Wednesday, March 2, 2011

बुधगिरी जी की मढ़ी पर लक्खी मेला आज

महाशिवरात्रि पर्व पर बुधगिरि मढ़ी में दो दिवसीय नवनिर्माण परियोजना का शुभारंभ धार्मिक कार्यक्रमों के साथ होगा। देशभर से कई संत भी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे। बुधवार को बुधगिरिजी के 206वें निर्वाण दिवस पर मढ़ी पर लक्खी मेला भरेगा।

सालाना लक्खी मेला सुबह छह बजे से शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है। मढ़ी को विशेष फूलों व रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। शिवरात्रि के मौके पर सुबह से ही श्रीबुधगिरि बाबा की समाधि और मां हिंगलाज के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी। रात्रि 9.30 बजे महाआरती होगी। रात दस बजे से होने वाले जागरण में संत मढ़ी के पीठाधीश्वर दिनेशगिरी महाराज भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियां देंगे। सोमवार को पूरे दिन पीठाधीश्वर महंत दिनेशगिरीजी मेले की व्यवस्थाओं की देखरेख में जुटे रहे।

मेले में दोपहर बाद कस्बे की लोक मंडलियां ढप-चंग के साथ लोक कार्यक्रमों की मनभावन प्रस्तुतियां देगें। गुरुवार को नवनिर्माण परियोजना का शुभारंभ दोपहर तीन बजे से किया जाएगा। इस दिन संत बुधगिरि महाराज के जीवन चरित्र को दर्शाने वाली पुस्तक 'बुधगिरि महिमा का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में भारत विकास संगम के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक गोविंदाचार्य विशेष अतिथि होंगे। जबकि श्रीगोधाम महातीर्थ आनंदवन पथमेडा के प्रधान संरक्षक गोऋषि स्वामी दतशरणानंद महाराज, श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर बीकानेर के अधिष्ठाता संत सोमगिरी महाराज, संत गुलाबयति गाठोदा धाम, संत धर्मगिरीजी बहरोड़, संत हीरापुरीजी डूंगरीकला, संत नरसिंहपुरीजी उदपुरिया मठ शामिल रहेंगे। इनके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, केंद्रीय राज्यमंत्री महादेवसिंह खंडेला, कर्नल किरोड़ीलाल बैंसला, ऊर्जा मंत्री डा. जितेंद्रसिंह, उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक, चिकित्सा राज्यमंत्री डा. राजकुमार शर्मा, विधायक भंवरू खां, विधायक राजेंद्रसिंह राठौड़, विधायक राजकुमार रिणवां, विधायक ज्ञानदेव आहूजा, विधायक महेंद्र सिंह, पूर्व शिक्षामंत्री धनश्याम तिवाड़ी भी शिरकत करने पहुंचेंगे। इस अवसर पर संतों के प्रवचन आदि कार्यक्रम भी होंगे।

1 comment:

  1. Aapki Sampuran Jankari ke liye Aapko Bahut Bahut Dhanywad

    ReplyDelete