Saturday, August 22, 2015

बहुमत के बावजूद कांग्रेस फिर कुर्सी से वंचित

कांग्रेस की आपसी अंतर्कलह और फूट एक बार फिर निकाय चुनावों के दौरान खुलकर जग जाहिर हो गयी । 17 अगस्त को हुए निकाय चुनावो में कुल 40 में से मात्र 15 सीट हासिल करने के बावजूद भाजपा कुर्सी पर कब्जा जमाने में सफल हो गयी जबकि कांग्रेस को 19 सीटें  हासिल होने के बावजूद बैकफुट पर जाना पड़ा । 

उल्लेखनीय है कि चुनावों में  भाजपा को 15 , कांग्रेस को 19 तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को 6 सीट हासिल हुयी थी जबकि चैयरमैन  के चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी ललिता भिंडा को 23 एवं कांग्रेस प्रत्याशी निकिता रिणवा को 17 मत प्राप्त हुए । पूर्व विधायक भवरु खा के निधन के बाद कांग्रेस नेतृत्वविहीन नजर आ रही है । गत 6 माह में ये दूसरे चुनाव हैं  जिनमे कांग्रेस बहुमत हासिल करने के बावजूद सत्ता पर काबिज नहीं हो पाई । हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में भी कमोबेश यही तस्वीर सामने आयी थी जब कांग्रेस के पास भाजपा से अधिक सीटें थी लेकिन फिर भी भाजपा ने फ़तेह हासिल की । 

No comments:

Post a Comment