Sunday, November 21, 2010

रेलवे फाटक खोलने की मांग

हरसावा से अलखपुरा जाने वाले रास्ते मै पड़ने वाले फाटक को बंद कर देने से ग्रामीणों में अत्यंत रोष व्याप्त है | इसी फाटक को  दुबारा शुरू करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ऩे ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है। फाटक नहीं खोलने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन में लिखा है कि ग्राम हरसावा बड़ा से अलखपुरा जाने वाले मुख्य रास्ते पर लगे फाटक नंबर ३२ को बंद करने से हरसावा बड़ा के खेतों में रहने वाले करीब २०० परिवारों के आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। उन लोगों के लिए इस रास्ते के अलावा अन्य कोई मार्ग नहीं है। फाटक बंदे हो जाने से आम आदमी व पशुधन को रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरना पड़ता है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने पूर्व में भी प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दस दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो धरना देकर भूख हड़ताल की जाएगी।

No comments:

Post a Comment