Tuesday, October 20, 2015

चिंकारा पार्क की प्रक्रिया प्रारम्भ

निकटवर्ती रामगढ़  शेखावाटी में चिंकारा पार्क बनाने को स्वीकृति मिल गयी है एवं फंड भी पास हो गया है । इसके लिए विभाग के द्वारा दो करोड़ की लागत का माइक्रो प्लान बनाया गया है। डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा के अनुसार प्रथम चरण में बीहड़ में चिंकारा हिरण को संरक्षित करने के इंतजाम किए जाएंगे। दूसरे चरण में बीहड़ को पार्क के रुप में डवलप करने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली तो पार्क के डवलप का फरवरी-मार्च तक शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। 
चिंकाराके संरक्षण के लिए 300 हैक्टेयर क्षेत्र को कवर कराया जाएगा। हिरण के खाने के लिए विभिन्न तरह के घास की बुआई कराई जाएगी। सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात होंगे। पार्कको टूरिज्म पाइंट बनाने के लिए वन विभाग यहां व्यू पाइंट बनाएगा। वहीं इको ट्रेल, कैंटिन, रेस्ट रूम, सिटिंग आदि की सुविधा पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। कस्बेकी प्राचीन हवेलियाें को विभाग के द्वारा पर्यटन विभाग से टूरिज्म पाइंट घोषित किया जा चुका है। वन्य जीव गणना रिपोर्ट के अनुसार बीहड़ में 900 से ज्यादा चिंकारा हैं। बीहड़को पार्क के रुप में डवलप करने के लिए घास के साथ ही कई तरह के सजावटी छायादार प्रजातियों के पौधे भी लगाए जाएंगे। छायादार में अरडू, खेजड़ी, जाल स्थानीय जलवायु में पनपने वाले पौधे लगाए जाएंगे। सजावटी में कई तरह के पौधे लगाने की योजना है। 

No comments:

Post a Comment