Wednesday, July 27, 2016

वन महोत्सव मनाया

ग्रामरोलसाहबसर में वन महोत्सव मनाया गया। राबाउमावि में सरपंच शबनम खान के सानिध्य में पौधराेपण किया गया। छात्राओं ने पौधे लगाकर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। स्कूल में समाज सेवा योजना का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अध्यापक युनूस खान भींचरी द्वारा 50 पाैधे स्कूल को भेंट किए गए। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि तथा विद्यालय स्टाफ ने पौधे लगाए। 

Tuesday, July 26, 2016

यहां देवताओं की तरह पूजे जाते हैं शहीद

फतेहपुर के दीनवा लाडखानी गांव को शहीदों का गांव कहा जाता है। इस गांव ने देश को नौ शहीद दिए हैं। यहां के अधिकतर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों व अस्पताल का नामकरण भी शहीद के नाम पर किया गया है। गांव से करीब 250 युवा तीनों सेनाओं में कार्यरत हैं और करीब इतने ही पूर्व सैनिक हैं। गांव में तीन शहीदों की प्रतिमाएं भी लगी हैं। ग्रामवासी लोक देवताओं की तरह इन शहीदों को पूजते हैं। गांव के सरपंच कन्हैयालाल ने बताया कि गांव की आबादी चार हजार से अधिक हैं। यहां के युवाओं में सेना में जाने का जज्बा देखते ही बनता है। गांव के दो सरकारी स्कूलों का नामकरण शहीद मुखराम बुढ़ानिया और शहीद धर्मवीर शेखावत के नाम पर किया है। गांव में खुले उप स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण भी शहीद सूरज भगवान बुढ़ानिया के नाम पर किया गया है।

 गडोला के बनवारी बगड़िया करगिल युद्ध में शेखावाटी के पहले सपूत थे, जिन्होंने पाकिस्तान फौज की घुसपैठ की जानकारी  दी थी।
            बगड़िया 4 जाट रेजीमेंट के सिपाही थे। द्रास सेक्टर में बजरंग पोस्ट पर तैनात थे। 15 मई 1999 को वे कैप्टन सौरभ कालिया के नेतृत्व में गश्त पर निकले। जहां घात लगाए बैठे घुसपैठियों ने हमला कर दिया। कैप्टन कालिया, बनवारी बगड़िया और उनके साथियों ने दुश्मनों से मुकाबला किया। मुठभेड़ में गोलियां खत्म होने पर इन सैनिकों को पाकिस्तानी सेना ने जिंदा पकड़ लिया। पांचों ने 22 दिनों तक अमानवीय यातनाएं झेली। शरीर को सिगरेटों से दागा, नाक, कान व होंठ काट लिए, उंगली काट ली। कानों में लोहे की गरम सलाखें डाली और आंखें निकाल ली। भारत ने इन सैनिकों की रिहाई के लिए प्रयास शुरू किए तब इन सैनिकों की कनपटी पर गोली मार दी। 9 जून 1999 को इन सैनिकों के क्षत-विक्षत शव भारत को सुपुर्द किए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सैनिकों को जिंदा रहते हुए यातना दी गई थी।

Monday, July 25, 2016

नानी बाई को मायरो प्रारम्भ

 रविवारको मिश्रों का मोहल्ला में नानी बाई को मायरो कथा की शुरुआत हुई । नृसिंह मंदिर मिश्राें के मोहल्ले से कलश यात्रा धानुका मंदिर तक पहुंची। बताया गया कि नानी बाई काे मायराे कथा चार दिवसीय होगी । कथावाचक पं. कैलाशचंद्र शर्मा के सानिध्य में कथा सुनाई गई। इस अवसर पर अनेक भक्त वृन्द उपस्थित थे। 

Friday, July 22, 2016

फिर बढे गर्मी के तेवर

शेखावाटीमें एक हफ्ते से बारिश न होने के कारण एक बार फिर गर्मी के तेवर तेज होने लगे हैं। इलाके में गुरुवार को दिनभर मौसम साफ रहा। मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन दिन में इलाके में पांच डिग्री पारा चढ़ गया है। गुरुवार को फतेहपुर में अधिकतम 37.5 न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को फतेहपुर में अधिकतम तापमान 37.2 न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रहा। 

Wednesday, July 20, 2016

150 वे उर्स का आगाज

कस्बेकी ऐतिहासिक हजरत ख्वाजा हाजी मुहम्मद नजमुदीन दरगाह में मंगलवार से 150वां सालाना उर्स शुरू हुआ। सज्जादानशीन पीर गुलाम नसीर द्वारा दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा फहराने के साथ ही उर्स का आगाज हो गया। रात में मजार शरीफ पर गुल की रस्म हुई। 
बुधवार को ख्वाजा नरूल हसन की मजार पर चादर शरीफ पेश की जाएगी। 24 जुलाई को चेजारा मोहल्ला से शाही लवाजमे के साथ जुलूस निकाल कर चादर शरीफ ख्वाजा की अकीदत में पेश की जाएगी। 25 जुलाई को रस्मे कुल शरीफ के साथ ही उर्स का समापन होगा। रोजाना फज्र की नमाज के बाद कुरआन ख्वानी एवं रात्रि में महफिले कव्वाली होगी। उर्स में भाग लेने के लिए मुंबई, यूपी, दिल्ली, अहमदाबाद, मकराना, भीलवाड़ा, अजमेर, जोधपुर कोटा आदि स्थानों से जायरीन रहे हैं। उर्स मैदान में मेला लगा हुआ है। सैकड़ों स्टालें झूले लगे हैं। 

रक्तदान शिविर में दी 235 यूनिट

त्रिवेणीभवन चारबत्ती के पास सैनी समाज द्वारा आयोजित शिविर में 235 यूनिट रक्तदान किया गया। श्री गोपाल क‌ृष्ण सेवा समिति के सुरेश लालवाणी ने बताया कि महात्मा ज्योतिराव फुले संस्थान और युवा जाग्रति सेवा संगठन एवं श्री गोपाल क‌ृष्ण सेवा समिति जयपुर ने रक्तदान करवाने में सहयोग किया। शिविर का शुभारंभ खंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. दिलीप कुल्हरी डाॅ. विकास चिकित्सा अधिकारी भगवान महाबीर कैंसर हाॅस्पिटल द्वारा किया गया। 

Tuesday, July 19, 2016

बूबना परिवार ने दी गौ एम्बुलेंस

बुधगिरीमंढी कामधेनु गोशाला में एसी गो चिकित्सा एंबुलेंस की शुरूआत की गई है। इसका उद‌्घाटन गो सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष संत दिनेश गिरी महाराज ने सोमवार को बुधगिरी मढी पर किया। एंबुलेंस क्षेत्र के 50 किमी की दूरी पर दुर्घटना में घायल बीमार गायों को घटनास्थल से मढी द्वारा संचालित श्री कामधेनु गोशाला के चिकित्सालय में पहुंचाएंगी।अतिथियों ने एम्बुलेंस प्रदान करने वाले बूबना परिवार के सदस्यो का अभिवादन किया । 

Monday, July 18, 2016

सालाना उर्स 19 से

कस्बेमें ख्वाजा हाजी मुहम्मद नजमुद्दीन साहिब सुलेमानी चिश्ती अल फारुकी का सालाना उर्स 19 से 25 जुलाई तक होगा। दरगाह के सज्जादानशीन मुतवल्ली नसीरे मिल्लत हजरत पीर गुलाम नसीर साहिब नजमी सुलेमानी चिश्ती अल फारुकी ने बताया कि 19 जुलाई को बाद नमाज असर रस्मे अलम और मध्य रात्रि गुस्ल की रस्म के साथ उर्स मुबारक शुरू होगा। 20 जुलाई को बाद नमाज असर हजरत ख्वाजा नूरूल हसन साहिब नजमी सुलेमानी चिश्ती अल फारुकी के मजारे अकदस पर चादर शरीफपेश की जाएगी। 24 जुलाई को जुलूसे चादर शाही लवाजमे के साथ बाद नमाजे जोहर मोहल्ला चेजारान से रवाना होकर दरगाह शरीफ पहुंचेगा तथा 25 जुलाई को रस्मे कुल शरीफ के साथ उर्स का समापन होगा। 

Sunday, July 17, 2016

गांगियासर में किसान गोष्ठी

शनिवारको ग्राम गांगियासर में किसान गोष्ठी हुई। डाॅ. जुनैद अख्तर ने बताया कि श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर द्वारा संचालित भरतिया कृषि विज्ञान केंद्र फतेहपुर द्वारा बारानी खरीफ फसलोत्पादन की नवीनतम तकनीक के हस्तांतरण पर ग्राम गांगियासर में किसान गोष्ठी हुई। 
इसमें केंद्र कृषकों को पशुओं से प्राप्त गोबर, मलमूत्र का उचित प्रबंधन कर जैविक खाद तैयार कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने को कहा। केंद्र के कृषि प्रसार वैज्ञानिक ने कृषकों को नवीनतम सूचनाएं प्राप्त करने तथा खरीफ फसलों में कीट रोगों की जानकारी दी। बारानी फसलों की उन्नत किस्मों एवं निराई-गुड़ाई कर खरपतवार नियंत्रण की जानकारी दी। कई कृषक मित्र भी उपस्थित थे। 

Saturday, July 16, 2016

राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता

एनएच52 स्थित शक्ति ट्रस्ट विश्रामास्थल में राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्‌घाटन सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और विधायक प्रेमसिंह बाजौर ने किया। आयोजक जिला टीटी संघ  ने कहा कि भारतीय टीटी संघ ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रयास कर रहा है। विधायक प्रेमसिंह बाजौर ने आयोजकों को 31 हजार रुपए तथा तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अासिफ रोलसाहबसर, प्रियंका पारीक और विवेक भार्गव को पांच-पांच हजार रुपए देने की घोषणा की। अतिथियों काे सम्मानित किया। 

अंतिम सावे पर रही शादियों की भरमार

 बुधवारको विवाह का अंतिम मुहूर्त होने के कारण कस्बे में शादियों की भरमार रही। 15 जुलाई से देवों के सो जाने पर चार महीनों तक शादियां नहीं होगी। अब देवउठनी एकादशी 11 नवंबर को विवाह का पहला मुहूर्त होगा। बुधवार को अंतिम सावा होने के कारण कस्बे में शादियों की बहुतायत होने से लोग एक शादी में शरीक होकर दूसरी में जाने की जल्दी में रहेे। 

Wednesday, July 13, 2016

नाबार्ड की वित्तीय साक्षरता कार्यशाला

नाबार्डद्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में हुई। बीडीओ विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि नाबार्ड के डीडीएम एचपी चंदेल ने बचत के लाभ, महत्व और वित्तीय कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि पीएनबी सीकर के केएल शर्मा ने बैंकों द्वारा स्वयं सहायता समूह को लोन केसीसी लाेन आदि के बारे में बताया। क्षेत्रीय प्रबंधक बीआरकेजीबी ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लघु उद्योगों की स्थापना, वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता पीएनबी सीकर के एमडी माथुर ने केंद्र सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कला जत्था टीम ने गीत संगीत के माध्यम से बचत करने खर्चे कम करने आदि का संदेश दिया। 

Friday, July 8, 2016

ईद से खिले चेहरे


कस्बेमें गुरुवार को ईद उत्साह के साथ मनाई गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में अकीदत के साथ नमाज अदा कर देश में अमन शांति की दुआएं मांगी। जनप्रतिनिधियों ने ईदगाह जाकर लोगों को मुबारकबाद दी। बेसवा, भींचरी, रोलसाहबसर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों ने ईद की नमाज अदा की,  शहर की मस्जिदों को भी सजाया गया। एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। कस्बेकी कृषि उपज मंडी के पीछे ईदगाह मस्जिद मैदान में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी ईद की नमाज अदा की। ईदगाह मस्जिद बिसातियान के उपाध्यक्ष अब्दुल सलाम शेख ने बताया कि मुस्लिम जमात अहले हदीस बिसायतियान के जेरे एहतमाम गुरुवार को ईद की नमाज अदा की गई। इसमें महिलाओं ने भी ईदगाह मैदान में नमाज अदा की। 

Monday, July 4, 2016

बारिश से कहीं खिले चेहरे तो कहीं मायूसी

इसबार मानसून सीजन की शुरुआत बेहद सुकून भरी है। क्योंकि रिकॉर्ड बारिश के साथ मानसून ने दस्तक दी है। पांच रोज में जिलेभर में औसत 150 एमएम बारिश हुई। जबकि पिछले सालों में मानसून की दस्तक के साथ जिले की औसत बारिश 70 से 80 एमएम रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। वहीं पूर्वानुमान के आधार पर अच्छा मानसून रहने की संभावना है। इस आधार पर कृषि विभाग को तय लक्ष्य से 30 हजार हैक्टेयर में बुआई रकबा बढ़ने की उम्मीद है। 
जानकारों के अनुसार इस बार प्री-मानसून की बारिश ने निराश किया। लेकिन मजबूत मानसून की दस्तक से किसान और आम आदमी खुश हैं। शेखावाटी में एक जुलाई को मानसून ने दस्तक दी। इसके बाद से विभिन्न इलाकों में बारिश का दौर जारी है। दैनिक भास्कर ने पिछले सालों के मानसून की बारिश के रिकॉर्ड का रिव्यू किया तो सामने आया कि लंबे समय बाद इस बार अच्छी बारिश के साथ मानसून की शुरुआत हुई है। आमतौर पर 26 जून से 10 जुलाई तक मानसून की बारिश का दौर शुरू होता है। इस बार एक जुलाई को बारिश का दौर शुरू हो गया। इसके बाद से किसान बुआई में जुटे हैं। इस आधार पर कृषि विभाग को अच्छे उत्पादन की उम्मीद है।
मानसूनका इंतजार हर किसी को होता है। बारिश हर साल आएगी और जरूरी भी है, लेकिन फतेहपुर कस्बे में छतरिया बस स्टैंड के लिए यह डरावनी कहानी साबित होते हैं। क्योंकि प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी इसका समाधान नहीं कर रहा है, जिससे हर साल यहां कारोबार प्रभावित होता है। इस बार भी यहां तीन दिन से 200 से ज्यादा दुकान बंद हैं।  रोडवेजबस स्टैंड पर लगातार तीसरे दिन भी पानी भरा रहा और साथ ही आसपास रहने वाले कई लोगों को मकानों में आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन और नगरपालिका से गुहार लगाई है कि शीघ्र ही पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए। प्रशासन की ओर से पानी निकासी नहीं कराने पर लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि मानसून के शुरुआती दौर में यह हालत है तो बाद में और बुरी स्थिति हो सकती है। 



Sunday, July 3, 2016

रिटायर्ड टीचर ने तैयार किये 240 बालीबाल खिलाड़ी

फतेहपुर के 62 वर्षीय परसाराम बिजारणियां अंग्रेजी और पाॅलिटिकल साइंस के टीचर थे। लेकिन रुचि फिजिकल ट्रेनिंग में भी थी। इस रुचि के कारण अपनी जॉब के दौरान पढ़ाई के अलावा खेल से भी जुड़े। वे अब तक वाॅलीबॉल के 240 खिलाड़ी तैयार कर चुके हैं। इनमें से 40 नेशनल और 200 स्टेट लेवल के खिलाड़ी हैं। वाॅलीबॉल की ट्रेनिंग के दौरान ये खिलाड़ियों को मैथ्स, रीजनिंग और अंग्रेजी भी पढ़ाते हैं। साथ ही लगभग 100 युवा तो आर्मी ज्वाइन कर चुके हैं। परसाराम ने रिटायर होने के बाद भी वॉलीबॉल सिखाना नहीं छोड़ा। अब वे दो सरकारी स्कूलों में रोजाना 3-4 घंटे वॉलीबॉल सिखाते हैं। इसके बाद एक घंटे पढ़ाते हैं।
परसाराम का वॉलीबॉल सिखाने का यह सिलसिला पिछले 30 साल से जारी है। वे जिस स्कूल में पोस्टेड रहे, वहां पढ़ाई के 
साथ खेल की ट्रेनिंग भी दी। हर साल सात से आठ खिलाड़ी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में स्टेट टीम में शामिल करवाए। वे 
रोज स्कूल समय से तीन घंटे पहले पहुंचते और छुट्‌टी के तीन घंटे बाद वापस आते हैं। इस दौरान केवल वॉलीबॉल ही नहीं 
बच्चों की एक्स्ट्रा क्लास भी ली। खिलाड़ियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई। रिटायर होने के बाद सुबह डेढ़ 
घंटे व शाम को ढाई घंटे परसाराम खुद गाड़ी लेकर स्कूल में जाते हैं। सुबह केवल वॉलीबॉल की कोचिंग देते हैं। शाम को एक 
घंटा खेल की ट्रेनिंग देने के बाद पढ़ाई का समय शुरू होता है। वो खुद इंग्लिश पढ़ाते हैं। मैथ्स व रीजनिंग की तैयारी के लिए 
उन शिष्यों को बुलाते हैं जो अध्यापक बन चुके हैं। इनको खुद ही पढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं।उनके पास दूसरे गांव के 
खिलाड़ी ट्रेनिंग लेने आते हैं। परसाराम ही इनके रुकने की व्यवस्था करवाते हैं। परसाराम कहते हैं, ‘खेल में रुचि ने ही शारीरिक शिक्षक बना दिया। पढ़ाने में भी कभी कसर नहीं छोड़ी। कभी क्लास मिस नहीं की और जो बच्चे पढ़ना चाहते थे उनकी एक्स्ट्रा क्लास भी लगाई। 



रिटायर्ड टीचर ने तैयार किये 240 बालीबाल खिलाड़ी

फतेहपुर के 62 वर्षीय परसाराम बिजारणियां अंग्रेजी और पाॅलिटिकल साइंस के टीचर थे। लेकिन रुचि फिजिकल ट्रेनिंग में भी थी। इस रुचि के कारण अपनी जॉब के दौरान पढ़ाई के अलावा खेल से भी जुड़े। वे अब तक वाॅलीबॉल के 240 खिलाड़ी तैयार कर चुके हैं। इनमें से 40 नेशनल और 200 स्टेट लेवल के खिलाड़ी हैं। वाॅलीबॉल की ट्रेनिंग के दौरान ये खिलाड़ियों को मैथ्स, रीजनिंग और अंग्रेजी भी पढ़ाते हैं। साथ ही लगभग 100 युवा तो आर्मी ज्वाइन कर चुके हैं। परसाराम ने रिटायर होने के बाद भी वॉलीबॉल सिखाना नहीं छोड़ा। अब वे दो सरकारी स्कूलों में रोजाना 3-4 घंटे वॉलीबॉल सिखाते हैं। इसके बाद एक घंटे पढ़ाते हैं।
परसाराम का वॉलीबॉल सिखाने का यह सिलसिला पिछले 30 साल से जारी है। वे जिस स्कूल में पोस्टेड रहे, वहां पढ़ाई के 
साथ खेल की ट्रेनिंग भी दी। हर साल सात से आठ खिलाड़ी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में स्टेट टीम में शामिल करवाए। वे 
रोज स्कूल समय से तीन घंटे पहले पहुंचते और छुट्‌टी के तीन घंटे बाद वापस आते हैं। इस दौरान केवल वॉलीबॉल ही नहीं 
बच्चों की एक्स्ट्रा क्लास भी ली। खिलाड़ियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई। रिटायर होने के बाद सुबह डेढ़ 
घंटे व शाम को ढाई घंटे परसाराम खुद गाड़ी लेकर स्कूल में जाते हैं। सुबह केवल वॉलीबॉल की कोचिंग देते हैं। शाम को एक 
घंटा खेल की ट्रेनिंग देने के बाद पढ़ाई का समय शुरू होता है। वो खुद इंग्लिश पढ़ाते हैं। मैथ्स व रीजनिंग की तैयारी के लिए 
उन शिष्यों को बुलाते हैं जो अध्यापक बन चुके हैं। इनको खुद ही पढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं।उनके पास दूसरे गांव के 
खिलाड़ी ट्रेनिंग लेने आते हैं। परसाराम ही इनके रुकने की व्यवस्था करवाते हैं। परसाराम कहते हैं, ‘खेल में रुचि ने ही शारीरिक शिक्षक बना दिया। पढ़ाने में भी कभी कसर नहीं छोड़ी। कभी क्लास मिस नहीं की और जो बच्चे पढ़ना चाहते थे उनकी एक्स्ट्रा क्लास भी लगाई। 



Friday, July 1, 2016

दुकानदारो में छुट्टी को लेकर विवाद

महीनेके अंतिम दिन छुट्टी की बात को लेकर कस्बे में दो स्थानों पर दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। एक स्थान पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। दुकानदार ने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 
संकड़ी गली में गुरुवार सुबह रेडिमेड व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवकुमार नरेड़ा ने अपनी दुकान खोल ली। इसका संकड़ी गली के व्यापारियों ने विरोध किया। करीब एक घंटे तक व्यापारियों विवाद होता रहा, लेकिन अध्यक्ष ने दुकान बंद नहीं की। अन्य दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी। गीता भवन के पास आगरा के कमल जैन ने रेडिमेड गारमेंट्स की सेल लगा रखी है। कमल जैन ने रिपोर्ट दी कि गुरुवार सुबह कुछ लोेगों ने जबरन दुकान बंद करने की बात पर झगड़ा किया। पुलिस ने मामले काे शांत कराया।