Saturday, April 23, 2011

पृथ्वी दिवस मनाया

निकटवर्ती ग्राम हरसावा में शुक्रवार को वन विभाग की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह नौ बजे पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रभात फेरी, प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच जगदीश ढाका ने की। प्रिंसिपल शिशपालसिंह एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी, फतेहपुर, फतेह मोहम्मद सैयद ने विचार व्यक्त किए। बच्चों ने हरसावा से बांठोद रोड पर नरेगा के तहत किए गए वृक्षारोपण को गोद लेने का आश्वासन दिया। संचालन वनपाल देवेंद्रसिंह राठौड़ ने किया।

Wednesday, April 20, 2011

कृषि उपज मंडी के चुनावों में धांधली

फतेहपुर& कृषि उपज मंडी समितियों के होने वाले चुनावों को लेकर स्थानीय व्यापार मंडल ने कृषि उपज मंडी अध्यक्ष को ज्ञापन दिया है। व्यापार मंडल सचिव सुनील बूबना ने बताया कि स्थानीय व्यापारियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की जानकारी नहीं दी गई और न ही उन्हें फार्म उपलब्ध करवाए गए। कृषि मंडी अधिकारियों से वर्तमान लाइसेंसधारियों की सूची भी मांगने पर उपलब्ध नहीं करवाई। इससे व्यापारियों को परेशानी हुई। व्यापार मंडल ने इसकी समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में कृषि मंडी समिति सचिव संजू चौधरी ने १२ अप्रैल को व्यापार मंडल को सूचना देने की बात कही, लेकिन व्यापार मंडल अध्यक्ष रामावतार केजड़ीवाल ने ऐसी किसी भी सूचना से इंनकार किया है। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, कृषि मंडी निदेशक व कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को भी भेजी गई है। इधर, कृषि उपज मंडी सचिव संजू चौधरी का कहना है कि अखबार में विज्ञप्ति के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की सूचना दे दी गई थी। चुनावों के संबंध में एसडीएम को प्राधिकृत निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है, वे ही कोई निर्णय लेने में सक्षम हैं।

Tuesday, April 19, 2011

बाबा साहेब को याद किया

14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर अखिल भारतीय अम्बेडकर विचार मंच ने अम्बेडकर भवन में कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब को याद किया | अम्बेडकर के 120  वे जन्म दिवस पर के एल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में समारोह  आयोजित हुआ जिसमे वक्ताओं ने बाबा साहेब के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया | 

महावीर जयन्ती पर हुए अनेक कार्यक्रम

भगवान महावीर जयन्ती के अवसर पर जैन समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जैन नव युवक मंडल के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया की जैन समाज के तत्वावधान में भगवान महावीर के जन्म दिवस पर सुबह बड़े जैन मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गयी जो कि कस्बे के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस जैन मंदिर पहुची | दोपहर में सीकरिया चौरास्ता स्थित जैन मंदिर में मंडल विधान की पूजा हुई, रात्रि में आरती हुई तथा भगवांन महावीर को झूला झुलाया गया | इस अवसर पर जैन समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया | 

राम नवमी मनाई

नगर में भगवान् राम का जन्म दिवस राम नवमी के रूप में उल्लास पूर्वक मनाया गया | आर्य समाज द्वारा इस उपलक्ष्य में यज्ञ का आयोजन भी किया गया | उधर भक्त जनों ने माँ अम्बे को भी नवमी की धोक लगाई  | घरो में सुबह माँ अम्ब्ने की पूजा अर्चना कर उन्हें हलवा चने का भोग लगाया गया | कन्याओं को माँ अम्बे का प्रतीक मान कर उन्हें प्रसाद खिलाया गया | अनेक भक्तो ने शाकम्भरी व जीण माता जाकर भी माता को धोक लगाई |


Monday, April 11, 2011

चुवास में धार्मिक कार्यक्रम

ग्राम चुवास के श्रीनाथजी आश्रम में बाबा मालदास की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम गुरुवार को शुरू हुए। संत निश्चलनाथ ने बताया कि सुबह पूजा अर्चना, आरती, भगवान का शृंगार आदि कार्यक्रमों का आयोजन संत परमेश्वरनाथ के सानिध्य में हुआ। रात्रि में संत निश्चलनाथ के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें पवन सहल, विश्वनाथ बावलिया, देवकी बोचीवाल, विष्णु चोटिया, मूलचंद चौधरी आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या में फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ के अनेक लोग उपस्थित थे।

Saturday, April 9, 2011

गणगौर का जुलूस निकाला

गणगौर पर नगर में शाही लवाजमे के साथ गणगौर की सवारी निकाली गयी | महिलाओं ने गौराजी और इशरजी की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की तथा बाद में पूजन गणगौर का कुँए में विसर्जन कर दिया गया | सुबह घरों में महिलाओं द्वारा महिलाओं की पूजा अर्चना की गयी तथा उन्हें खीर,चूरमा का भोग लगाया गया | दोपहर बाद गढ़ स्थित श्रीरघुनाथजी के मंदिर से शाही लवाजमे के साथ गणगौर का जुलूस महंत घनश्यामाचार्य के सान्निध्य में निकला गया, जो सब्जी मंदी, श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर, पुरानी नगरपालिका, श्री लक्ष्मीनाथ प्रेस होते हुए चूणा चौक पहुंचा | रास्ते में महिलाओं ने गौराजी और ईशर जी की पूजा की | नवविवाहिताओ द्वारा गत दिनों पूजी गयी गणगौर का कुँए में विधिवत विसर्जन किया गया | ओसवालों के मोहल्ले में भी गणगौर का जूलूस निकला गया | भोजक समाज द्वारा गणगौर का जूलूस निकाला गया, जो ओसवालों का मोहल्ला, सौदाबाड़ा, आजाद अखंड चौरास्ता होते हुए निकला |

Monday, April 4, 2011

एस पी को ज्ञापन दिया

गत दिनों हुए पुराने सिनेमा हॉल विवाद में रविवार को दोनों पक्षों की ओर से एसपी को ज्ञापन दिया गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामावतार केजड़ीवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला तथा उन्हें प्रकरण की जानकारी दी और किरायेदार ललित धेलिया को बेदखल करने की आशंका जाहिर की। इसी प्रकरण में दूसरे पक्ष के प्रतिनिधि मंडल ने अशोक बोचीवाल के नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन देकर दलित युवक की रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की शिकायत करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की। एसपी ने पुलिस उपअधीक्षक को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
 

Sunday, April 3, 2011

विश्व कप जीत पर जश्न का माहौल

हाथों में तिरंगा, चेहरों पर अतुलनीय खुशी, जुबां पर चक दे..चक दे इंडिया, भारत माता की जय.. जैसे नारे.. गाड़ी की छत हो या सड़क खुशी से झूमता तन-मन, आसमान में बिखरती पटाखों की रंग-बिरंगी रोशनी और कानों में गूंजता पटाखों का शोर.., मिठाइयों के साथ खुशियां बांटते लोग.. 28 साल बाद फिर क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर शहर की प्रमुख सड़कों या बाजारों ही नहीं गलियों में भी यही नजारा था।
 
चाहे श्रीलंका की बैटिंग के दौरान आखिरी के 5 ओवर की धुआंधार बैटिंग हो या भारतीय पारी के दौरान सहवाग और सचिन के विकेट का गिरना। कुछ लोगों ने टीवी ही बंद कर दिए, तो कुछ लोग टीम को जिताने के लिए तमाम नुस्खे आजमाने लगे। इन नुस्खों के पीछे भले ही वहम हो, लेकिन दर्शकों का मानना था कि टीम ऐसे ही नहीं जीतती, जिताना पड़ता है।
कुछ लोगों ने न तो टीवी देखा, न ही अपनी कुर्सी छोड़ी। कई लोगों ने पानी पीने के लिए उठना भी मुनासिब नहीं समझा। कुछ लोग ऐसे भी रहे जो टीवी के सामने तो बैठे रहे लेकिन पूरे मैच के दौरान अपनी मुद्रा नहीं बदली, यानी जिस पोजिशन में थे उसी में पूरा मैच देखा .. और इंडिया ने वर्ल्ड कप जीत लिया।
विश्व कप में भारत की जीत का सस्पेंस जितना पीक पर पहुंचा, बाद में जश्न की खुमारी उतनी ही ज्यादा चढ़ी। विश्व विजेता बनने के बाद दो दिन पहले मनाए गए जश्न शहर में एक्शन रिप्ले हुआ। लोग मैच के साथ अपने कामकाज भी निपटा रहे थे, लेकिन जब मैच हाथ से निकलता दिखा तो लोग टीवी पर चिपक गए।अंत में भारत के मैच जीतने पर सभी क्रिकेट प्रेमियों ने एक दूसरे को बधाई दी |