Monday, November 15, 2010

किसानों को राहत, प्रशासन की आफत

शेखावाटी अंचल में पिछले तीन दिन से जारी बिन मौसम की बरसात के दौर के बीच रविवार रात फतेहपुर में तेज अंधड़ (सूंटे) के साथ सवा घंटे आई भारी बरसात और ओलों ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। अंधड़ के कारण दर्जनों पेड़ और बिजली के पोल धराशायी हो गए। आसपास के गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सैकड़ों पक्षी काल कवलित हो गए। कस्बे के रास्ते दरिया बन गए। 
कस्बे में रात आठ बजे आठ मिनट के लिए आए अंधड़ ने फतेहपुर क्षेत्र के 20 किलोमीटर क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया। गनीमत यह रही कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पेड़ गिरने से दर्जन भर से अधिक बिजली के पोल टूट गए। अंधड़ के बाद आई करीब डेढ़ घंटे तक चली बरसात और चने के आकार के ओलो से कस्बे के बस स्टैंड क्षेत्र सहित मंडावा रोड, गहणिया मंदिर, बूबना आई अस्पताल तक दो-दो फीट पानी भरने से सड़कें दरिया बन गईं और तमाम दावों के बावजूद प्रशासन एक बार फिर असहाय नजर आया जबकि रबी की फसल की अच्छी बुवाई की आशा में किसानों के चेहरों पर रौनक नजर आई | 

No comments:

Post a Comment