Saturday, February 12, 2011

मल्हार 2011 का उद्घाटन समारोह

सेठ जीआर चमडिय़ा पीजी कॉलेज का वार्षिकोत्सव कल प्रारम्भ हुआ | इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं जिनमें अंचल की कई कालेजो ऩे भाग लिया | छात्रसंघ निदेशक प्रो. एचपी शर्मा ने बताया कि मल्हार के प्रथम दिन आयोजित एकल गायन में अनुज चितलांगिया तोदी कॉलेज लक्ष्मणगढ़ प्रथम और रेखा वर्मा चमडिय़ा कॉलेज द्वितीय रही। एकल नृत्य प्रतियोगिता में नवरतन सैनी तोदी कॉलेज लक्ष्मणगढ़ प्रथम और नवदीप सैनी चमडिय़ा कॉलेज द्वितीय रहे। समूह नृत्य में चमडिय़ा कॉलेज प्रथम और लोहिया कॉलेज चूरू द्वितीय रहे। समूह गायन में तोदी कॉलेज प्रथम रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम मल्हार के उद्घाटन समारोह में विधायक पेमाराम ने कहा कि वे फतेहपुर में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग विधानसभा में उठाएंगे। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को शिक्षा प्राप्ति का अधिकार है, परंतु दुर्भाग्यवश आज भी देश की आबादी का बड़ा हिस्सा शिक्षा से वंचित है। समारोह में संस्था सचिव बीएल शर्मा, प्राचार्य ओपी टेलर ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन प्रो. चेतन स्वामी ने किया।

No comments:

Post a Comment