Sunday, October 18, 2015

अमेरिका में छाया राजस्थानी लोक संगीत

अमेरिकामें इन दिनों सीकर जिले के धोद ग्रुप की धूम है। अमेरिका-कनाडा के 50 शहरों में इसके कलाकार लोक संगीत-नृत्य की छटा बिखेर रहे हैं। वर्ल्ड म्यूजिक संस्था ने दुनियाभर के 8 हजार ऐसे ग्रुप में से धोद को चुना है। इसके संगीत और कला को अमेरिका के तीन लाख लोग समझेंगे और देखेंगे। अगस्त में स्टॉकहोम में शो किया था। ग्रुप का कनाडा-अमेरिका दौरा 25 सितंबर को शुरू हुआ। यह 28 नवंबर तक लगातार चलेगा। यह ग्रुप इससे पहले 85 देशों में प्रोग्राम कर चुका है और इसे भारत और राजस्थान के सांस्कृतिक राजदूत का दर्जा हासिल है। ग्रुप के डायरेक्टर रहीश भारती बताते हैं, हमारे ग्रुप में 20 कलाकार हैं। ये राजस्थानी कला से जुड़े मांड, घूमर, गायन तबला वादन करते हैं। 

No comments:

Post a Comment