Monday, October 29, 2012

विजयादशमी पर जुलूस निकाला

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी पर्व नगर में अत्यंत हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । नगर के सभी दुर्गा पूजा महोत्सवों से माता की प्रतिमा तथा विभिन्न मनोहारी झांकियां लेकर विशाल जुलूस निकाला गया जो की नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ घडवा जोहडा पहुंचा । जोहड़ा  में सभी   माता के  भक्तो ने माता की आरती के पश्चात माता की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया ।

अग्रसेन जयन्ती मनाई

अग्र शिरोमणि महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयन्ती कस्बे  के श्री अग्रसेन भवन में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गयी । जयन्ती के  अवसर पर नगर के सभी अग्र बंधुओं ने अपने  प्रतिष्ठान बंद रखे । प्रातः प्रभात फेरी निकाली गयी जो  नगर के प्रमुख मार्गों से  होती हुयी श्री अग्रसेन भवन पहुँची  तथा सायंकाल जयन्ती समारोह समारोह स्वरुप मनाया गया । समारोह  की अध्यक्षता कोलकाता प्रवासी उद्योगपति बनवारीलाल सराफ ने की मुख्य अतिथि सूरत प्रवासी उद्योगपति रामनिरंजन चमडिया तथा विशिष्ट अतिथि मुंबई प्रवासी उद्योगपति टूणा राम खेतान थे । समारोह में समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा जयन्ती पर आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।

Friday, October 26, 2012

रोल साहबसर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

श्री रघुनाथजी मंदिर रोलसाबसर में बुधवार को समारोहपूर्वक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। स्वामी बजरंगलाल ने बताया कि ग्राम रोलसाबसर में श्री रघुनाथजी का सालों पुराना मंदिर है। ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का पुर्ननिर्माण करवाया गया। महंत दिनेशगिरीजी, संत दयालगिरीजी के सानिध्य में बुधवार को मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। 

सालासर पद यात्रियों हेतु सेवा कैम्प

सालासर जाने वाले पद यात्रियों के सेवार्थ एनएच ६५ पर लगाए गए कैम्प का उद्धाटन श्रीअमृतनाथ आश्रम पीठाधीश्वर महंत नरहरिनाथ ने किया। इस कैम्प में पद यात्रियों को  विभिन्न प्रकार की सेवायें दी जायेगी । 

ऑटो यूनियन की कार्यकारिणी गठित

ऑटोरिक्शा यूनियन की कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यकारिणी में सर्व सम्मति से विभिन्न पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। मनोनीत पदाधिकारियों ने नगर के प्रमुख मार्गों से होकर रैली निकाली नगरपालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिण्डा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बिजली कटौती पर फूटा लोगों का आक्रोश

लगातार अघोषित कटौती के विरोध में गुरुवार को क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्र के लोगों ने रात को निगम कार्यालय पहुंच प्रदर्शन शुरू कर दिया। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कई दिनों से लगातार अघोषित कटौती की जा रही है। गुरुवार को भी दिन में छह घंटे से अधिक कटौती की गई। शाम को सात बजे भी अचानक बिजली गुल हो गई। तीन घंटे तक बिजली नहीं आई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में लोग निगम कार्यालय पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि इन दिनों दुर्गा पूजा महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में कटौती के कारण आयोजन में खलल तो पड़ ही रहा है, साथ ही आपराधिक वारदातों की आशंका भी बढ़ रही है। तहसीलदार जावेद अली एवं शहर कोतवाल नरेन्द्रसिंह ने लोगों को समझाइश कर शांत कराया। 

बिजली कटौती ने किया परेशान

कस्बे में चल रही कई घंटों की अघोषित कटौती के खिलाफ वकीलों व जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। एडवोकेट मामराज जाखड़ एवं सुरेश टिड्डा ने बताया कि कटौती के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नवरात्रा के मद्देनजर कई जगह सार्वजनिक आयोजन हो रहे हैं। ऐसे में रात के समय कटौती के कारण कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। 

कन्या भ्रूण ह्त्या पर लगे रोक

सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में मंगलवार को अध्यापिका मंच की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम पर चर्चा की गई। बीईईओ जगदीश प्रसाद शर्मा, डा. निर्मला खीचड़ ने शिक्षिकाओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। डा.खीचड़ ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी। 

जल संग्रहण में नवाचारों पर अध्ययन

समन्वित जलग्रहण प्रबंधन परियोजना के तहत लाभान्वित किसानों का दल सोमवार को रवाना हुआ। सहायक अभियन्ता जलग्रहण पंस फतेहपुर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वीकृत समन्वित जलग्रहण परियोजनाओं में फतेहपुर पंस के 18 गांवों के 150 लाभान्वितों का दल सात दिवसीय अध्ययन यात्रा के लिए सोमवार को रोलसाबसर से रवाना हुआ। विधायक भंवरु खां एवं जिला प्रमुख रीटासिंह ने अध्ययन दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल राज्य के सात जिलों में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी आदि क्षेत्रों में जलग्रहण प्रबंधन, नवाचारों का अध्ययन करेगा।   

आवारा पशुओं ने किया चलना दूभर

कस्बे में आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगरपालिका को ज्ञापन दिया गया। नगर पालिका के पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर कस्बे में आवारा पशुओं के निवारण की मांग की। गौर तलब है कि गत कुछ महीनों से कस्बे में आवारा पशुओं की संख्या इतनी बढ़ गयी है कि  आम रास्तों पर लोगों का चलना दूभर हो गया है  । राह चलते राहगीरों को जब चाहे आवारा पशुओं के कोप का शिकार बनना पड़ता है । 

गन्दगी से निजात के लिए दिया ज्ञापन

वार्ड ३१ के लोगों ने वार्ड में फैली गंदगी हटाने व स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए पालिका को ज्ञापन दिया है। वार्ड के लोगों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि वार्ड में पंचमुखी बालाजी मंदिर, शीतला स्कूल, मंडावा रोड आदि की गलियों में गंदगी फैली हुई है। साथ ही छह माह से गलियों में स्ट्रीट लाइट भी खराब है। 

जय गुरुदेव की रैली

जयगुरूदेव भक्त मंडल द्वारा बुधवार को शाकाहार रैली निकाली गई ओर सूर्य मण्डल में सतसंग का आयोजन किया गया। स्थानीय भक्तमंडल के नंदलाल चावला ने बताया कि शाकाहार के लिए रैली निकाली गई जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई सूर्य मण्डल पहुंची, जहां सत्संग का आयोजन किया गया। जयगुरुदेव भक्तमंडल के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने सतसंग में कहा कि संत, महापुरुष कभी नहीं मरते बल्कि वे अपने आदर्शों, विचारों के रूप में सदैव अमर रहते है। भले ही वे दैहिक रूप से हमारे मध्य नहीं रहें परन्तु वैचारिक रूप से सदैव हमारे बीच रहते है। उन्होंने साधु-संतों की सेवा, सतसंग के लाभ आदि बताए। 

कर्मचारी मिले अनुपस्थित

ब्लॉक चिकित्साधिकारी ने मंगलवार को उपस्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। ब्लाक चिकित्साधिकारी डा. निर्मलसिंह ने बताया बारी उपस्वास्थ्य केन्द्र में दो एएनएम अनुपस्थित थी। हुडेरा और थेथलिया उपस्वास्थ्य केन्द्र बंद पाए गए। रोसावां में एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला।

शिक्षण पर कार्यशाला

सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली की स्थानीय इकाई द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार को बीआरसी कार्यालय में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरुण माथुर ने कहा कि शिक्षकों को सांस्कृतिक ज्ञान का समावेश शिक्षण विषयों के साथ करना चाहिए ताकि शिक्षण रुचिदायक हो सके। बलबीर सिंह फगेडिय़ा व बनवारी लाल शर्मा ने हैदराबाद व गुवाहाटी प्रशिक्षण की जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भी मौजूद  थे।