Monday, March 28, 2011

चोरों के बाद अब भू माफियाओं ने पसारे पैर

नगर में चोरों के बढ़ते आतंक के बाद अब भू माफियाओं की सरगर्मी भी तेज हो गयी है | शुक्रवार को कुछ अस्स्माजिक तत्कों ने पुराने सिनेमा हाल पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया | इसी  प्रकरण में शनिवार शाम श्रीसदन में व्यापार मंडल की आपात बैठक हुई। इसमें घटना का विरोध किया गया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एसपी सहित उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष रामावतार केजड़ीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुनील बूबना, रमाकांत गोयनका, देवकीनंदन ढांढणियां, सुनील चौधरी, रामावतार जैन सहित अन्य व्यापारियों ने पुराने सिनेमा हाल पर कब्जा करने की घटना की निंदा की और कहा कि वर्षों से व्यापारी ललित धेलिया सिनेमा हाल चला रहे हैं एवं किराएदार के रूप में काबिज हैं। ऐसे में ताकत के बल पर कब्जा करने की घटना असहनीय है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस घटना के संबंध में गृहमंत्री, डीजीपी, एसपी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में अनेक व्यापारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment