Saturday, November 6, 2010

रोशन हुआ हर घर आँगन

दीपमालिका के अनूठे पर्व पर हर ओर उल्लास और खुशी की बयार बहती नजर आई हर मुंडेर दीपमालाओं से सजी नजर आई । घर का कोना-कोना दीपक की लौ से जगमगाया, महालक्ष्मी के स्वागत में खुशियों की फुलझडिया झिलमिलायी और चेहरों पर मुस्कुराहटों की चमक दिखी । महालक्ष्मी की आराधना के लिए शहर दुल्हन की तरह सजा और घर-घर में लक्ष्मी की आवाभगत के लिए विशेष सजावट की गई। 
महालक्ष्मी पर्व पर घर आंगन को सजा कर लोग लक्ष्मी के आगमन के लिए पलक पावड़े बिछाये । इस मौके पर बच्चे व युवा वर्ग पटाखे छोड़ कर खुशियां मनायी । घरों में पकवान बनाकर लोग एक दूसरे के गले मिले तथा बड़ों से आशीर्वाद लिया। इस बार मानसून की मेहरबानी के कारण देहात में दीपावली के प्रति खासा उत्साह नजर आया । 
बाजार में लक्ष्मीजी का पाना, चांदी के नोट, लक्ष्मी और गणेशजी के चांदी के सिक्के, पूजा की थाली, दीपक, रूई, रोली, मोली, चावल, लौंग, सुपारी, पान, इलायची, अगरबत्ती, मिट्टी का कलश, सीता फल, बेर, शकरकंदी, खील, पताशे और गन्नों की बिक्री में तेजी रही। 

1 comment: