमापी में पारा जमाव बिंदु से 1.8 डिग्री नीचे दर्ज  गया । तेज गति से चल रही बर्फीली हवाओं ने भी बदन में शूल चुभाने का सा काम किया । मौसम विज्ञो के अनुसार जनवरी माह में ठण्ड का कहर इसी प्रकार बरकरार रहेगा ।  

किसानो की भूमि अवाप्ति रद्द करने की मांग

आवासन मंडल द्वारा किसानों की अवाप्त की गई भूमि का आदेश रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। संघर्ष समिति ने बताया कि लोगों ने लक्ष्मणगढ़ आए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने की मांग की। बाद में प्रभावित किसानों की होटल हवेली में बैठक में हुई ।  

स्वयं सहायता समूह का प्रशिक्षण शिविर

सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक के तत्वाधान में स्वयं सहायता समूहों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को महिला एवं बालविकास विभाग शहर के कार्यालय में संपन्न हुआ । सीडीपीओ ने जानकारी दी कि शिविर में सिलाई, मेहंदी का प्रशिक्षण दिया गया और बैंक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गयी ।

Saturday, December 29, 2012

ठण्ड के साथ घने कोहरे ने बदली दिनचर्या

समूचा शेखावाटी अंचल पूरे हफ्ते से कोहरे की आगोश में है । मौसम में व्यापक बदलाव के चलते पारे में गिरावट शुरू हो गई। सुबह नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहने लगा है । सुबह कोहरे के साथ पड़ रही कड़ाके की सर्दी कोढ़ में खाज का काम कर रही है । इस हफ्ते न्यूनतम तापमान माइनस 0.3 डिग्री तक रिकार्ड किया गया है । बंद मकानों मे ठिठुरते लोग दिन में छतों पर धूप सेककर सर्दी से राहत पाने का प्रयास कर रहे है । दिन में धूप के बावजूद हवा में गलन का अहसास मौजूद रहता है । 

Tuesday, December 25, 2012

बी एस एन एल ने काटे सैकड़ो कनेक्शन

बी एस एन एल के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते नगर के सैकड़ो लैंडलाइन टेलीफोन उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । निगम ने नगर के सैकड़ो उपभोक्ताओं को बिना बिल भेजे ही उनके कनेक्शन काट दिए है परिणामस्वरूप पीड़ित उपभोक्ता एक्सचेंज के चक्कर काटने को मजबूर है । आला अधिकारियों की तानाशाही के चलते उपभोक्ताओं को ना ही तो कोई संतोषजनक जवाब मिल पाता है और ना ही कोई अफसर सीट पर मिलता है जिस से मदद की गुहार लगा सके । उपभोक्ताओं में निगम के इस रवैये को लेकर खासा रोष व्याप्त है । 

दिल्ली गैंग रेप में न्याय दिलाने की मांग

दिल्ली गैंग रेप पीडिता को न्याय दिलाने के लिए देश भर में चल रहे संघर्ष की आग फतेहपुर तक भी पहुँच चुकी है । कल शाम छात्र संगठन ए बी वी पी ने पीडिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर रैली व केंडल मार्च निकाला । नगर की अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी इस सम्बन्ध में कड़ी प्रतिक्रया दी तथा जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की ।

Sunday, December 23, 2012

पारा पाताल तोड़ने को तैयार

अंचल में तापमान में गिरावट के चलते बीती रात अब तक की सबसे सर्द रात रही।शनिवार को फतेहपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 0.3 व अधिकतम 24.2 दर्ज किया गया। इससे पेड़ पौधों पर और घास पर बर्फ जम गई। चूरू में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट के कारण सर्द हवा चल रही हैं। न्यूनतम तापमान गिरकर .3 डिग्री तक पहुंचने से शुक्रवार सुबह खेतों की बाड़ व वाहनों की छतों पर बर्फ की हल्की परत दिखाई दी। सूर्य की तेज किरणों के बाद भी लोग कांपते रहे। गर्म कपड़े पहनने के बाद भी लोगों के दांत किटकिटाते रहे। सर्द हवाओं से आम जनजीवन प्रभावित रहा। दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई। कई जगह दिन में भी अलाव जलते देखे गए। फतेहपुर  कृषि  अनुसंधान केन्द्र के प्रभारी ओमप्रकाश कालश ने बताया कि हिमालय के तराई क्षेत्र में हो रही बर्फ बारी का अंचल में व्यापक असर दिखाई दे रहा है। 

Thursday, December 20, 2012

पारा पहुंचा तीन के नीचे

जैसे जैसे जनवरी नजदीक आती जा रही है , सर्दी के तेवर भी दिन ब दिन तीखे होते जा रहे है । जहां तेज शीत लहरे नगरवासियों को कंपकंपी दे रही है वहीं तापमान भी धीरे धीरे रसातल की और जाने लगा है । बीती रात कस्बे में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया । मौसम विज्ञों के अनुसार अभी तापमान में और गिरावट आयेगी तथा न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री तक जा सकता है । 

Tuesday, December 18, 2012

दो लाख के गहने उडाये

रविवार को मुख्य  बाज़ार में एक सुनार की दुकान से दो युवक धोखे से सोने की छह चेन व 12 कान के टॉप्स ले गए । दुकानदार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है । पुलिस ने बताया कि गिरधारीलाल((51)) पुत्र घीसाराम सोनी निवासी फतेहपुर ने रविवार को थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया कि शनिवार दोपहर को करीब दो बजे लक्ष्मीनाथ मन्दिर के पास स्थित दुकान पर दो लोग मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने सोने के छोटे पैंडल पसंद किए और 1500 रुपए दे दिए। इसके बाद वे पैंडल किसी बाबा को दिखाने की बात कहकर चले गए। दोनों युवकों के जाने के बाद दुकानदार ने काउंटर संभाला तो सोने की छह चेन और 12 कान के टॉप्स गायब थे। शनिवार को तलाश करने के बाद रविवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। गहनों की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। 

Sunday, December 16, 2012

बदला मौसम का मिजाज

नगर के  मौसम में नित नए बदलाव आ रहे हैं। कभी सर्दी तेज व कभी मौसम गर्म होने से आमजन परेशान हैं। सुबह सुबह कोहरा  आने लगा है और सर्द हवाएं चलने से ठंडक बढ़ गई है , लोग बाग़ गर्म कपडों में लिपटे नजर आने लगे हैं दोपहर तक तेज धूप के कारण अपेक्षाकृत गर्मी लगने लगी है। शाम को फिर तेज हवाओं के चलते रास्ते सुनसान हो जाते है । 

Tuesday, December 11, 2012

किसानो को उन्नत तकनीक की जानकारी

भरतिया कृषि विज्ञान केन्द्र पर पौध संरक्षण पर दो दिवसीय कृषक मित्र प्रशिक्षण संपन्न हुआ। कार्यक्रम समन्वयक डा.जुनैद अख्तर ने केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी दी। इस सेमिनार में कृषकविदों ने किसानों को प्रशिक्षण के दौरान नवीन उत्पादन तकनीकी, वानिकी, प्रमुख कीट, रोग ओर निवारण आदि के बारे में जानकारियां दी। प्रशिक्षण में फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद एवं पिपराली पंचायत समिति के करीब 26 किसानों ने भाग लिया। 

यूनिवर्सिटी कुलपति का पुतला जलाया

राजस्थान विश्वविद्यालय में की गई दस प्रतिशत फीस वृद्धि का छात्र संगठन एसएफआई ने कडा विरोध किया है तथा कुलपति का पुतला जलाया । यूनिवर्सिटी की फीस वृद्धि के खिलाफ चमडिय़ा कालेज के गेट पर कुलपति का पुतला फूंका गया ।

Tuesday, December 4, 2012

पारा चला पाताल की ओर

दिसंबर  महीना आने के साथ ही सर्दी ने नगरवासियों को अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है । शुक्रवार को पारा जमाव बिंदु के निकट 1.8 डिग्री पर आकर थमा । दिन में धूप  की वजह से थोड़ी राहत है लेकिन सुबह शाम शीत लहर का प्रकोप प्रारम्भ हो गया है और रातें भी  सर्द होने लगी है ।