Thursday, March 3, 2011

मढ़ी पर शिव भक्तों की रही धूम

श्रीबुधगिरी मढी पर बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर सालाना लक्खी मेला लगा। आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मेले के साथ मढ़ी की नव निर्माण परियोजना के शुभारंभ कार्यक्रम का आगाज भी हो गया। गुरुवार को परियोजना के शुभारंभ पर देशभर से संत और नेता पहुंचेंगे। इससे पहले बुधवार को अलसुबह ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। मढ़ी को विशेष फूलों व रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। दोपहर बाद कस्बे की लोक मंडलियों ने ढप-चंग के साथ फाल्गुनी गीत, भजनों की प्रस्तुतियां दी। रात्रि को महाआरती में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। देर रात जागरण हुआ, जिसमें मढ़ी के पीठाधीश्वर दिनेशगिरी महाराज ने भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भक्ति की गंगा में बहने पर मजबूर कर दिया।

लोकदेवता बुधगिरिजी की समाधि को आकर्षक रूप से सजाया गया। भक्तों ने दूध, बिल्वपत्र, आक, धतूरा व भांग आदि से भगवान भोले की पूजा अर्चना की।

No comments:

Post a Comment