Friday, March 25, 2016

एसडीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

एसडीएमकार्यालय में संपन्न ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों को जनता की जन समस्याओं को त्वरित रूप से निपटाने के निर्देश दिए उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से गर्मी में पेयजल संकट के लिए अभी योजना बनाने के लिए तथा ठेकेदार को समय पर कार्य करने के लिए पाबंद करनें के लिए कहा वनविभाग के अधिकारियों से बुधगिरीजी की मढी के पास नेचर पार्क आदि की कार्यवाही की जानकारी मांगी नपा को कस्बे में अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

Wednesday, March 23, 2016

विद्यार्थियों के बनेंगे हेल्थ कार्ड

जिला प्रशासन ने स्कूलों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हेल्थ कार्ड बनाने का निर्णय लिया है। राजकीय नेवटिया सीसै स्कूल में मंगलवार को विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर हेल्थ कार्ड बनाए गए। एसडीएम पुष्करराज शर्मा ने कार्यक्रम की शुभारंभ किया। एसडीएम ने बताया कि शीघ्र ही हैल्थ कार्ड को ऑनलाइन किया जाएगा। अभियान के लिए एसडीएम को अध्यक्ष, बीसीएमओ को संयोजक तथा नाेडल स्कूल प्रभारी को सदस्य बनाया गया है। जिला शिक्षाधिकारी ने प्रत्येक स्कूल में तीन शिक्षकों को अभियान में सहयोग करने के लिए नियुक्त किया है। मंगलवार को राजकीय नेवटिया सीसै स्कूल में चिकित्सकों ने विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। तहसीलदार अनिलकुमार, प्रधानाचार्य थावरमल महिचा भी मौजूद थे। 


Tuesday, March 22, 2016

विधायक ने साधा सरकार पर निशाना

राजस्थानशिक्षक संघ शेखावत द्वारा शनिवार को पंचायत समिति में शिक्षा बचाओ पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नंदकिशोर महरिया ने कहा कि आज के गिरते शिक्षा स्तर के लिए सरकारी तंत्र जिम्मेदार है। शासकीय व्यवस्था पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को स्वयं नहीं मालूम कि कौन शिक्षक कहां नियुक्त है, कहां कितने पद खाली हैं। संगोष्ठी की अध्यक्षता बीईईअो नरेंद्र शर्मा ने की।  अन्य वक्ताओं ने गिरते शिक्षा स्तर पर चिंता जताते हुए कहा कि इसके लिए शिक्षकों और अभिभावकों को आगे आना होगा और जागरूकता अभियान शुरू करना होगा। सरकार काॅर्पोरेट घरानों के इशारों पर काम कर रही है। 

Sunday, March 20, 2016

फागोत्सव ने जमाया रंग


कस्बेके गढ़ परिसर में आयोजित फागोत्सव में राजस्थान, हरियाणा सहित प्रादेशिक लोक कलाओं के बहुरंगी रंग बिखरे। देर रात तक श्रोता थिरकते रहे। शेखावाटी लाेक कला मंडल द्वारा अायोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री सुरेंद्र पालसिंह टीटी ने की। मुख्य अतिथि खान राज्यमंत्री राजकुमार रिणवां थे। 


शेखावाटी लोक कला मंडल अध्यक्ष रामवतार रामसीसरिया, सुभाष जोशी, चंद्रप्रकाश रामसीसरिया, शांतिप्रकाश रामसीसरिया आदि ने अतिथियों को सम्मानित किया। रूपसिंह एंड कंपनी के कलकारों ने श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। अशेाक कुमार एंड पार्टी डीग भरतपुर ने बृज होली, लठमार होली की प्रस्तुतियां दी। श्वेता ग्रुप ने मारवाड़ी नृत्य और गीत तथा दीपक यादव हरियाणा की हरियाणवी होली की चुटीली बातों ने दर्शकों के दिलों को छू लिया। श्याम मित्र मंडल पाबूसर के कलाकारों के अलावा लाफ्टर चैलेंज के उपविजेता पीके मस्त ने दर्शकों खूब हंसाया। अर्जुन एंड पार्टी ने भैरूं नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी। फतेहपुर के चंग और ढप पार्टी ने प्रस्तुति दी ताे दर्शक भी झूम उठे। 



फागोत्सवमें वन राज्यमंत्री राजकुमार रिणवां ने दर्शकों की फरमाइश पर पणिहारी गीत पेश किया। विधायक राजकुमार शर्मा ने रिणवां से गीत गाने तथा खुद चंग बजाने की पेशकश की तो रिणवां ने प्रस्तुति दी। 



Saturday, March 19, 2016

श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ

पाबूजीधाम ग्राम बागड़ोदा में बुधवार से श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई। कथा के पहले दिन महंत दिनेशगिरी, संत शंभुनाथ के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली गई। 

श्रीधराचार्य महाराज, अशर्फी भवन, अयोध्या ने श्रीमद् भागवत कथा और पाबूजी महाराज के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पाबूजी महान गोभक्त थे। उन्होंने गायों के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।  गोपालन एवं देवस्थान विभाग राज्य मंत्री ओटाराम देवासी भी पहुंचे और जागरण में शामिल हुए।  बाद में मंत्री फतेहपुर के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम में अनेक लोग शामिल हुए। 

Thursday, March 17, 2016

सीएलजी बैठक में विचार विमर्श

कोतवालीथाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। कोतवाल महावीरसिंह मीणा ने नए सदस्यों का परिचय कराया।सदस्यों ने ऑटोरिक्शा में तेज आवाज में बजनेे वाले म्यूजिक सिस्टम हटाने , बावड़ी गेट से धानुका अस्पताल तक सड़क के दोनों किनारे खड़ी होने वाली बसों का हटाकर यातायात सुगम करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने , होली पर कस्बे में होने वाली गिंदड़ों में पुलिस गश्त बढ़ाने की बात कही। साथ ही सदस्यों ने विभिन्न स्थानाें पर नोपार्किगं स्थल तय कर बोर्ड लगाने की मांग की। 


Saturday, March 12, 2016

बेटी बचाओ अभियान में बनायी ब्रांड एम्बेसडर

जिलाप्रशासन ने हर्षिता निर्मल को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में फतेहपुर उपखण्ड के लिए ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। एसडीएम पुष्कर राज शर्मा ने जानकारी दी कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ब्रांड एंबेसेडर बनाकर उपखण्ड में विवाह आदि अवसरों पर तथा सेमीनार आयोजित कर बेटी बचाने का संदेश जनमानस में प्रचारित और प्रसारित करने का जिम्मा दिया है 

टूटी सड़क , परेशान राहगीर

चूरूरोड पर सड़क पर बने खड्‌डों और इनमें भरे पानी से राहगीर परेशान है। जालान आदर्श विद्यामंदिर के पास पूरी सड़क टूटी हुई है और जगह-जगह खड्‌‌डे बने हुए हैं। सड़क किनारे नाली नहीं होने से अधिकांश घरों का पानी सड़क पर जमा होता है। लगातर पानी जमा रहने तथा गत दिनों घटिया सामग्री से बनी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क पर दो सौ मीटर से भी अधिक क्षेत्र में पानी जमा है। इससे पदयात्रियों और दुपहिया वाहन चालकों के लिए रास्ता ही नहीं है। छोटी कारों के लिए भी परेशानी होती है। यह रास्ता कस्बे को चूरू- रामगढ़ से जोड़ता है तथा आदर्श विद्यामंदिर स्कूल, विनायक गर्ल्स काॅलेज, विनायक इंटरनेशनल स्कूल, निमावत पब्लिक स्कूल, दो जांटी बालाजी मंदिर, गैस एजेंसी आदि इसी रास्ते पर होने से हर वक्त यातायात का दबाव रहता है। मोहल्लेवालों ने कई बार पालिका से शिकायत की, परंतु कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष है। 

Thursday, March 10, 2016

सेना का स्वागत

 शांतिऔर सद्‌भावना का संदेश आम आदमी तक पहुंचाने के लिए सेना की 17वीं ग्रेनेडियर्स की साइकिल रैली गुरुवार को कस्बे में पहुंची । गौरव सेनानी संघ ने बताया कि जोधपुर से रवाना होकर रैली का गुरुवार को यहां आने पर संघ अध्यक्ष सूबेदार सहीराम खीचड़ के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों सहित अन्य लोगों द्वारा स्वागत किया गया । सेना के जवानों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ । 

किसानों को दी नवाचार की जानकारी

श्रीकर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को भरतिया कृषि विज्ञान केंद्र पर निदेशक प्रसार शिक्षा निदेशालय जोबनेर डाॅ. एनके शर्मा की अध्यक्षता में हुई। डाॅ. जुनैद अख्तर ने गत वर्ष का प्रगति प्रतिवेदन पेश किया तथा आगामी वर्ष की योजना पेश की। डाॅ. एनके शर्मा ने किसानों के आर्थिक जीवन स्तर को सुधारने के लिए समन्वित कृषि को बढ़ावा देने के लिए कहा।

Wednesday, March 9, 2016

टैक्स के विरोध में सर्राफा व्यापारी लामबंद

सर्राफाऔर ज्वैलरी व्यापारियों ने बंद रखा, रैली निकाली और तहसीलदार को वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सुशील सोनी और नरेश सोनी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सर्राफा और ज्वैलरी कारोबार पर विभिन्न प्रतिबंध लगाने के खिलाफ लक्ष्मीनाथ कटला में बैठक की तथा मुख्य मार्गों से होती हुई तहसीलदार कार्यालय तक सर्राफा और ज्वैलरी एसोसिएशन अध्यक्ष बाबूलाल झालानी के नेतृत्व रैली निकाली और हाथों में बैनर लेकर वित्तमंत्री और केंद्र सरकार का विरोध जताया तथा तहसीलदार अनिल कुमार को वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि कारोबारी 17 मार्च तक कारोबार बंद रखकर विरोध प्रकट करेंगे। 

Tuesday, March 8, 2016

लाखों ने नवाया भोले को शीश

बुधगिरीजीकी मढ़ी पर शिवरात्रि को भरने वाले वार्षिक लक्खी मेले में इस बार भी अनगिनत श्रद्धालुओं ने बाबा को रिझाया । महाशिवरात्रि पर तथा लोकदेवता बाबा बुधगिरीजी के निर्वाण दिवस पर भरने वाले मेले पर लाखों की भीड़ ने शीश नवाया ।बुधगिरी स्थित बालाजी मंदिर में महिलाओं ने रविवार को कीर्तन किया। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने मंदिर परिसर में भजन कीर्तन किया। शिवालय में विशेष पूजा कार्यक्रम सहित शिव भगवान का शृंगार किया गया । मंदिर की आकर्षक सजावट व  रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ ।

फतेहपुर को मिली एडीजे कोर्ट की सौगात

बजटमें फतेहपुर में एडीजे कोर्ट की घोषणा पर वकीलों ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा मिठाई बांटी तथा मुख्यमंत्री, विधि मंत्री और विधायक नंदकिशोर महरिया का आभार व्यक्त किया। बुधवार को अभिभाषक संघ  की बैठक हुई। इसमें सभी वकीलों ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि राज्य सरकार के इस कदम से लोगों को सस्ता न्याय मिलेगा और पक्षकारों के समय और श्रम की बचत होगी। 

Sunday, March 6, 2016

गोशाला ने किया सब्जी मंडी का भूमि पूजन

पिंजरापोल गोशाला को स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्य बाजार में पुरानी सब्जी मंडी को तोड़कर नवनिर्माण परियोजना का शिलान्यास शनिवार को श्री अमृतनाथ आश्रम पीठाधीश्वर महंत नरहरिनाथ के सानिध्य में हुआ। 

स्थानीय एलएमसी सचिव डीडी ढांढ़णियां एवं सुनील बूबना ने बताया कि कोलकाता कमेटी अध्यक्ष रामवतार रामसीसरिया ने भूमि पूजन किया। इस परियोजना के लिए कोलकाता कमेटी अध्यक्ष रामवतार रामसीसरिया ने 21 लाख रुपए के चेक सौंपते हुए कहा कि गोमाता के हितार्थ बनने वाली इस परियोजना के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। महंत नरहरिनाथ ने गोसेवार्थ एक लाख 51 हजार रुपए दिए। उल्लेखनीय है कि पिंजरापोल गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भामाशाहों द्वारा गोशाला की मालिकाना हक वाली पुरानी सब्जी मंडी को तोड़कर नई सब्जी मंडी और व्यावसायिक काॅम्पलेक्स बनाया जा रहा है। इसकी समस्त आय गोशाला को जाएगी। 

Saturday, March 5, 2016

परीक्षा केंद्र बदलने से छात्राएं परेशान


राजस्थानविश्वविद्यालय की परीक्षाओं में विनायक गर्ल्स कॉलेज और धानुका गर्ल्स काॅलेज का परीक्षा केंद्र लक्ष्मणगढ़ कर देने पर छात्राओं ने विरोध दर्ज कराया और राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका। विनायक गर्ल्स काॅलेज छात्रासंघ अध्यक्ष उपासना सिंह ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर की द्वितीय और तृतीय वर्ष की होने वाली परीक्षाओं में विनायक गर्ल्स काॅलेज का केंद्र तोदी काॅलेज लक्ष्मणगढ़ और धानुका गर्ल्स काॅलेज का केद्र मोहनीदेवी गोयनका गर्ल्स काॅलेज घस्सू-लक्ष्मणगढ़ कर दिया। पहले दोनों ही काॅलेजों का परीक्षा केंद्र फतेहपुर था। 

दोनोंकाॅलेज की अधिकांश छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से हैं और सुबह जल्द तथा देर शाम गांवों में बस सुविधा नहीं होने से परीक्षार्थियों को गांव से आने जाने में परेशानी होगी। इसलिए दोनों गर्ल्स काॅलेज का परीक्षा केंद्र पुन: फतेहपुर करने की मांग की। एसएफआई और एबीवीपी ने भी छात्राओं की मांग का समर्थन करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की है। 

Friday, March 4, 2016

विधायक ने की जनसुनवाई

ढांढ़ण में ग्रामीणों ने गांव में पानी भरने की शिकायत की तो विधायक ने तहसीलदार को शीघ्र समस्या का समाधान करने के लिए कहा। पटवारी के लगातार मुख्यालय से गायब रहने की शिकायत पर विधायक ने तहसीलदार से कहा कि वे पटवारी काे मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करें। विधायक ने ग्रामीणों को ढांढ़ण से जांदवा तक गौरव पथ बनवाने का आश्वासन भी दिया। ग्राम पंचायत पालास में ग्रामीणों ने भोमियों की ढाणी, जुगलपुरा मंे बिजली कनेक्शन की समस्या बताई। स्कूल के पुराने भवन की मरम्मत कराने के लिए पंाच कमरे बनवा कर प्रस्ताव बनाकर भेजनेे के निर्देश दिए। 

Thursday, March 3, 2016

स्कूलों के निरीक्षण में निराशाजनक परिणाम

शिक्षासंबलन अभियान के तहत तहसीलदार द्वारा स्कूल की जांच करने पर चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को यह भी मालूम नहीं कि मैथेमैटिक सोश्यल स्टडी क्या विषय होते हैं। तहसीलदार एमसी लूणियां ने बताया कि उन्होंने राउप्रावि ठेड़ी की जांच की तो कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि मैथेमैटिक सोश्यल स्टडी क्या विषय होते है और स्कूल में शिक्षकों द्वारा उन्हें ये विषय पढ़ाए भी नहीं जाते हैं। विद्यार्थी इंग्लिश शब्द की स्पेलिंग और अपना नाम भी नहीं लिख पाए। कक्षा तीन के विद्यार्थियों का स्तर भी काफी कमजोर था। बच्चे दूसरी एबीसीडी भी नहीं बता पाए। एसडीएम पुष्करराज शर्मा ने बताया कि राउप्रावि भीखमसरा की जांच करने पर विद्यार्थी गणित एवं अंग्रेजी में कमजाेर निकले। 

आप ने की बिजली विभाग पर कार्यवाही की मांग

आपपार्टी की स्थानीय इकाई ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राज्य में बिजली घोटालों की जांच की मांग की है। आम आदमी पार्टी  ने कहा कि बिजली कंपनियां अपने झूठे एवं भ्रामक आंकड़े देकर केवल जनता को भ्रमित कर रही है, बल्कि इसकी आड़ में घोटाले कर रही है और बिजली के दाम बेतहाशा तरीके से बढ़ा रही है। कार्यकर्ताओं ने इन घोटालों की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। 

Tuesday, March 1, 2016

जोहड की सफाई

विरासतसंरक्षण संगठन और भारत विकास परिषद द्वारा सोमवार को संयुक्त रूप से बीड स्थित जोहड़ की सफाई की गई।  कस्बे की ऐतिहासिक विरासतों और संपदाओं को संरक्षित करने के लिए चलाए जा रहे महा जनअभियान के तहत सोमवार को कार्यकर्ताओं ने बीड स्थित रामगोपाल गनेडीवाल जोहड़े की सफाई कर श्रमदान किया।