Tuesday, February 8, 2011

प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरियों के विरोध में व्यापार मंडल ने रविवार सुबह प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दस फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। रविवार दोपहर मुख्य बाजार में व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें विधायक भंवरू खां, एसडीएम फतेह मोहम्मद खान, शहर कोतवाल तेजपालसिंह भी मौजूद थे। बैठक में व्यापारियों ने पिछले दो माह से कस्बे में लगातार हो रही चोरियां रोकने में पुलिस के असफल रहने पर रोष व्यक्त किया। व्यापारियों का कहना है कि अपराध बढऩे से आमजन असुरक्षित महसूस कर रहा है। बैठक में व्यापारियों ने पुलिस व प्रशासन को ज्ञापन देकर दस फरवरी तक का समय अपराधियों को पकडऩे के लिए दिया है।
बैठक और ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि दस फरवरी तक समुचित कार्रवाई कर व्यापार मंडल को सूचित नहीं किया गया तो कस्बे को बंद करने का आह्वान किया जाएगा तथा धरना व प्रदर्शन भी किया जाएगा। बैठक में व्यापार मंडल के  अनेक व्यापारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment