Monday, August 29, 2016

कन्हैया की बारात में झूमे भक्त

श्रीढांढ़ण शक्ति मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय ढांढ़ण महोत्सव में रविवार को शाही लवाजमे के साथ कन्हैया की बारात निकाली गई। ढांढ़ण सेवा समिति मुंबई द्वारा आयोजित समारोह के संयोजक ने बताया कि रविवार को रुक्मणि विवाह के दौरान हाथी, घोड़ा, पालकी बैंडबाजे के साथ भगवान श्रीकृष्ण की बारात निकाली गई। श्रद्धालुओं ने उत्साह से बारात में नृत्य किया। बारात के समय तेज बारिश आने लगी, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी नहीं आई। 
समारोहमें आयोजकों द्वारा हेलिकाॅप्टर से पुष्प वर्षा का कार्यक्रम था। इसके लिए दिल्ली से हेलिकाॅप्टर आया था। पहले चक्कर में हेलिकाॅप्टर द्वारा भगवान श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर तथा सबसे पुराने मंदिर सीताराम मंदिर पर पुष्प वर्षा की गई और दो राउंड पुष्पवर्षा हेलिकॅप्टर द्वारा ढांढ़ण ग्राम में कन्हैया की बारात पर की गई, लेकिन बाद में तेज बरसात ने खलल डाल दिया और बारात कार्यक्रम पर हेलिकाॅप्टर द्वारा पुष्प वर्षा का कार्यक्रम रद्‌द करना पड़ा। 

ग्रामीणों ने बदली स्कूल की सूरत

ग्रामीणों की पहल से तीन साल में कारंगा बड़ा गांव के सरकारी स्कूल की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। 2007-08 में आठवी बोर्ड परीक्षा में सभी बच्चे फेल हो गए। एसडीएम के निरीक्षण में प्रिंसिपल शराब के नशे में मिला और उसका तबादला करना पड़ा। तीन साल पहले 10वीं के सभी बच्चों ने टीसी कटवा ली।
स्कूल बंद होने के कगार पर पहुंचा तो कुछ ग्रामीणों स्कूल के हालात बदलने की ठानी। स्कूल विकास समिति का पुनर्गठन किया। जनसहयोग से डेढ़ लाख रुपए का फर्नीचर मंगवाया, विधायक कोटे से 11.5 लाख रुपए से स्कूल की चार दीवारी बनाई। भामाशाह से गेट लगवाया और पानी की टंकी बनवाई। देखते ही देखते नतीजा भी सामने आने लगा। 10वीं कक्षा का परिणाम 100 फीसदी रहा। इसमें 82 फीसदी बच्चे फर्स्ट डिविजन से पास हुए।
हालात बदले तो इस साल नामांकन भी 126 से बढ़कर 180 पहुंच गया। इसमें भामाशाह फूलसिंह तंवर, शिक्षक ओमप्रकाश कड़वासरा, सुखदेवराम लांबा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बेहतर परिणाम पर 15 अगस्त को हुए कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान किया गया।

Sunday, August 28, 2016

ढाँढण में जमा भक्तों का रैला

श्रीढांढ़ण शक्ति मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय ढांढ़ण महोत्सव में शुक्रवार रात्रि में नंदोत्सव में मुंबई के कलाकारों द्वारा देश के विभिन्न पर्वों त्योहारों का मनोहारी चित्रण कर दर्शकों को आनंदित कर दिया। संयोजक  ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में आयोजित नंदोत्सव में कलाकारों ने तीज, गणेशोत्सव, जन्माष्टमी, दुर्गा महोत्सव सहित अन्य पर्वों का भव्य मंचन किया। वन राज्यमंत्री राजकुमार रिणवां, दिनेश बजाज सहित अनेक लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे। 
शनिवार को रामस्नेही संत रामप्रसाद जोधपुर ने श्रीकृष्ण रुक्मणि विवाह की संगीतमय प्रस्तुति दी। पूर्व जिला प्रमुख रीटासिंह, एसडीएम पुष्करराज शर्मा, प्रकाश बजाज सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Saturday, August 27, 2016

जन्माष्टमी की धूम

गोगामेड़ीनवलगढ़ पुलिया पर शुक्रवार को वीर गोगाजी का मेला भरा। घरों में लोगों ने गोगाजी की पूजा-अर्चना की और रक्षासूत्र चढ़ाए। खीर-चूरमा का भाेग लगाया। टीलेवाले गोगाजी मंदिर सहित अन्य गोगामेड़ी मंदिरों में गुरुवार रात्रि भजन संध्या कर लोकदेवता गोगाजी की चारित्रिक गाथा सुनाई गई। गोगाजी महाराज के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।अनेक श्रुद्धालुओं  ने पूजा-अर्चना में भाग लिया। 

Friday, August 26, 2016

अमृतनाथ आश्रम में महोत्सव अक्टूबर में

श्रीअमृतनाथ आश्रम में होने वाले अमृत महोत्सव के लिए गुरुवार को भूमि पूजन किया गया। श्री अमृतनाथ आश्रम पीठाधीश्वर महंत नरहरिनाथ ने भूमि पूजा कर ध्वजारोहण किया। संत स्मृतिनाथ, संत विकासनाथ, संत शांतिनाथ सिनवाली सहित अनेक संत भक्त मौजूद थे। सात से 15 अक्टूबर तक श्री अमृतनाथ शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। 

Wednesday, August 24, 2016

गौरव पथ या दुर्घटना पथ ?

कस्बेको हेरिटेज सिटी घोषित करने के बाद इसके सौंदर्य के लिए कोतवाली तिराहे से रोडवेज बस स्टैंड तक बना गौरव पथ दुर्दशा के कारण आम आदमी लिए परेशान का सबब बन गया है। आए दिन हादसे होते हैं। 
धानुका अस्पताल से नगरपालिका तक सड़क टूटी हुई है। गत वर्ष अगस्त में नगर पालिकाध्यक्ष ललिता भिंडा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खां ने घोषणा की थी कि कोतवाली तिराहे से श्री दो जांटी बालाजी तक आठ करोड़ की सीमेंटेड सड़क बनाई जाएगी। मंत्री ने वहां मौजूद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश भी दे डाले कि सड़क इतनी अच्छी बनाना कि लोग वर्षों तक याद रखें। लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी। 
धानुकाअस्पताल के सामने बने खड्‌डों के कारण मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गई। फुटपाथ के दोनों तरफ बने गहरे खड्‌डों के कारण लोगों ने एकतरफा यातायात कर लिया है। इन खड्‌डों से आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। मंगलवार सुबह घुमाव में ट्रैक्टर-ट्राॅली गहरे खड्‌डों के कारण असंतुलित होकर पलट गई। इससे काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। 

Sunday, August 21, 2016

किसानों को दी उन्नत खेती की जानकारी

भारतीयकृषि विज्ञान केंद्र में दाे दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद हुआ। डाॅ. जुनैद अख्तर ने बताया कि कृषकों को पशुओं के लिए संतुलित आहार डेयरी प्रबंधन की जानकारी दी। दाैरान किसानों को उन्नत तकनीक से अधिक पैदावार लेने के तरीके बताए गए। साथ ही कीटनाशकों के उपयोग के बारे में बताया गया। उपपरियोजना निदेशक ने कहा कि बूंद-बूंद सिंचाई पाॅली हाउस पर मिलने वाले अनुदान से सब्जियां उगाकर अधिक आय प्राप्त करनी चाहिए।

Saturday, August 20, 2016

गोरक्षकों पर मोदी के बयान से रोष

प्रधानमंत्रीद्वारा गोरक्षकों के लिए दिए गए बयान राज्य सरकार द्वारा अनुदान बंद करने सहित अन्य समस्याओं के खिलाफ राज्य के गोभक्त 22 अगस्त को जयपुर में हुंकार भरेंगे। इसके लिए शुक्रवार को गोभक्तों की बैठक बुधगिरी मढ़ी में राजस्थान प्रदेश गोसेवा समिति प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरी की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गोसेवकों के लिए दिए गए बयान से प्रदेश के गोभक्त आहत हैं। राज्य की भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार द्वारा जारी गोअनुदान की राशि को भी बंद कर दिया। सरकार द्वारा संचालित हिंगोनिया गोशाला में गोेमाता की स्थिति बेहद खराब है। इसी का विरोध जताने के लिए गोभक्त, गोशाला संचालक 22 अगस्त को जयपुर पिंजरापोल में एकत्रित होंगे और निर्णायक बैठक करेंगे।  राज्य के संत तथा गोशाला संचालक शामिल होंगे। 

नोडल कार्यशाला सम्मान समारोह आयोजित

शुक्रवारको राजकीय रामचंद्र नेवटिया विद्यालय में शिक्षा विभाग रमशा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि तहसीलदार कपिल उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी रेखाराम खीचड़ थे। तहसीलदार ने शिक्षकों विद्यार्थियों को अपना सर्वोत्कृष्ट शिक्षण देने का आह्वान किया। शिक्षा के प्रति अपना लगाव बताते हुए विद्यालय में स्वयं शिक्षण कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। जिला शिक्षा अधिकारी ने गुणवत्तापूर्वक शिक्षण कार्य कर जिले में सरकारी विद्यालयों में अधिक मेरिट लाने का आह्वान किया। कार्यशाला में सेवानिवृत्त होने वाले संस्था प्रधानों काे सम्मानित किया गया। 

Friday, August 19, 2016

बिजली विभाग की लापरवाही से रोष

 गुरुवारशाम को रामगढ़ रोड भूतनाथ मंदिर के इलाके में हाई वोल्टेज से कई मकानों में पंखे, ट्यूब लाइट, टीवी, फ्रिज आदि उपकरण जल गए।  बताया जाता है कि भूतनाथ मंदिर के पास बिजली बोर्ड का ट्राॅसफार्मर काफी दिनों से खराब है। उसे अचानक वोल्टेज कम या अधिक हो जाते हैं। कई बार शिकायत कपर भी कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष है। 

Thursday, August 18, 2016

गोशालाओं का किया निरीक्षण

तहसीलदार द्वारा बुधवार को उपखंड की विभिन्न गोशालाओं के निरीक्षण में यह बात सामने आई कि सरकार द्वारा संचालित हिंगोनिया गोशाला की स्थिति चाहे बेहद खराब हो पर उपखंड में जनसहयोग से चल रही गोशालाओं की स्थित ठीक है और इनका संचालन कुशलतापूर्वक किया जा रहा है। एसडीएम पुष्करराज शर्मा ने बताया कि तहसीलदार कपिल उपाध्याय ने विभिन्न गोशालाओं का निरीक्षण किया। सभी में गायों की स्थित ठीक है, चारे पानी की व्यवस्था माकूल है। बुधगिरिजी की मढ़ी स्थित कामधेनु गोशाला में तो गायों के लिए धन्वंतरि चिकित्सालय बना हुआ है। आसपास के क्षेत्रों से बीमार गाय को लाने के लिए गो एंबुलेंस भी है। स्वयं का चिकित्सक है। इसके अलावा गोशाला पिंजरापोल, उत्तमनाथ गोशाला कारंगा बड़ा में भी गायों के लिए चारे-पानी की उतम व्यवस्था टीनशैड आदि बने हुए हैं। 

Wednesday, August 17, 2016

पॉलीथीन थैलियां जब्त की

प्रशासनने कस्बे में विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई कर दुकानदारों से एक क्विंटल से अधिक पॉलीथिन बैग जब्त किए। एसडीएम पुष्करराज शर्मा ने बताया कि तहसीलदार कपिल उपाध्याय के नेतृत्व में प्रशासन और नगरपालिका ने बावड़ी गेट, मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर 102 किलो पॉलीथिन बैग जब्त किए। तहसीलदार ने दुकानदारों से आग्रह किया कि पॉलीथिन थैलियों का उपयोग नहीं करें। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि यदि भविष्य में पॉलीथिन बैग पकड़ी गई तो कार्रवाई होगी। 

Tuesday, August 16, 2016

रक्तदान शिविर में 72 यूनिट रक्त

ग्रामचाचीवाद बड़ा में तेजा सेना द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि सांसद संतोष अहलावत थी।  रास्ते मेें सांसद संतोष अहलावत को कारंगा छोटा में आम रास्ते में जमा पानी की समस्या से रूबरू करवाते हुए समस्या के समाधान की मांग की। सांसद ने चाचीवाद बड़ा में चारदीवारी निर्माण की स्वीकृति की बात कही। शिविर में 72 यूनिट रक्तदान किया गया। 

Sunday, August 14, 2016

ये हैं स्वतन्त्रता संग्राम के सिपहसलार

स्वतन्त्रता संग्राम के चश्दीद सिपहसालार हैं कस्बे के सदीक अहमद भारतीय। 1929 में जन्मे सदीक अहमद भारतीय ने प्रजा मंडल सहित अन्य संगठनों के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया। साल 1944 में धर्म के नाम पर देश को बांटने की बातें हुई और आजादी के बाद 1947 में देश के दो टुकड़े हुए तो अन्य देशभक्तों की तरह ही उन्हें भी गहरा धक्का लगा। उन्होंने अपना सरनेम बदलने की ठान ली।
अपने अन्य साथियों जमनालाल बजाज, रामदेवसिंह महरिया, सेठ सोहनलाल दूगड़ से चर्चा करने के बाद उन्होंने अपने नाम के साथ भारतीय लिखना शुरू किया। अब उनके परिवार के सभी सदस्य अपने नाम के साथ भारतीय लिखते हैं। कुछ सदस्य 

        अपने नाम के साथ भारती भी लिख रहे हैं। 92 वर्षीय सदीक अहमद भारतीय बताते हैं, उनका सरनेम बदलने का मकसद लोगों को यह संदेश देना था कि देश में रहने वाला हर शख्स पहले भारतीय है। बाद में किसी धर्म, जाति से संबंध 

रखता है। भारतीय का बोध उन्हें निष्पक्ष और धर्मनिरपेक्ष रहने की प्रेरणा देता है।


Friday, August 12, 2016

दो दिन से बिजली गुल , अधिकारियों की आई शामत

रेलवेलाइनों के दूसरी तरफ स्थित वार्ड 31 और 32 में दो दिन से बिजली नहीं आने पर उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और करीब दो घंटे तक उन्होंने बिजली निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। 
बताया जाता है कि इन दो वार्डों में बुधवार दोपहर को बिजली गुल हुई जो गुरुवार सुबह 10 बजे तक बहाल नहीं हो सकी। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने बिजली निगम कार्यालय के सामने दो घंटे तक प्रदर्शन किया। जनप्रतिनिधियों ने एईएन से बिजली सुचारु करने की मांग की जिन्होंने बताया कि वार्ड में बिजली लोड बढ़ने से लाइनें फाल्ट हो गई और सप्लाई बाधित हो गई। उन्होंने जेईएन मुकेश टेलर को उस इलाके में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उपभोक्ताओं का गुस्सा शांत हुआ। 

Thursday, August 11, 2016

एलआईसी ने गोद लिया स्कूल

भारतीयजीवन बीमा निगम की ओर से उपखंड के दिसनाऊ ग्राम के सीनियर सैकंडरी स्कूल को बीमा स्कूल योजना के तहत गोद लिया गया है। विद्यालय के गणेश चौहान ने बताया कि बुधवार को स्कूल में आयोजित समारोह में भारतीय जीवन बीमा निगम फतेहपुर के वरिष्ठ प्रबंधक विकास अधिकारी आदि ने योजना के तहत स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था प्रधान व प्रबुद्ध ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

Wednesday, August 10, 2016

2.50 करोड़ से बनेगा गौरव पथ

मंगलवारको जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी स्वायत्त शासन सचिव मनजीत सिंह ने कस्बे दौरा किया। बुधिगिरिजी मढ़ी पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया गया। उसके बाद प्रभारी मंत्री स्वायत्त शासन सचिव ने नारी रोड पर सीवरेज प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया अधिकारियों को दिसंबर तक सीवरेज योजना को पूरी करने के निर्देश दिए। गौरव पथ सड़क बनाने के लिए 2.50 करोड़ की घोषणा की आैर सीवरेज के दौरान टूटी-फूटी सड़कों को जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर कुंजबिहारी गुप्ता, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा, एसडीएम पुष्करराज शर्मा, तहसीलदार फतेहपुर  अादि अधिकारी मौजूद थे। 
तत्पश्चात ग्राम हुडेरा में प्रभारी मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी कलेक्टर कुंजबिहारी गुप्ता ने जनसुनवाई की। दोनों ने अटल सेवा केंद्र में पौधरोपण किया। उसके बाद ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारी गणमान्य लोग उपस्थित थे।  

Tuesday, August 9, 2016

विरासत संरक्षण के लिए बैठक

कस्बेकी विरासतों को बचाने,संरक्षित करने के लिए विरासत संरक्षण समिति की बैठक हुई।  एसडीएम पुष्कर राज शर्मा और तहसीलदार कपिल उपाध्याय के सानिध्य में हुई बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में सहयोग करने, धडवा जोहडा में वोटिंग चलाने, लोगों और पर्यटकों में विरासतों के प्रति चेतना जागृत करने के लिए म्यूजियम बनाने आदि पर चर्चा की गई। बैठक में अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 

Monday, August 8, 2016

फिर नाले में गिरी गाय , ज़िंदा निकाली

रोडवेजबस स्टैंड पर गंदे पानी की निकासी के लिए बने नाले में रविवार को गाय गिर गई। 10 दिन में नाले में पशु गिरने की यह दूसरी घटना है। लोगों ने एसडीएम पुष्करराज शर्मा को सूचना दी तो उन्होंने नगरपालिका को गाय निकालने के निर्देश दिए। नगरपालिका के सहयोग से लोगों ने मशक्कत के बाद नाले से गाय को निकाला। उल्लेखनीय है कि रोडवेज बस स्टैंड पर गंदे पानी की निकासी के लिए बने नाले सड़क के दोनों तरफ बने हुए हैं और अनेक स्थानों पर खुले हैं। इनमें राहगीरों के गिरने की आशंका बनी रहती है। बरसात में यहां पानी की झील बन जाती है और खुले नाले दिखाई नहीं देने से कई बार लाेग इनमें गिर जाते हैं। इसके बावजूद समस्या दूर नहीं हो रही। 

पेयजल समस्या से आक्रोश

कस्बेके अनेक इलाकों में लोग पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। पेयजल समस्या के परेशान वार्ड 29 के लोगों ने एसडीएम आवास पर एसडीएम पुष्करराज शर्मा को ज्ञापन साैंपकर समस्या के समाधान की मांग की। दो दर्जन से अधिक लोगाें ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि पोदारों की कोठी, मीणों का मोहल्ला, बोचीवाल भवन, मालियों का मोहल्ला, शेखों का मोहल्ला आदि में 10 दिनों से पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। एसडीएम ने एईएन शहर जलदाय को निर्देश दिए कि इन वार्डों में शीघ्र ही पेयजल की व्यवस्था करें तथा पालना रिपोर्ट साप्ताहिक बैठक में पेश करें। 

Sunday, August 7, 2016

सरकार हमें सम्भलाए हिंगोनिया गोशाला - महंत दिनेशगिरी

हिंगोनियागोशाला में गायों की मौत के मामले में राजस्थान प्रदेश गोसेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरी ने गहरी नाराजगी जताई है।उन्होंने कहा कि यदि सरकार हिंगोनिया गोशाला में गोमाता की रक्षा नहीं कर सकती है तो राजस्थान गोसेवा समिति हिंगोनिया गोशाला की केयरटेकर बनकर गाेसेवा का कार्य अपने हाथ में ले सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गोमाता के नाम से वोट लेकर सत्ता में आई, परंतु इसने अपने चुनावी घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया। उल्टे पूर्ववर्ती सरकार द्वारा गायों के लिए जारी सुविधाएं भी बंद कर दी। उन्होंने हिंगोनिया गोशाला में गायों की दुर्दशा के लिए भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि भाजपा गाय और राम के नाम पर राजनीति कर रही है। इस सरकार ने 26 जिलों में कत्लखाने खोलने की अनुमति दे दी, गायों के लिए अनुदान बंद कर दिया। महंत दिनेशगिरी ने कहा कि गो अनुदान सहित अन्य पहले से चल रहीे योजनाओ को बंद किया जा रहा है, उससे प्रदेश में गायों की स्थित बेहद खराब है। इसके खिलाफ राजस्थान गोसेवा समिति पूरे प्रदेश में आंदाेलन चलाने की योजना बना रही है। 

Friday, August 5, 2016

भामाशाह शिविर में 2200 की समस्याएं निपटाई


पंचायतसमिति सभागार में गुरुवार को दो दिवसीय भामाशाह शिविर का समापन हुआ। प्रगति प्रसार अधिकारी ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में फतेहपुर की ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्र के 2200 लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इसमें ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। दो दिवसीय शिविर में अधिकांश लोग खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम जुड़वाने के लिए आते रहे और शिविर भी खाद्य सुरक्षा तक ही सीमित रह गया। शिविर में अाधार एवं भामाशाह कार्ड भी बनाए गए। शिविर में बड़ोदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मुद्रा रथ ने रोलसाहबसर और ढांढ़ण के लोगों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी। 


Thursday, August 4, 2016

किसानों को प्रशिक्षण

भरतियाकृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मेरा गांव मेरा गाैरव योजना के तहत किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। केंद्राध्यक्ष डाॅ. जुनेद अख्तर ने बताया कि योजना के तहत गोद लिए गए गांव देवास में किसान गोष्ठी हुई। इसमें किसानों को चारा एवं संतुलित आहार प्रबंधन की जानकारी दी। बीएल असवाल ने खरीफ दलहन फसलों में लगने वाले रोगों और पौध संरक्षण के बारे में बताया। 

Wednesday, August 3, 2016

बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, मौसम बना सुहाना


रिमझिमबारिश की झड़ी में मंगलवार को दिनभर मौसम खुश मिजाज रहा। नमी बढ़ने से तापमान में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के मुताबिक जिले में अधिकतम तापमान में छह डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर मंगलवार को अधिकतम 29.2 न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को अधिकतम 35.2 न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री था। 
एक सप्ताह से लगातार मानसून के सक्रिय रहने और बारिश का दौर जारी रहने से खेतों में रौनक आने लगी है। किसान फसलों की अच्छी बढ़वार को देखते हुए निराई-गुड़ाई में जुटे हुए है। इधर, कृषि विभाग ने लगातार बारिश को देखते हुए किसानों को फसलों में सिंचाई बंद करने की सलाह दी है। विभाग का कहना है कि बारिश में ज्यादा सिंचाई से बाजरा फसल में पीलापन दलहन फसलों में ज्यादा बढ़वार होगी। इससे ठीक से पैदावार नहीं हो सकेगी। 
मौसमविभाग के अनुसार बुधवार को भी शेखावाटी में बादलों की आवाजाही के साथ कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। नमी बढ़ने से इलाके में तापमान में भी खास उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है। 

Tuesday, August 2, 2016

मीठे पानी के लिए करना होगा इन्तजार

फतेहपुर,रामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ के 283 गांवों के लोगों को अभी मीठे पानी के लिए एक साल और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि निर्माण करने वाली एजेंसी धीमी रफ्तार से काम कर रही है। जलदाय विभाग का कहना है कि इसी वजह से काम कर रही तीन एजेंसी पर नौ करोड़ 66 लाख रुपए का पैनल्टी लगाई। अब तक इन तीनों एजेंसी पर 45 करोड़ का जुर्माना लगा दिया है। 
इस कवायद के बीच सवाल यह है कि क्या पैनल्टी की राशि फिर घटिया निर्माण के तौर पर सामने आएगी। क्योंकि पिछले घटिया सामग्री निर्माण में काम लेने का मामला सामने आने के बाद करीब आधा दर्जन उच्च जलाशय तोड़े थे। गौरतलब है कि जलदाय विभाग की गाइड लाइन के अनुसार प्रोजेक्ट का काम जून 2016 में पूरा होना था। प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनियों ने काम को अंतिम स्टेज पर पहुंचने के बाद ढिलाई बरती। इससे पेयजल सप्लाई मार्च 2017 तक शुरू हो सकेगी। 
2013 में घन्नासर से नहरी पानी लाने की प्रक्रिया शुरू हुई। योजना में पाइप लाइन एवं टंकी निर्माण सहित प्रोजेक्ट के सभी कार्य 2016 तक पूरे किए जाने थे। पीएचईडी के अधिकारी दावा कर रहे थे कि रोलसाहबसर में अतिक्रमण हटाया तो जून 2016 तक प्रोजेक्ट से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। रोलसाहबसर में अतिक्रमण हटाने के बाद पाइप लाइन डालने का काम भी पूरा हो चुका है। लेकिन अब तक लोगों को मीठा पानी नहीं मिला। 
बड़ीपैनल्टी लगाने के बाद अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या अब फिर साढ़े नौ करोड़ की पैनल्टी लगाने के बाद प्रोजेक्ट पर असर होगा? क्या निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग होगा? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि पहले फर्जीवाड़ा सामने चुका है। विधायक लक्ष्मणगढ़ ने विधानसभा में मामला उठाया तो फर्जीवाड़ा सामने आया था। टंकियों के निर्माण में अमानक सीमेंट और कंक्रीट का उपयोग हुआ था जिसके बाद निर्माण कार्य रोका और तोड़ा गया। 

Monday, August 1, 2016

सरकारी स्कूलें भी बनेगी स्मार्ट

विधानसभाक्षेत्र में चार राजकीय स्कूलों में अत्याधुनिक अध्ययन शिक्षण कक्षों की स्थापना की जाएगी। विधायक नंदकिशोर महरिया ने बताया कि राउमावि नबीपुरा, बीबीपुर छोटा, हरसावा बड़ा और बिराणियां में स्मार्ट कक्षों की स्थापना की जाएगी। इन स्कूलों में कम्प्यूटर लैब, इलेक्ट्राॅनिक बोर्ड आदि सुविधाएं होगी। मुख्यमंत्री की बजट सत्र घोषणा के अनुरूप स्मार्ट कक्षों की स्थापना की जा रही है। इससे राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को निजी स्कूलों की तरह नई तकनीकी से अध्ययन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। महरिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अन्य स्कूलों में भी ऐसी सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।