Saturday, August 20, 2016

गोरक्षकों पर मोदी के बयान से रोष

प्रधानमंत्रीद्वारा गोरक्षकों के लिए दिए गए बयान राज्य सरकार द्वारा अनुदान बंद करने सहित अन्य समस्याओं के खिलाफ राज्य के गोभक्त 22 अगस्त को जयपुर में हुंकार भरेंगे। इसके लिए शुक्रवार को गोभक्तों की बैठक बुधगिरी मढ़ी में राजस्थान प्रदेश गोसेवा समिति प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरी की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गोसेवकों के लिए दिए गए बयान से प्रदेश के गोभक्त आहत हैं। राज्य की भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार द्वारा जारी गोअनुदान की राशि को भी बंद कर दिया। सरकार द्वारा संचालित हिंगोनिया गोशाला में गोेमाता की स्थिति बेहद खराब है। इसी का विरोध जताने के लिए गोभक्त, गोशाला संचालक 22 अगस्त को जयपुर पिंजरापोल में एकत्रित होंगे और निर्णायक बैठक करेंगे।  राज्य के संत तथा गोशाला संचालक शामिल होंगे। 

No comments:

Post a Comment