Friday, December 30, 2011

हाड़ कँपाती ठंड ने बदल दी लोगो की दिनचर्या

फतेहपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या खासी बदल दी है। सबकुछ बदला सा नजर आने लगा है। पारे का असर इस कदर है कि पानी भी जमने लगा हैं। दुपहिया वाहनों पर तो सर्द हवा शूल की तरह चुभने लगी है। मौसम के इस मिजाज में हर किसी से यही बात सुनने को मिलता है कि स्याळा म तो काम ही कौनी हुवे। ग्रामीण इलाकों में कड़ाके की ठंड में बचाव के लिए अलाव सबसे बड़ा सहारा बन रहा है। सुबह और शाम के समय गांव के चौक और चौराहों पर बुजुर्ग अलाव तापते नजर आते हैं। गांव के गुवाड़ में देर रात तक चलने वाली बैठकों के दौर घरों तक सीमित हो गए हैं। कंपकंपा देने वाली सर्दी में सुबह आठ बजे बाद ही दिनचर्या सामान्य हो पाती है, तो रात को सात बजे बाद चहल पहल न के बराबर हो जाती है। कहर बरपाती ठण्ड के बारे में बारी गांव के जगदीश जाखड़ बताते हैं कि पहले सुबह सुबह ही खेतों में चले जाते थे। इससे दिन में दो चक्कर खेत के हो जाते थे। लेकिन अब सर्दी में एक ही चक्कर हो पाता है। पशुओं को सर्दी से बचाना बड़ी चुनौती बना हुआ है। गारिंडा के भागीरथमल डारा कहते हैं खेती का काम काफी प्रभावित हो रहा है। फिर चाहे बात खेजड़ी छंगाई की हो या फव्वारे बदलने की।किसान  मंगेजसिंह, सुल्तानसिंह कहते हैं कि फसलों को पाले से बचानें के लिए रात में पानी देना पड़ता है। रात में फव्वारे और पाइप बदलते समय शरीर सुन्न हो जाता है। कई दफा पाइप में बचा पानी जम जाता है। इससे पाइप फट जाते हैं। नरेंद्र कडवासरा कहते हैं कि कड़ाके की ठंड पशुओं के दूध की मात्रा भी गिर गई है। गोविंदपुरा के 93 वर्षीय पूर्णाराम भामू और गारिंडा के 74 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक मन्नाराम डारा बताते हैं कि आजकल की सर्दी के मुकाबले पहले तो इससे भी ज्यादा सर्दी पड़ती थी। सम्वत 2017 में सर्दी से खेजड़ी की डालियां तक जल गई थी। उस दौर में तापमान मापने के साधन नहीं होने से सर्दी का माप नहीं हो पाता था।  लेकिन आज यह संभव हो रहा है। इससे भी सर्दी का अहसास ज्यादा होने लगा है।

Thursday, December 29, 2011

ठंड का कहर बरकरार , पारा अब भी शून्य के नीचे

पारे में हल्के उतार चढ़ाव के बीच बुधवार को सर्दी का असर पहले की तरह बरकरार रहा। उत्तरी दिशा से बह रही सर्द हवा के कारण दिन में भी ठंड का असर बना रहा। सर्द हवा के कारण धूप के बावजूद सर्दी का अहसास होता रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान 24.0 व न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Wednesday, December 28, 2011

बाबा जय गुरुदेव के प्रवचन हुए

चमडिय़ा कालेज खेल मैदान पर सोमवार को बाबा जयगुरुदेव के प्रवचन हुए। इस दौरान बाबा ने श्रद्धालुओं को नाम दीक्षा भी दी। उन्होंने कहा कि धन, दौलत से मनुष्य को मुक्ति नहीं मिलती। सच्चा सुख तो प्रभु के दर्शन और ज्ञान से मिलता है। इसलिए मनुष्य को सद्कर्म करते रहना चाहिए, क्योकि ईश्वर की ओर से आपके कर्मों का लेखा-जोखा रखा जा रहा है। बाबा ने कहा कि मृत्यु के बाद शरीर का जलना तो एक सांसारिक रस्म है, सच में जीवात्मा अमर है। अत: जीव के कल्याण में लगो। प्रभु को पाना है तो मन की आंखें खोलो। अंतर्मन के निर्मल होने से ही प्रभु की प्राप्ति संभव है। बाबा ने श्रद्धालुओं को नाम दीक्षा देते हुए ध्यान का अभ्यास कराया। प्रवचन के दौरान चमडिय़ा कालेज खेल मैदान में बना पांडाल श्रद्धालुओं से अटा रहा। प्रवचन के बाद बाबा जयगुरुदेव सुजानगढ़ के लिए रवाना हो गए।

Monday, December 26, 2011

सर्दी का प्रकोप जारी , पारा माइनस 2.6

अंचल में बढ़ता जा रहा सर्दी का प्रकोप कहीं थमता नजर नहीं आ रहा | बीती रात तापमापी में पारे की गिरावट शून्य से 2.6 डिग्री नीचे दर्ज की गई | दिन भर बहती तेज शीत लहर बदन मे सुइयां चुभोने का काम कर रही है | पारे की गिरावट कहीं थमने का नाम नहीं ले रही है | आस पास के इलाके भी कड़ाके की ठंड से खासे प्रभावित है |



Saturday, December 24, 2011

अल्पसंख्यक समुदाय को ऋण योजनाओं की जानकारी दी

 अल्पसंख्यक विभाग की ओर से पंचायत समिति परिसर में मंगलवार को अल्पसंख्यक समुदाय के लिए मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 17 बैंकों ने काउंटर लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा ऋण आवेदन पत्र भरवाए। शिविर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पीडी सैनी ने कहा कि बैंक शिक्षा से लेकर उद्योग स्थापित करने तक ऋण मुहैया करवा रहे हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग विशेष ऋण योजनाएं में लोन ले सकते हैं। आरबीआई के बीएस धारीवाल ने बताया कि संपति को मोरगेज किए बिना शिक्षा के लिए ऋण की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। इससे जुड़कर बच्चों को उच्च शिक्षा से जोडऩा चाहिए। इस मौके पर प्रशासन के आला अधिकारियों सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Friday, December 23, 2011

घने कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त

सर्दी की दस्तक के साथ अंचल में कल अल सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा | धुंध के कारण सुबह नौ बजे तक वाहन चालाक लाइटें जलाकर चलने को विवश रहे | सर्द हवाओं के कारण लोगों को परेशानी तो हुई ही , सुबह का यातायात भी पूरी तरह प्रभावित रहा तथा बाजार भी देरी से खुले | गुरुवार को अधिकतम तापमान 20.5 और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया| 

Thursday, December 22, 2011

व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल की विधायक से भेंट

व्यापार  मण्डल  फ़तेहपुर का प्रतिनिधि मण्डल सचिव सुनील बूबना की अगुवाई में स्थानीय विधायक भवरू खा से मिला | प्रतिनिधि मण्डल ने  फूड सेफ़्टी एंड स्टेन्डर्ड  एक्ट के तहत लाइसेंस बनवाने में आ रही कठिनाई के बारे में ज्ञापन दिया | व्यापारियों ने इस एक्ट के बारे मे पूरी जानकारी नहीं होना बताया तथा उक्त नए लाइसेंस सीकर बनवाने में भारी परेशानी होना बताया | विधायक भवरू खा ने तुरंत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर से इस संबंध मे बात की एवं कहा फ़तेहपुर मे इस सिलसिले मे एक कैंप लगाया जाये जिसमे व्यापारियो को इस एक्ट के बारे मे पूरी जानकारी दी जाये एवं लाइसेंस यही बना कर दिये जाए | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने फ़तेहपुर एवं रामगढ़ के लिए दो दिवसीय कैंप फ़तेहपुर मे लगाने का आश्वासन दिया | विधायक ने भी सभी व्यापारियो को आश्वस्त किया व्यापारियो को किसी प्रकार की कठिनाई नही होने दी जाएगी | व्यापार मण्डल ने त्वरित कार्यवाही के लिए विधायक का आभार जताया | व्यापार मण्डल सचिव बूबना ने बताया सभी व्यापारियों को 24 दिसंबर से मांगने पर लाइसेंस आवेदन फार्म उपलब्ध करा दिये जाएँगे | 

Monday, December 19, 2011

पारा जमाव बिन्दु पर



उपखंड में कल रात तापमान शून्य के करीब पहुँच गया | रात में अनेक स्थानों पर पेड़ पौधों पर बर्फ जम गयी | सर्द हवाओं ने आम जन जीवन को घरों में दुबके रहने पर विवश कर दिया है | मौसम केंद्र के मौसम पर्यवेक्षक ओमप्रकाश कालरा का कहना है कि उत्तर पूर्वी हवाओं के चलने से रात का तापमान और गिरने की संभावना है |
 

कड़ाके की ठंड ने पौधों को भी ठिठुराया

गत सात दिनों से पड़ रही कडाके की सर्दी ने अंचल के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है तथा फसलों को खराब करने की संभावना में भी बढ़ोतरी की है | बीती रात तापमान लुढ़क कर ०.३ डिग्री तक पहुँच गया | भरतिया कृषि विज्ञान केंद्र के केन्द्राध्यक्ष डॉ जुनेद अख्तर ने बताया की दिन व रात के तापमान में इतना भारी अंतर फसलों के लिए नुकसानदायक होता है | उन्होंने फसलों के बचाव के लिए किसानों को सुझाव भी दिए |

मोरदिया का स्वागत



आवासन मंडल के अध्यक्ष परसराम मोरदिया का फतेहपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया | उन्होंने बताया की आवासान मंडल का मुख्य उद्देश्य शहरों तक सीमित ना रहकर गाँवों में भी गरीबों को सस्ते मकान मुहैया कराना है | आवासन मंडल को जहां से भी सुझाव मिलेंगे उन सभी पर गंभीरता से विचार किया जाएगा | भूमि अधिग्रहण के बारे में भी मोरदिया ने स्पष्ट किया कि किसी भी किसान अथवा संस्था को नाराज कर भूमि अधिगृहीत नहीं की जायेगी |

शहर काजी का हज यात्रा से लौटने पर स्वागत



शहर काजी गुलाम मुर्तजा अशरफी के हज यात्रा से लौटने पर पेट्रोल पम्प तिराहे पर उनका स्वागत किया गया | | जन प्रतिनिधियों , मित्र जनों व शुभ चिंतकों ने अशरफी का स्वागत किया तथा काफिले के साथ उन्हें अपने आवास तक पहुंचाया |

व्यापारियों की सुरक्षा की मांग

व्यापार मंडल ने दी एस पी को ज्ञापन देकर व्यापारियों की सुरक्षा की मांग की है | व्यापार मंडल के सचिव सुनील बूबना ने बताया की गत ९ दिसबर को एक व्यापारी के परिसर पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला करने से व्यापारी दहशत में है | इस सम्बन्ध में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने दी एस पी को ज्ञापन देकर व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है |

नपा की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

नपा की साधारण बैठक पालिकाध्यक्ष मधु भिंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई | बैठक में गंदे पानी की निकासी , सफाई व्यवस्था की दुरुस्ती आदि मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ | बैठक में एजेंडे में शामिल सभी प्रस्तावों को सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया |

सैनिक विश्राम गृह का लोकार्पण 24 को

नव निर्मित सैनिक विश्राम गृह का लोकार्पण २४ दिसंबर को होगा | लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता सांसद शीशराम ओला करेंगे | समारोह में तहसील की वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा | समारोह को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है |

निमावत स्कूल में स्थापना दिवस समारोह मनाया

निमावत स्कूल का स्थापना दिवस शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल पी एस चौहान ने की, मुख्य अतिथि श्रीधर यूनिवर्सिटी की शक्ति बैजल औत्र पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह शेखावत ने की | समारोह में विभिन्न खेल स्पर्धाओं , सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं व् शैक्षणिक गतिविधियों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया |

दिसंबर मे भी नदारद है सर्दी

बढ़ते तापमान से सर्दी के मौसम में भी दिन के समय गर्मी का अहसास हो रहा है। दिसंबर का पहला सप्ताह बीतने को है, लेकिन पारा गिरने की बजाय चढ़ कर नए रिकॉर्ड बना रहा है। एक सप्ताह के दौरान दिन का पारा तीन डिग्री व रात का पारा सात डिग्री तक चढ़ गया है। मौसम के मिजाज को देख लोग हैरत और चिंता में हैं। 

अल्प संख्यक विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शुरू

अल्प संख्यक वित्त एवं विकास विभाग के सहयोग से तहसील के अल्प संख्यकों को कम्प्यूटर व फायर सेफ्टी का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्रिलियंट एजूकेशन सोसायटी में प्रारम्भ हुआ | | जिला अल्प संख्यक अधिकारी कयूम गुचिया ने अल्प संख्यकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी  दी 

Sunday, December 18, 2011

मानवाधिकार दिवस मनाया

 
शनिवार को मोहन वाटिका में मानवाधिकार दिवस मनाया गया | मानवाधिकार निगरानी समिति के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रतन महर्षि की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मानवाधिकारों पर चर्चा की गयी तथा मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रदेश स्तर पर कार्य करने की रूपरेखा बनायी गयी | बैठक में आयोग के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया

Saturday, December 10, 2011

गमगीन माहौल में निकाले ताजिये

पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत में मनाया जाने वाला मोहर्रम का जुलूस मंगलवार को हजारों लोगों द्वारा ढोल ताशे और नगाड़ों की मातमी धुनों के साथ निकाला गया | जुलूस में लुहारान , तेलियान, मुगलान सहित विभिन्न अखाड़ोंे अनेक करतब बाजों ने पूरे रास्ते अनेक हैरत अंगेज करतब दिखाये | पीर अमजद आली की रहनुमाई में मंगलवार सुबह 11 बजे पीर के रोजे से मुहर्रम का जुलूस शुरू हुआजो लुहारों का मोहल्ला, देवड़ा स्कूल , बावड़ी गेट , सीकरिया चौराहा , सरकारी टंकी होते हुए शेख सुलतान की दरगाह स्थित करबला तक पहुंचा |रास्ते में अनेक समाजसेवकों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा जुलूस का जगह जगह माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया तथा शरबत व छबील पिलायी गई |

आलम सदा का जुलूस निकाला

मुहर्रम के जुलूस से पहले शनिवार को आलम सदा का जुलूस पीर अमजद अली की सदारत में निकाला गया | पीर के रोजा से शुरू होकर लुहारों की मस्जिद, पुराने सिनेमा हाल, बावडी गेट सहित शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ जुलूस वापिस पीर को रोजा पहुंचा | रास्ते में लोगों ने चबील पिला तथा फूलों से जुलूस का स्वागत किया | पूरे रास्ते लोग ढोल ताशों और नगाड़ों पर मातमी धुन बजा रहे थे | गैस एजेंसी के पास कौमी एकता मंच के सदस्यों ने पीर अमजद अली का साफा पहना कर तथा शाल ओधा कर स्वागत किया |

Thursday, November 24, 2011

धानुका अस्पताल मे रोगियों का हंगामा

धानुका राजकीय अस्पताल में मुफ्त मिल रही दवाइयों का इतना भारी टोटा है की सामान्य सर्दी जुकाम में काम आने वाली दवा पेरासिटामोल भी उपलब्ध नहीं है , तिस पर डाक्टरों की कमी कोढ़ में खाज का काम कर रही है | इसी कारण मंगलवार को दवा और डाक्टर दोनों ही न मिलने से झल्लाए मरीजों ने मंगलवार को अस्पताल में हंगामा खडा कर दिया | जन प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद उपखंड अधिकारी फ़तेह मोहम्मद खान को आकर व्यवस्थाओं का जायजा लेना पडा | मंगलवार सुबह अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग व दो स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं थे | रोगियों ने चिकित्सक अनुपस्थित होने के बाद भी भी पर्ची काटकर रुपये लेने पर विरोध जताया, इसके अतिरिक्त नवजात शिशुओं के लिए माकूल व्यवस्था की अनुपलब्धता व दवाइयों की कमी के कारण भी मरीजों व उनके परिजनों में रोष व्याप्त था| इसी बीच जन प्रतिनिधियों ने अस्पताल परिसर में पहुँच कर जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो अस्पताल अधीक्षक डा निर्मला खीचड़ से उनकी भी तकरार हो गयी | तत्पश्चात एस डी एम फ़तेह मोहम्मद को आकर स्थिति संभालनी पडी | खीचड़ ने बताया के अस्पताल में दवाइयों की कमी के बारे में आला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था लेकिन दवा ना आने की वजह से मरीजों को दवा वितरण नहीं हो सका| उपखंड अधिकारी खान ने सी एम एच ओ से मोबाइल पर बात की और उन्हें दवा भिजवाने के लिए कहा साथ ही साथ अस्पताल प्रशासन को भी दवा खरीदने के लिए निर्देश दिए |

वार्षिकोत्सव मनाया

स्थानीय अमृत नाथ विद्या आश्रम में सोमवार दोपहर वार्षिक उत्सव मनाया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के महंत श्री श्री नरहरी नाथ ने की तथा मुख्य जिला प्रमुख रीता सिंह को बनाया गया | कार्यक्रम में शाला के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर आगंतुकों का मन मोह लिया | संस्था के होनहार विद्यार्थियों को कार्यक्रम में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | सैकड़ों अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया |

शरद पूर्णिमा पर श्रद्धा का सैलाब

कसबे में आज श्रद्धा व भक्ति का पावन पर्व शरद पूर्णिमा अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया| कसबे के दो जांटी बालाजी मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर बुधगिरी जी मढी आदि में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा| मंदिरों में भगवान हनुमान की प्रतिमा की विशेष सजावट की गयी | आज रात्री अनेक स्थानों पर भजन संध्या व जागरण का आयोजन होगा जिसमें अनेक श्रद्धालु भाग लेंगे|

गंदे पानी की समस्या से जूझ रहा है शहर

कसबे में विभिन्न स्थानों पर गंदे पानी की समस्या से आम आदमी खासा परेशान है | नगर पालिका की अनदेखी के कारण नालियां बुरी तरह अवरुद्ध हो गयी है | सफाई की कमी के कारण सभी नालियेआन कीचड से भर गयी हैं जिस कारण घरों से निकलने वाला पानी सड़कों पर फ़ैल रहा है |बस स्टैंड पर पानी की निकासी न होने के कारण पानी आम रास्ते पर आ गया है जिससे राहगीरों व दुकानदारों को खासी मशक्कत उठानी पड़ रही है| विभिन्न स्थानों पर गंदे पानी के भराव से आम आदमी बुरी तरह परेशान हो चला है | तीन दिन से पुराने सिनेमा हाल तिराहे पर भी नालियां भरी होने के कारण पानी सड़क पर इकट्ठा हो रहा है जिससे चुरू व झुंझुनू जाने वाली बसों तथा यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है | स्वायत्त शासन समेत अनेक आला अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान न होने से आम जन में भारी रोष व्याप्त है |

Wednesday, October 5, 2011

मंडी समिति में कार्यभार ग्रहण समारोह


किसान व व्यापारी मंडी रूपी गाड़ी के दो पहिये हैं जिनके आपसी संतुलन से मंडी रूपी गाड़ी रोज सफलता की नई सीढ़ियाँ चढ़ती है , ये उद्गार आज फ़तेहपुर  कृषि उपज मंडी समिति के कार्यभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुये लक्ष्मणगढ़ के विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने व्यक्त किए |
मंडी प्रांगण में आयोजित समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र, पाटोदा व उपाध्यक्ष सुनील बूबना को कार्य भार प्रदान किया गया तथा उनका अभिनंदन किया गया | मंडी के अतिरिक्त निदेशक सी एल स्वामी ने मंडी पदाधिकारियों के अधिकारों तथा कर्तव्यों पर प्रकाश डाला तथा विधायक डोटासरा ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचन पर सदस्यों को बधाई देते हुये शुभकामना प्रेषित की | कार्यक्रम के फ़तेहपुर, लक्ष्मणगढ़ व पिपराली क्षेत्र के प्रधान, पंच, सरपंच तथा फ़तेहपुर, लक्ष्मण गढ़ रामगढ़ के अनेक व्यापारी उपस्थित थे | कार्यक्रम के अंत में मंडी सचिव संजु चौधरी ने आगंतुकों काधन्यवादज्ञापित किया | समारोह का संचालन देवकीनन्दन ढाढणिया व अंकित बूबना ने किया |     

दो दिन भी नहीं चल पाई सड़क

मुख्यमंत्री आगमन के कारण तुरत फुरत में करवाई गयी सडकों की मरम्मत ने नगर पालिका की कार्य कुशलता का एक और नमूना पेश कर दिया जब ये सड़कें दो दिन भी न झेल कर कल मुख्यमंत्री आगमन के पहले ही तिड़क गयी | पालिका कर्मचारियों ने आनन फानन में सड़क पर मिट्टी डाल कर लीपा पोती करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ |


साध्वी ऋतंभरा का स्वागत



साध्वी ऋतंभरा का रविवार को श्री बुधगिरी जी मढी आगमन पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया | साध्वी ने मढी स्थित माँ हिंगलाज माता और बाबा बुधगिरी जी की समाधि के दर्शन किये | महंत दिनेश गिरी जी ने साध्वी को नव निर्माण योजना के तहत मढी परिसर में चल रहे कार्यों की जानकारी दी | उन्होंने कामधेनु गौशाला का भी निरीक्षण किया | धर्म सभा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया दंधीलता मनुष्य की आत्मा का शोधन करती है तःत्ता उसे परमेश्वर के नजदीक ले जाती है | उन्होंने उपस्थित जन समूह से अपील की कि वे चल रहे निर्माण कार्यों में महंत दिनेश गिरी जी का सहयोग करें व तय समय में कार्य संपन्न करने के लिए दृढ संकल्पित हों |  

भजन संध्या का आयोजन

स्थानीय  लक्ष्मीनाथ विद्यालय के पास स्थित भैरू जी मंदिर में रात्रि भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया | चुवास आश्रम के सैट निश्चलनाथ  जी ने भजनों की सुन्दर प्रस्तुतियों के साथ दर्शकों का मन मोह लिया भजन संध्या में भारी मात्रा में भक्त जन उपस्थित थे |

दुर्गा पूजा महोत्सवों की धूम

नवरात्राके अवसर पर नगर भर में दुर्गा पूजा महोत्सवों की धूम चल रही है| बावड़ी गेट , देवड़ा चौक, सोहनलाल दूगड़ बगीची के पास, झूञ्झुनू स्टैंड, मंडावा रोड, वार्ड ६ इत्यादि स्थानों पर दुर्गा पूजा महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है जिनमें सैकड़ों भक्त जन रोज दर्शनालाभ प्राप्तत कर रहे हैं | इसके अतिरिक्त बुधगिरी मढी स्थित हिंगलाज माता का मंदिर, चतुर्भुजा माता मंदिर, धोली सती मंदिर में भी माता की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है |
 
 

बाबूजी धीरे चलना

उक्त पंक्तियाँ पुराने जमाने के एक मशहूर गाने की हैं कितु आज फतेहपुर कस्बे में प्रवेश करने के हर रास्ते कमोबेश राहगीरों से यही अपील करते नजर आते हैं | नगर में प्रविष्ट होने के हर रास्ते की हालत अत्यंत जर्जर व दुष्कर हो चुकी है | सीकर रोड, चुरू रोड, मंडावा रोड और हालत ये है कि गाँवों से आने वाली सड़कों की भी हालत बहुत खस्ता है | सरदारपुरा स्टैंड के पास की सड़क यूं तो  नॅशनल हाइवे की श्रेणी में आती है लेकिन सड़क पर बने गड्ढे राहगीरों को किसी झूले की सवारी का सा एहसास दिलाते हैं |
 

ग्राम नारी में रात्रि जागरण

निकटवर्ती ग्राम नारी में शिव गोरख धाम गोगामेडी में रात्रि जागरण व् विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में अंचल की मशहूर कला मंडलियों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी | कार्यक्रम में नगर के अनेक प्रबुद्ध व् संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे |

रास लीला में झांकियों ने मन मोहा

स्थानीय श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में वृन्दावन से आये कलाकारों द्वारा मनमोहक रास लीला तथा झांकियों की प्रस्तुति दी जा रही है | कल प्रदर्शित श्री कृष्ण की बाल रूप की झांकी ने दर्शकों का मन मोह लिया | रास लीला की मनोहारी प्रस्तुति देखने के लिए नगर वासी बड़ी संख्या में मंदिर आ रहे हैं |



उर्स में जायरीन उमड़े

क़स्बे की ऐतिहासिक हाजी नजमुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर उर्स का प्रारम्भ हुआ | दुनिया भर के मशहूर कव्वालों ने पीर गुलाम नसीर की सदारत में ख्वाजा हजरत निजामुद्दीन की शान में कव्वालियाँ पेश की | उर्स से दरगाह में मेले जैसा माहौल बना हुआ है , मौत का कुआं तथा झूले जायरीनों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं | 
 

Monday, September 12, 2011

भगवान पार्श्वनाथ की रथ यात्रा निकाली


जैन समाज द्वारा रविवार को भगवान् पार्श्वनाथ की शोभा यात्रा शाही लवाजमे के साथ निकाली गयी| जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रमोद जैन एवं कमल जैन ने जानकारी दी कि श्री दिगंबर जैन मंदिर में गत दस दिन से चल रहे दशलक्षण पर्व एवं महोत्सव के समापन पर धनेश जैन, जयपुर के सान्निध्य में पूजा अर्चना, स्वाध्याय, दोपहर में शान्ति पाठ, सूत्र वाचन एवं रात में महा आरती, प्रश्न मंच इत्यादि कार्यक्रमों के आयोजन किये गए| भगवान के मोक्ष कल्याण के अवसर पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया | दोपहर में भगवान पार्श्वनाथ की भव्य रथ यात्रा ऐरावत हाथी, विशाल धूपदान, पांडु शिला, पालकी ध्वज व शाही लवाजमे के साथ निकाली गयी| रथयात्रा बड़े जैनमंदिर से रवाना होकर नगर के मुख्य मार्गों से मंदिर होती हुयी सीकरिया चौराहा स्थित जैन मंदिर पहुँची| रथ में बैठने का सौभाग्य घीसालाल गोदा को मिला | जैन समाज के सभी लोगों ने रथ यात्रा में भाग लिया | इस अवसर पर जैन समाज के सभी प्रतिष्ठान बाद रहे |

Saturday, September 10, 2011

रामदेव जी को धोक लगाई

लोकदेवता रामदेव बाबा को लोगों ने दशमी पर धोक लगाकर बाबा की पूजा अर्चना की| स्थानीय रामदेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ थी | श्रद्धालुओं ने नारियल प्रसाद चढ़ाकर बाबा को रिझाया पूरे दिन मंदिर में मेले जैसा दृश्य था | निकटवर्ती ग्राम ढाढण स्थित रामदेव मंदिर में महंत दिनेश गिरी जी, संत निश्चलनाथ जी के सान्निध्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिस्म आस पास के गावों से संख्या में लोगो ने भाग लिया| 

 

गणेश पूजा का समापन

कस्बे में चल रहे सार्वजनिक गणेश  पूजा महोत्सवों  का समापन आज घडवा जोह्डा में गणेश   प्रतिमाओं के श्रद्धा पूर्वक विसर्जन के  साथ हो गया | वाल्मिकी कालोनी, गुर्जर मोहल्ला, बावडी गेट व् सुभाष नगर में   स्थापित प्रतिमाओं का भव्य सामूहिक जुलूस निकाला गया जो की आजाद अखंड चौराहा, चूरू बस स्टैंड, बावडी गेट  होते हुए घडवा जोहडा पहुचा जहा सभी प्रतिमाओं को श्रद्धा  पूर्वक विसर्जित कर दिया| जुलूस में विभिन्न देवी देवताओं की अनेक झांकियां सजाई हुयी थी | पूरे रास्ते भक्त  जन नाचते गाते गणपति बाप्पा मोरिया के जयकारे लगाते  जा रहे थे|



Monday, September 5, 2011

गणेश जी का जन्म दिन मनाया

स्थानीय बुधागिरी जी की मढी स्थित गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर्व अत्यंत धूम धाम से मनाया गया | इस   अवसर पर श्री शिवदेव पोद्दार जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा मंदिर में कथा एवं छप्पन भोग का आयोजन किया गया | नगर भर के श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ प्राप्त किया तथा महा आरती का आनंद उठाया | गणेश  जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर केक काटकर सब भक्तों ने गणेश  जी का जन्मदिन  मनाया |

युवा साहित्यकार पुरस्कार

युवा साहित्यकार कुमार अजय को वर्ष २०११ के बसंती देवी धानुका युवा साहित्यकार पुरस्कार से नवाजा गया है। शनिवार को पंचवटी उद्यान में आयोजित सम्मान समारोह में नरेंद्र कुमार धानुका व सांवर शर्मा ने उन्हें श्रीफल, शॉल और ११ हजार रुपए का पुरस्कार दिया। कुमार अजय को यह सम्मान उनके राजस्थानी कविता संग्रह संजीवनी के लिए दिया गया है। समारोह में साहित्यकार भंवरसिंह सामोर, केसरीकांत केसरी, बैजनाथ पंवार, शिशुपालसिंह नारसरा, शंभुप्रसाद खेड़वाल, आचार्य रामगोपाल शास्त्री आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर अंबर फतेहपुरी, गोविंद गहलोत, गजानन वर्मा, सुनीता भडिय़ा, श्याम उपाध्याय, आचार्य रामगोपाल शास्त्री आदि साहित्यकारों ने काव्य पाठ किया। अंबर फतेहपुरी के कलाम कितनी दुश्वार वो घड़ी होगी, मौत जब दर पर आ खड़ी होगी, गजानन वर्मा की कविता धोरे ऊपर एक झूंपड़ी, रातू बोले एक लूंकड़ी को काफी सराहा गया। इस अवसर पर वर्ष २०१० का युवा साहित्यकार पुरस्कार सूरतगढ़ के सतीश छींपा को दिया गया।

ईद मिलन समारोह

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर द्वारा शनिवार को ईद मिलन समारोह मनाया गया। मुख्य प्रबंधक एके गर्ग ने बताया कि सरस्वती पुस्तकालय में आयोजित ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि एजीएम सीकर एसपी श्रीमाली थे। पूर्व प्रबंधक आरके जैन, बाबूलाल बबेरवाल आदि विशिष्ट अतिथि थे। एजीएम श्रीमाली ने बैंक योजनाओं के बारे में तथा भविष्य में बैंक द्वारा स्थानीय स्तर पर दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी। दयाराम खींची, इब्राहीम, दीनदयाल गिदड़ा, इलियास पीनारा, जैकी, जुबैर याकुब खोखर, शबीर अंसारी व शबीर सहित अनेक उपभोक्ता उपस्थित थे।

नानी बाई रो मायरो का आयोजन

गोयनका मंदिर में नानी बाई रो मायरो कथा २६ अगस्त को होगी। श्री शक्ति गोयनका ट्रस्ट के रमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि श्री शक्ति ट्रस्ट के तत्वावधान में भाद्रपद अमावस्या उत्सव पर शुक्रवार को जया किशोरी शर्मा कोलकाता द्वारा प्रवचन व भजन कीर्तन किया जाएगा। २८ अगस्त को जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत ट्रस्ट द्वारा छात्राओं को डे्रस, उत्तर पुस्तिका व अन्य लेखन सामग्री आदि का वितरण किया जाएगा।

Monday, August 22, 2011

यूनिक आईडी बनाने शुरू

यूनिक आईडी कार्ड बनाने का उद्घाटन रविवार को एसडीएम ने किया। स्थानीय इंचार्ज मोहसीन काजी ने बताया कि श्रीकृष्ण रामावि में एसडीएम एफएम खान और तहसीलदार सज्जनसिंह शेखावत ने यूनिक आईडी कार्ड बनाने के कार्य का उद्घाटन किया और स्वयं की आईडी बनवाने के लिए कम्प्यूटर पर अंगुलियों के निशान और आंखों की फोटाग्राफी करवाई। इस अवसर पर पूर्व पालिका उपाध्यक्ष शौकत पीर, बाबूपीर, अंबर फतेहपुर सहित कई लोग उपस्थित थे। पहले दिन ३०० लोगों ने आईडी कार्ड बनवाने के लिए फोटोग्राफी करवाई। राशिद आस्कान ने बताया कि कस्बे में चार मशीनें श्रीकृष्ण पाठशाला और एक मशीन नगरपालिका में लगाई गई है। आईकार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति फोटो और एडे्रस प्रूफ से संबंधित दस्तावेजात साथ लेकर आएं। आठ वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति आईकार्ड बनवा सकता है।

Saturday, August 20, 2011

अन्ना मय हुआ फतेहपुर

शुक्रवार को अन्ना हजारे के समर्थन में कस्बा पूरी तरह बंद रहा। मेडिकल स्टोर भी पूरी तरह से बंद रहे। हालांकि उन्हें बंद से मुक्त रखा गया था, परंतु उन्होंने स्वप्रेरणा से दुकानें बंद रखी। चाय की दुकानें, सब्जी के ठेले आदि भी बंद रहे। लोगों ने अपनी मर्जी से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। बिना किसी राजनैतिक दल और सामाजिक संगठन के किया गया बंद पूरी तरह से सफल रहा। बंद का आह्वान फतेहपुर सिविल सोसायटी द्वारा किया गया। जिसका गठन मात्र २४ घंटे पहले किया गया। बंद समर्थकों ने मुख्य बाजार में आम सभा की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कस्बे में मोटरसाइकिल रैली निकाली और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वकीलों ने रखा कार्य स्थगित : अभिभाषक संघ के प्रवक्ता एडवोकेट महीपालसिंह मूंड ने बताया कि बार अध्यक्ष एडवोकेट रघुनाथसिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में वकीलों ने आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को कार्य स्थगित रखा।

खेती में तकनीक के प्रयोग पर चर्चा

आत्मा परियोजना के तहत दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद का उद्घाटन कृषि वैज्ञानिक केन्द्र पर बुधवार को जिला प्रमुख रीटासिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक कृषि केसी मीणा ने की। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रीटासिंह और विशिष्ट अतिथि जिप सीकर की विकास एवं उत्पादन समिति के अध्यक्ष बीएल पिलानियां थे। संयोजक भगवानसहाय यादव ने आत्मा परियोजना और कृषक वैज्ञानिक संवाद के बारे में जानकारी दी। जिला प्रमुख रीटासिंह ने वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि वे ऐसी तकनीकी ईजाद करें, जिससें किसान कम खर्चे पर उत्पादन कर सकें और हाईटेक वैज्ञानिक विधियों का उपयोग कृषि के लिए कर सकें। संयुक्त निदेशक कृषि केसी मीणा ने कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शिविर में कृषि अनुसंधान अधिकारी हरदेवसिंह बाजिया, वैज्ञानिक डा. चोखाराम, सहित 50 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।

Monday, August 15, 2011

शंकर गिरि जी की पुण्य तिथि मनाई

श्री बुधगीरी जी की मढ़ी फतेहपुर परम पूज्य गुरुदेव शंकर गिरि जी महाराज की १५ वी पुण्य तिथि मनाई गई इस अवसर पर महाराज के शिष्य महंत श्री दिनेशगीरी जी महाराज ने विधि विधान से समाधी का पूजन किया तथा प्रसादी बाटीगई इस अवसर पर शिवमठ गाडोदा धाम के महंत श्री गुलाब जती जी महाराज भी पधारे तथा मढ़ी पर चल रहे सावन मास का अनुष्ठान विधि पूर्वक संपन्न किया गया



नगर में हिंडोलो की धूम

कस्बे के विभिन्न मंदिरों में चल रहे सावन के हिंडोलों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में भगवान की प्रतिदिन भव्य झांकी सजायी जा रही है। साथ ही मंदिर सभागार में भी विभिन्न झांकियों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। श्री जानकीवल्लभ मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, आसाराम मंदिर, बद्रीनारायण मंदिर सहित सभी मंदिरों में भव्य सजावट की गई। चमडिय़ा कॉलेज में मोटरवोट झरना दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां छोटे-बड़े झूलों पर बच्चोंं व महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। 
 

Wednesday, August 10, 2011

अणुव्रत शिक्षक संसद का जिला सम्मेलन

 राष्ट्रीय अणुव्रत शिक्षक संसद संस्थान सीकर का जिला सम्मेलन बुधवार को होगा। अहिंसा प्रशिक्षक सतीश शांडिल्य ने बताया कि राष्ट्रीय अणुव्रत शिक्षक संसद संस्थान राजसमंद द्वारा व्यसनमुक्ति के लिए निकाली गई यात्रा बुधवार को फतेहपुर पहुंचेगी। इस अवसर पर जालान आदर्श विद्यामंदिर में संस्थान का जिला सम्मेलन होगा। अध्यक्षता तहसीलदार सज्जनसिंह शेखावत करेंगे। राष्ट्रपति एवं अहिंसा पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद डॉ. हीरालाल श्रीमाली मुख्य अतिथि व पालिकाध्यक्ष मधु भिंडा, उपाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, प्राचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा, पूर्व पार्षद माणकचंद सोनी, अंबर फतेहपुरी विशिष्ट अतिथि होंगे। शिक्षाविद सांवर शर्मा प्रमुख वक्ता होंगे।

जाखड़ बने लायन क्लब के जोन चेयरमैन

ओमप्रकाश जाखड़ को लायन क्लब का जोन चेयरमैन बनाया गया है। स्थानीय लायन क्लब अध्यक्ष अख्तर हुसैन ने बताया कि जाखड़ को लायन क्लब के जोन-२ रीजन-४ का जोन चेयरमैन बनाया गया है। बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में प्रांतपाल शशि गोयल ने जाखड़ को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर रामगढ़ शेखावाटी में नया क्लब बनाने की जानकारी प्रांतपाल को दी गई। अनवर अली परिहार, अख्तर हुसैन, बीपी क्याल व एडवोकेट योगेश पाराशर सहित अनेक क्लब सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।

अलविदा तनाव शिविर

ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा अलविदा तनाव पर आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन त्रिवेणी भवन में रविवार को पूर्व विधायक बीएल भिंडा ने किया। पूर्व पालिकाध्यक्ष रक्षपाल पारीक विशिष्ट अतिथि थे। आयोजक सुनीता बहन ने बताया कि मुख्य प्रशिक्षिका विजया बहन ने कहा कि आज की भागदौड़ की जिदंगी में हर व्यक्ति तनावगस्त है। नकारात्मक सोच सबकी जिदंगी का हिस्सा बन चुकी है और यही तनाव का मुख्य कारण है। उन्होंने सकारात्मक सोच रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर कई लोगों ने अलविदा तनाव प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रूपा बहन ने किया।

आक्रोशित ग्रामीणों का अस्पताल में प्रदर्शन

सड़क हादसे में घायल गारिंडा के ग्रामीण की धानुका अस्पताल में पौन घंटे तक ड्यूटी डाक्टर की गैरमौजूदगी के कारण मौत होने के मामले में परिजनों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी शनिवार को अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। चिकित्सा प्रभारी के एपीओ नहीं होने तक शव लेने से इनकार करते हुए ग्रामीणों ने चार घंटे तक अस्पताल परिसर में धरना दिया। इस दौरान मौजूद कई जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों का समर्थन किया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ. निर्मला खीचड़ को उनके पद से हटाकर दूसरे डॉक्टर की नियुक्ति कर दी गई। सीएमएचओ डॉ. बीएल सैनी ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इस मामले में गैरहाजिर पाए गए ड्यूटी डाक्टर को शुक्रवार की रात को एपीओ कर दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह बड़ी संख्या में गारिंडा के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि धानुका अस्पताल में इक_ा हो गए। कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने अस्पताल प्रभारी डॉ. निर्मला खीचड़ को एपीओ करने की मांग की। ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए सीओ सज्जन सिंह, तहसीलदार सज्जन सिंह शेखावत, नायब तहसीलदार जावेद अली, शहर कोतवाल तेजपाल सिंह, सदर कोतवाल समुंद्र सिंह जाप्ते के साथ धानुका अस्पताल पहुंच गए। उधर, भाजपा नेता नंदकिशोर महरिया, पूर्व सरपंच रामप्रसाद जांगिड़ समेत कई जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के समर्थन में पहुंच गए। अस्पताल प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
सीएमएचओ को बुलाने की मांग कर रहे ग्रामीण 11 बजे तक उनके नहीं पहुंचने पर आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए। बाद में तहसीलदार ने चिकित्सा प्रभारी डॉ. निर्मला खीचड़ को उनके पद से हटाने और जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। तहसीलदार ने ग्रामीणों की मौजूदगी में डॉ. गोवर्धन सोकिया को चिकित्सा प्रभारी बनाने की घोषणा की। डॉक्टर सोकिया के बाहर होने की वजह से डॉ. दिलीप कुलहरि को कार्यवाहक के रूप में चार्ज दिया गया। दोपहर 12 बजे पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। शव ले जाने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

पौन घंटे तक तड़पते घायल की मौत

दुर्घटना में घायल हुए दो लोग उपचार के लिए धानुका अस्पताल में पौन घंटे तक तड़पते रहे, लेकिन ड्यूटी डॉक्टर समेत कोई नहीं पहुंचा। एक घायल की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना पाकर पौन घंटे बाद अन्य डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचकर दूसरे घायल का उपचार शुरू किया। हंगामा बढ़ता देखकर तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। अस्पताल में इतना सबकुछ होने के बावजूद डेढ़ घंटे बाद पहुंची चिकित्सा प्रभारी का मृतक व घायल के परिजनों और ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। चिकित्सा प्रभारी और ड्यूटी डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे ग्रामीणों को रात करीब 11 बजे तहसीलदार ने एक्शन लेने का आश्वासन देकर घर भेजा। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम को करीब साढ़े सात बजे बेसवा रोड पर बाली की ढाणी के पास दो मोटर साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में गारिंडा निवासी प्रेमचंद (46) पुत्र दानाराम जाट और जलालसर गांव निवासी मामराज (22) घायल हो गए।रात करीब आठ बजे दोनों घायलों को निजी वाहन से स्थानीय अस्पताल लाया गया, लेकिन ड्यूटी डाक्टर राजेश शर्मा नदारद मिले।इसी दौरान पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई।परिजनों का आरोप है कि घायलों की हालत देखते हुए ड्यूटी डाक्टर को कई बार बुलाया गया, लेकिन वे नहीं आए। पौन घंटे तक घायल डाक्टर के इंतजार में तड़पते रहे।रात करीब 8:45 बजे डा.दिलीप कुलहरि और डाक्टर संजीव पूनिया अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक प्रेमचंद की मौत हो चुकी थी।डाक्टर के इंतजार में घायल की मौत होने पर परिजन और अस्पताल में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।जानकारी पाकर तहसीलदार सज्जन सिंह शेखावत अस्पताल पहुंच गए।ड्यूटी रजिस्टर में डाक्टर राजेश शर्मा के अनुपस्थित पाए जाने पर रिमार्क लगा दिया।आक्रोशित परिजनों को तहसीलदार ने समझाना चाहा, लेकिन वे चिकित्सा प्रभारी को एपीओ और ड्यूटी डाक्टर को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे।इतना हंगामा होने के बावजूद रात करीब साढ़े नौ बजे अस्पताल प्रभारी डा.निर्मला खीचड़ अस्पताल पहुंची। इस पर आक्रोशित सुरेन्द्र डारा, कमलेश, ओमप्रकाश, जगदीश समेत बड़ी संख्या में इक_ा हुए ग्रामीणों ने अस्पताल प्रभारी का घेराव कर लिया और खरीखोटी सुनाई। दोनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर शव उठाने से इनकार करने की ग्रामीणों की चेतावनी पर तहसीलदार ने परिजनों को एक्शन लेने का आश्वासन देकर रात करीब 11 बजे घर भेज दिया।

सरकारी कॉलेज खोलने की मांग को लेकर धरना

कस्बे में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग को लेकर एसएफआई के कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया और ज्ञापन सौंपा। तहसील महासचिव गोविंद शर्मा ने बताया कि फतेहपुर में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग सहित १६ सूत्रीय मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान को ज्ञापन सौंपा। चमडिय़ा महाविद्यालय के छात्र दो पहिया वाहनों पर रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे तथा धरना दिया। एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष आबिद हुसैन ने कहा कि सरकार छात्र हितों पर ध्यान नहीं दे रही है। इस मौके पर अनेक छात्र नेता उपस्थित थे।

निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर

सावित्री नर्सिंग होम में शनिवार को निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर लगा। निदेशक डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि नारायणा हृदयालया हॉस्पिटल जयपुर के सहयोग से लगाए गए शिविर में रोगियों की २डी ईको ईसीजी, ब्लड शूगर आदि की जांच की गई। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक जैन, शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ प्रशांत महावर, डॉ. सावित्री शर्मा, डॉ. छाबड़ा आदि ने रोगियों की जांच की।

जन प्रतिनिधि सम्मलेन

मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के दूसरे दिन जिले की फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति मुख्यालयों पर इंदिरा आवास की स्वीकृति वितरण व पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन हुए। फतेहपुर में प्रभारी मंत्री ने इंदिरा आवास योजना की ३३ स्वीकृतियों में से चार लोगों को प्रथम किश्त के रूप में साढ़े 22 हजार के चैक व संपूर्ण स्वच्छता की 31 और पालनहार की 12 स्वीकृतियां प्रदान की गई। इस योजना के तहत बुधवार को नीमकाथाना पंचायत समिति में सुबह ग्यारह बजे व श्रीमाधोपुर में दोपहर तीन बजे समारोह होंगे।
समारोह में चिकित्सा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री एमादुद्दीन अहमद खान ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश में 2160 करोड़ रुपए खर्च कर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया है। इसके तहत सीकर के एसके हॉस्पिटल में बर्न यूनिट की स्थापना कराई जा रही है। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने राजकीय अस्पताल व पंचायत समिति परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके पर एसडीएम एफएम खान, तहसीलदार सज्जनसिंह शेखावत, सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि मौजूद थे। स्थान�ost

Saturday, July 23, 2011

दस साल के बालक ने डेढ़ लाख पार किये

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर में सोमवार सुबह एक बालक ने व्यापारी के मुनीम के डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए। मुनीम ने तत्परता दिखाते हुए बालक को बैंक परिसर में ही रुपयों सहित पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह गीता एजेंसी का मुनीम रणबीरसिंह एसबीबीजे में डेढ़ लाख रुपए जमा कराने के लिए आया। कैश काउंटर के सामने उसने रुपए पास में रूमाल में लपेट कर रख दिए और पर्ची भरने में व्यस्त हो गया। इस दौरान दो बच्चे भी उसके पास आकर बैठ गए। उनमें से एक बच्चे ने रूमाल से मौका रुपए पार कर लिए। बच्चे को अचानक गायब होते देखकर रणबीरसिंह को शंका हुई और उसने अपना रूमाल संभाला तो उसमें रुपए नहीं मिले। रणबीर ने तत्परता दिखाते हुए बैंक से बाहर जाते बच्चे को पकड़ लिया। बालक ने रुपए अपनी शर्ट में छुपा रखे थे। कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इस बीच मौका पाकर दूसरा बच्चा बैंक से चला गया। पकड़े गए बच्चे की उम्र करीब १०-१२ साल है। वह स्वयं का नाम लालू निवासी कडिया जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश बताता है और कल रात अपनी दादी के साथ वह फतेहपुर आया था और रेलवे स्टेशन पर ठहरा था। कोतवाली पुलिस ने सादा वर्दी में रेलवे स्टेशन पर भी पुलिसकर्मी भेजे। बच्चे का कहना है कि वह बैंक में अपनी दादी को ढूंढने आया था। वह पुलिस को किसीग प्रकार की अन्य जानकारी नहीं दे रहा है। पुलिस को रेलवे स्टेशन पर बच्चे का कोई परिजन नहीं मिला। बच्चे की जेब में बिस्कुट का पैकेट और च्युइंगम था। माना जा रहा है कि वारदात में मैला लगाने के लिए बिस्कुट और च्युइंगम काम लिया जाता है।

गोशाला विकास व संवर्धन समिति गठित

सोमवार को कस्बे में तहसील स्तरीय गोशाला विकास एवं संवर्धन समिति का गठन किया गया। लक्ष्मीकांत तिवाड़ी ने बताया कि सोमवार को श्री बुधगिरिजी की मढ़ी में राजस्थान गोरक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरि के सानिध्य में तहसील की  गोशालाओं के संचालकों और प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से गोशाला विकास एवं संवर्धन समिति का गठन किया। इसमें विभिन्न पदाधिकारियों की मनोनीत किया गया 

Monday, July 4, 2011

108 की सेवाएं बढ़ाई


प्रशासन ने १०८ एम्बुलेंस सेवा की सेवा का का दायरा बढाते हुए  गरीबों को तोहफा दिया है । अब क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और नवप्रसूताओं को भी इसकी सेवाएं मिलेगी। आपातकालीन सेवा १०८ के स्थानीय कलस्टर मैनेजर महीपालसिंह बलारां ने बताया कि अब गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों के टीकाकरण में भी १०८ सेवाओं की सुविधा मिलेगी। एनएचआरएम के निर्देशानुसार अब गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद वापस घर तक छोड़ा जाएगा। साथ ही छोटे बच्चों को दो टीके लगने तक एम्बुलेंस की सुविधा मुफ्त में मिलेगी। एम्बुलेंस सेवा का दायरा बढऩे से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेष सुविधा मिलेगी। ग्रामीण अंचल में वाहन सुविधा का अभाव रहता है। नए आदेश से गरीब और हर तबके के लोगों को किराए भाड़े में बचत होगी।

Wednesday, June 29, 2011

स्कूल में भरा बरसाती पानी

कस्बे के वार्ड तीन में राजकीय गांधी प्रावि में एकत्रित बरसाती पानी एसडीएम के आदेश के बाद पालिका ने टैंकर से बाहर निकलवाया। सोमवार को हुई बरसात से जमा पानी निकालने के लिए प्रधानाध्यापक ने एसडीएम व बीइईओ को ज्ञापन दिया था। प्रधानाध्यापक पोखरसिंह जाखड़ ने बताया कि सोमवार को हुई बरसात से स्कूल में दो-तीन फीट पानी भर गया और पुराने स्कूल भवन को खतरा पैदा हो गया है। स्कूल के उत्तरी साइड में दो फीट ऊंची सीमेंटेड सड़क बना दी गई। इससे पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया। उन्होंने बीईईओ को सूचना दी है कि इस स्कूल में एक भी कमरा बच्चोंं के बैठने लायक नहीं है और विद्यालय का प्रवेश द्वार भी आने जाने योग्य नहीं रहा। बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से खुले आसमान में पेड़ के नीचे बैठा कर पठाया जाता है। शिक्षा विभाग को बार बार सूचना देने के बाद भी कमरों की मरम्मत नहीं की जा रही है।

Tuesday, June 28, 2011

नजारा - ए- नॅशनल हाइवे

कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह गड्ढे होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सरदारपुरा स्टैंड से खोखर मोटर्स तक आधा दर्जन से भी अधिक स्थानों पर सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भरा होने के कारण ये दिखाई नहीं देते और दुर्घटना हो जाती है। कस्बे का एक प्रमुख मार्ग होने के कारण यहां शहरी और बाहरी यातायात का दबाव हर समय बना रहता है। करीब छह माह पूर्व इन गड्ढों के कारण कस्बे के वार्ड संख्या १७ के एक युवक मोटरसाइकिल सवार इंजीनियर जुबैर पंवार की मृत्यु हो गई थी। नवंबर में मुख्यमंत्री के फतेहपुर आगमन पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने फौरी तौर पर अस्थायी रूप से गड्ढों को भरवाया था, लेकिन कुछ समय बाद ही फिर वही स्थिति हो गई। जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गड्ढों को भरने तथा सड़क को ठीक करने की मांग की है।

पूरे दिन बरसे मेघा

विवा आधी रात से दोपहर तक लगातार बारिश से नगर के निचले  हिस्सों  के अनेक घरों में पानी घुस गया। सैन मंदिर के पास शरीफ काजी का मकान गिर गया। प्रशासन व पुलिस पूरे दिन आपदा कार्यों में व्यस्त रहे। रविवार रात्रि से सोमवार दोपहर तक ८८ मिमी बारिश रिकार्ड की गई। सुबह तक रोडवेज बस स्टैंड पर रास्ते में तीन से पांच फीट तक पानी जमा हो गया। सैन मंदिर के पास अनेक घरों में पानी भर गया। प्रशासन मौके पर पहुंचा और पानी निकासी का कार्य शुरू किया। भारी बरसात होने के बावजूद पीडब्ल्यूडी का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया। इस पर जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया।
लगभग 120मिमी बारिश के आगे नगरपालिका के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हुए। पालिका प्रशासन ने संसाधन  जुटाकर पानी निकाला। रविवार रात को शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार को दिनभर जारी रहा। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। निचले क्षेत्रों में पानी भरने से लोग परेशान रहे।

बारिश से हवेली ढही


अंचल में कल हुयी तेज बारिश से जगह जगह पानी भर गया अ बारिश रुकने के बाद वार्ड 11 में ओसवालों के मोहल्ले में स्थित पुरोहितों की पुरानी हवेली अचानक गिर गई। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। देर रात प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से हवेली के बाकी बचे हिस्से को भी जेसीबी से तोड़ दिया। हवेली गिराने के दौरान बिजली के तीन खंभे टूट गए। इससे आजाद अखंड चौरास्ता क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब चार घंटे बाधित रही। उल्लेखनीय है कि जर्जर हवेली से हादसे की आशंका को लेकर लोगों ने कई बार पालिका से इसे तोडऩे की मांग की थी। पालिका प्रशासन ने मौका मुआयना भी किया, लेकिन कार्रवाई नहीं की। देर रात हवेली तोडऩे के बाद बिजली सप्लाई बहाल की गई।

योजनाओं की समीक्षा की

सरकारी योजनाओं की हकीकत जानने व इलाके की समस्याओं के समाधान के लिए उपखंड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को एडीएम बासुदेव शर्मा की मौजूदगी में हुई। बैठक में पेयजल सप्लाई, पानी निकासी, सफाई व्यवस्था व हरित राजस्थान अभियान को लेकर चर्चा हुई। बैठक में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता (ग्रामीण)ने बताया कि बिरानियां, रोलसाहबसर,दांतरू गांव की पेयजल टंकी काफी जर्जर हालत में है। इनमें से रोलसाहबसर की टंकी का प्रस्ताव भिजवाया हुआ है। एडीएम ने जलदाय विभाग के अभियंताओं को 15 मोटर स्पेयर कर रखने के निर्देश दिए ताकि पेयजल समस्या से बचा जा सके। वहीं कृषि अनुसंधान केंद्र के निदेशक डा.जुनैद अख्तर को हरित राजस्थान अभियान में नोडल अधिकारी के रूप में काम करते रहने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यालयों में औसत 20 पौधे लगाने की बात कही। फतेहपुर के ईओ पीरामल जांगिड नादीन ली प्रिसं हवेली ,भरतिया अस्पताल,मंडावा रोड पर पानी निकासी की तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम फतेह मोहम्मद खान ने बताया कि सतर्कता की बैठक प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को हो रही है। बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को प्लास्टिक कैरीबैग पर रोक लगाने के लिए छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उपअधीक्षक , तहसीलदार नायब तहसीलदार के अलावा जलदाय, बिजली निगम, कृषि, चिकित्सा,महिला बालविकास विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
 

नपा बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित

नगरपालिका की साधारण सभा की सोमवार को संपन्न बैठक में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए।अधिशासी अधिकारी पीरामल जांगिड़ ने बताया कि पालिकाध्यक्ष मधु भिण्डा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में गत बैठक की पुष्टि सहित एजेंडे के जेईएन को स्थायी करने सहित सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिये गये। पार्षदों ने प्रस्ताव रखा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान पारदर्शिता रखते हुए, सभी वार्डों में समान रूप से कार्य करवाया जाए। यह भी  सुझाव दिया कि बरसात से पहले की पानी निकासी के लिए माकूल व्यवस्था की जाए।

अस्पताल की अव्यवस्थाओं की फिर पोल खुली

आपातकालीन परिस्थितियों में एक बार फिर कस्बे के राजकीय धानुका अस्पताल की अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई। कस्बे में करंट लगने से रविवार शाम दो व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस पर चौकीदार का कार्य करने वाला भंवरसिंह निवासी कारंगा छोटा त्रिभुवन बालिका विद्यालय के सामने की दुकानों से होकर जा रहा था। वहां बरसात का पानी भरा होने के कारण वह विज्ञापन के लिए लगाया गया लोहे का होर्डिंग पकड़कर जाने का प्रयास करने लगा तो करंट की चपेट में आ गया। माना जा रहा है कि होर्डिंग दीवार पर लगे मीटर से छू रहा था और उसमें करंट आ गया। थोड़ी देर तक भंवरसिंह होर्डिंग से चिपका रहा। यह देखकर सामने अपनी दुकान पर बैठा शंकरलाल भंवरसिंह को बचाने आया तो वह भी चपेट में आ गया। आसपास के दुकानदारों ने पुलिस और बिजली निगम में सूचना देकर लाइन कटवाई और दोनों को बचाया। धानुका अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दे गई।
करंट के कारण पूरे शहर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। उसी समय दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार हो रहा था, लेकिन अस्पताल के जनरेटर में तेल नहीं होने के कारण वह काम नहीं कर सका। वहां मौजूद लोगों ने इस पर आक्रोश भी जताया। तहसीलदार ने सीएमएचो और अस्पताल प्रभारी डा. निर्मला खीचड से जनरेटर में तेल की तुरंत व्यवस्था करने को कहा।

गो सेवक पर हमले की निंदा


राजस्थान गोरक्षा समिति के प्रदेश महासचिव संत जगदीश गोपालजी पर बांसवाड़ा में गोतस्करों द्वारा किए गए हमले की राजस्थान गोरक्षा समिति ने निंदा की है। राजस्थान गोरक्षा समति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरि ने बताया कि संत जगदीश गोपालजी बांसवाडा में गोवंश की चोरी रोकने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान गोतस्करों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इससें उन्हें गंभीर चोटें आई। संत पर हमले के बाद राजस्थान गोसेवा समिति की आपात बैठक हुई। इसमें इस प्राणघातक हमले की निंदा की गई तथा सरकार से गोतस्करों को पकडऩे और गोवंश तस्करी रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दो दिन बाद प्रदेश के हर जिले में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।




Monday, June 13, 2011

सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ

बाबा रामदेव के स्वास्थ्य की मंगल कामना और सरकार की सद्बुद्धि के लिए शनिवार को यज्ञ किया गया। पतंजलि योग पीठ के तहसील प्रभारी रामवतारसिंह चाहर ने बताया कि भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग पीठ के कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को चौहानों के कुएं पर बाबा रामदेव के स्वास्थ्य की मंगल कामना और केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए प. विष्णु शर्मा के निर्देशन में यज्ञ किया गया। यज्ञ में  अनेक  कार्यकर्ता शामिल हुए और आहुतियां दी।

पशु क्रूरता निवारण समिति का गठन


फतेहपुर. कस्बे में पशु क्रूरता निवारण समिति का गठन शनिवार को संत निश्चलनाथ के सानिध्य में किया गया। अध्यक्ष घनश्याम गुर्जर ने बताया कि हनुमानप्रसाद धानुका बालिका आदर्श विद्यामंदिर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामचंद्र नेहरा ने की। मुख्य अतिथि निश्चलनाथ महाराज थे। मुख्य वक्ता उपभोक्ता मंच सदस्य इन्द्रा चौधरी ने कहा कि पशुओं के प्रति दयाभाव व संवेदना रखनी चाहिए। इस अवसर पर तहसील कमेटी का गठन किया गया जिसमे पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया तथा कार्यकारिणी के अलावा 25सदस्यों को भी शामिल किया गया।

चोर उचक्कों के हौसले बुलंद

शहर  में  चोर उचक्कों के हौसले दिन बी दिन बढ़ते जा रहे हैं | एक बार फिर दिन दहाड़े हार्डवेयर व्यापारी के पास पाइप खरीदने का बहाना कर आए दो युवकों ने गल्ले से चालीस हजार रुपए उड़ा लिए। व्यापारी के मुताबिक दोनों युवक दो दिन से दुकान पर कुछ खरीदने के बहाने रेकी कर रहे थे। व्यापारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। रिपोर्ट लेकर पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, छोटे बाजार में जानकी वल्लभ मंदिर के सामने नित्यानंद ज्वाला प्रसाद के नाम से जय कुमार लोहिया की हार्डवेयर दुकान है।शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एक युवक दुकान पर आया और जय कुमार से पाइप दिखाने के लिए कहा।जय कुमार दुकान पर अकेला था। वह उस युवक को पाइप दिखाने दुकान के भीतर चला गया। इसी दौरान उस युवक का दूसरा साथी वहां पहुंचा और गल्ले में रखे चालीस हजार रुपए लेकर फरार हो गया। उधर, दुकानदार के साथ पाइप देखने भीतर गया युवक बिना खरीदारी किए चला गया। पांच मिनट बाद दूसरे ग्राहक को सामान देने के बाद रुपए वापस करने के लिए दुकानदार ने गल्ला खोला तो उसमें रखे 40 हजार रुपए गायब पाए गए। दुकानदार ने उस युवक की मार्केट में तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हुलिये के आधार पर युवक की तलाश शुरू की।रात तक उसका कुछ पता नहीं चला।व्यापारी की ओर से मामला दर्ज करा दिया गया है।

प्रशासन के गले की फांस बना ट्रैफिक

कस्बे में यातायात व्यवस्था चरमराती जा रही है। कस्बे के सबसे प्रमुख मार्ग सिकरिया चौरास्ता पर हरवक्त यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। गाडिय़ां अव्यवस्थित खड़ी होने से थोड़ी— थोड़ी देर में जाम लगता रहता है। लोग अपने वाहन बीच रास्ते खड़े कर कई-कई देर के लिए चले जाते हैं। नो इंट्री के बाद भी भारी वाहन बेरोकटोक मुख्य बाजार में आते रहते हैं। कस्बे में भारी वाहनों को रोकने के लिए आजाद अखण्ड चौरास्ता पर तथा केनरा बैंक के पास अवरोधक लगा रखे हैं। आजाद अखण्ड चौरास्ता पर तो अवरोधक खंभा स्थायी रूप से टूटा होने के कारण इस तरफ से भारी वाहनों के आने जाने पर कोई रोकटोक नहीं है। क्षेत्रवासियों की ओर से कई बार स्थानीय प्रशासन को समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा।
 

 

आवारा पशुओं ने किया जीना बेहाल


कस्बे के मुख्य बाजार सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।सब्जी मंडी, रोडवेज बस स्टैंड, बावड़ी गेट आदि स्थानों पर हर वक्त आवारा गाय, सांड आदि का जमघट लगा रहता है, जिससे राहगीरों के घायल होने का खतरा बना रहता है। कुछ दिन पहले बावड़ी गेट पर आवारा पशुओं ने विदेशी सैलानियों को भी टक्कर मार कर धायल कर दिया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रशासन एवं नगरपालिका को समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।
 

Friday, June 3, 2011

चेन लुटेरों का आतंक बरकरार

कुछ दिन शांत रहने के बाद बाइक सवार दो लुटेरों ने गुरुवार को फिर एक महिला के गले से चेन उड़ा ली। पुलिस के लिए सिरदर्द बने चेन स्नेचरों की तलाश में नाकाबंदी कराई गई, लेकिन एक बार फिर वे भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे वार्ड नंबर 16 निवासी शिव कुमार लोहिया की बेटी ममता छोटा बाजार के पीछे कुम्हारों वाली गली के रास्ते अपने घर जा रही थी।

इसी दौरान काले रंग की बाइक पर सवार होकर दो युवक गली में आए और महिला के गले से 14 ग्राम सोने की चेन और उसमें लगी चार ग्राम पैंडल खींचकर भाग गए। घटना के बाद महिला का शोर सुनकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, लेकिन लुटेरे तब तक फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिले भर में नाकाबंदी कराई। महिला के बताए अनुसार मंडावा रोड पर पुलिस काफी दूर तक लुटेरों की तलाश में गई, लेकिन वे हाथ नहीं आए।गौरतलब है कि फतेहपुर सर्किल में दो महीने के भीतर दस से अधिक चेन स्नेचिंग की घटना हो चुकी है। पुलिस अब तक किसी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।

Sunday, May 22, 2011

गर्मी का प्रकोप जारी

जेठ चालू होते ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। एक  हफ्ते से लगातार पारा 45 डिग्री या उससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। सभी इलाके लू की चपेट में रहे।

सर्वाधिक तापमान 48.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। कुछ इलाकों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी भी हुई। दिन में सड़कों पर आवाजाही कम रही।  तापमान में मंगलवार की तुलना में गिरावट आई लेकिन उच्चतम तापमान 46.7 डिग्री से नीचे नहीं गया। पिछले एक सप्ताह से सूरज के तेवर बरकरार रहने से लू के थपेड़े शाम ढलने के बाद भी कम नहीं हो रहे। भीषण गर्मी के बाद बादलों की आवाजाही से उमस बढ़ गई और दिन भर लोगों के पसीने छूटते रहे।

Saturday, May 21, 2011

ट्रांसफार्मर जला, रातभर बंद रही बिजली आपूर्ति

दरगाह क्षेत्र में सैन मंदिर के पास सोमवार रात ट्रांसफार्मर जलने से मोहल्ले की बिजली सप्लाई रातभर बंद रही। हालांकि मोहल्लेवालों की सतर्कता से हादसा टल गया। पार्षद मुश्ताक नजमी ने बताया कि सैन मंदिर के पास स्थित ट्रांसफार्मर में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई और वह जलने लगा। मोहल्लेवालों ने तुरंत विद्युत निगम के अधिकारियों को अवगत करवाया तथा आग बुझाई। इससे बस स्टैंड व दरगाह क्षेत्र की बिजली पूरी रात बंद रही। मंगलवार दोपहर एक बजे बाद ट्रांसफार्मर बदलने के बाद बिजली सप्लाई शुरू की गई। पार्षद मुश्ताक नजमी ने बताया कि इस स्थान पर विद्युत निगम द्वारा पुराना ट्रांसफार्मर रखने से बार-बार हादसे होते रहते हैं। एक वर्ष पूर्व भी यहां ट्रांसफार्मर में आग लगने से दो मोहल्लेवासी तथा एक बिजली कर्मचारी हुसैन खां घायल हो गया था। इस बार भी पुराना ट्रांसफार्मर रखने से हादसे की संभावना पुन: बढ़ गई है। पार्षद नजमी ने इस संबंध में अधीक्षण अभियंता सीकर को ज्ञापन दिया। इस पर उन्होंने इसी स्थान पर विद्युत भार को देखेते हुए दो नए ट्रांसफार्मर रखने के आदेश जारी किए हैं।

Saturday, May 14, 2011

लोक प्रस्तुतियों ने समां बाँधा


देश  की लोक संस्कृति को बचाने और पश्चिम क्षेत्र की लोक कलाओं से आम आदमी को रूबरू कराने के लिए गुरुवार रात सूर्य मंडल में आयोजित पश्चिमालाप कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के अधीन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के प्रोग्राम डायरेक्टर नेमीराजसिंह राणावत ने इस सांस्कृतिक आयोजन की जानकारी दी।
 
समारोह की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष मधुसुदन भिंडा ने की। मुख्य अतिथि एसडीएम फतेह मोहम्मद खान तथा तहसीलदार सज्जनसिंह शेखावत, नायब तहसीलदार जावेद अली, बीडीओ शफकतुल्ला खां, नौरंगलाल हुड्डा विशिष्ट अतिथि थे। एसडीएम व पालिकाध्यक्ष ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में नगर के  अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बैल की ह्त्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

बैल को चुराकर काटने के आरोप में कस्बे के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने गुरुवार सुबह एक घर से बैल को चुराया और घटना को अंजाम दिया। मौके से बैल की खाल व मांस बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक कस्बे के वार्ड संख्या के रहने वाले मोटाराम पुत्र मालाराम नायक का नारा बैल सुबह गायब हो गया। थोड़ी देर परिवार के लोगों को यह मालूम चला कि बछड़े के पदचिह्नों का पीछा करते हुए वार्ड संख्या के एक नोहर में पहुंचे। यहां दो तीन व्यक्ति बैल को काट रहे थे और इसकी जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने हनीफ मेणासरिया पुत्र मो. जिंदरान, सदीक पुत्र इस्माइल व उस्माह पुत्र इकबाल व्यापारी तीनों निवासी वार्ड संख्या छह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नोहरे को सील करवाने के बाद पशु चिकित्सकों के दल से मेडिकल बोर्ड के जरिए पोस्टमार्टम व मांस, चमड़े की जांच करवाई। मौके पर जमा हुए लोगों ने अन्य पशु कंकाल पड़े होने पर मांग रखी कि अन्य पशु कंकालों की भी जांच किए जाए कि ये गोवंश के कंकाल तो नहीं हैं। इस पर शहर कोतवाल ने गंभीरता से मामले की जांच करने का आश्वासन दिया। इस मामले में मोटाराम की ओर से बैल चोरी कर वध करने का मामला दर्ज कराया गया है। इधर, राजस्थान गो रक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेश गिरी ने गोवंश के वध की निंदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

साईं बाबा की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा


भार्गव चौक में साईं बाबा की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। विजय भार्गव ने बताया कि कस्बे में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भार्गव मोहल्ला से भार्गव शक्ति मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण व हनुमान सहित अन्य देवताओं की झांकियां सजाई गई। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ गौतम भार्गव की यजमानी में हवन एवं भंडारा आदि कार्यक्रम हुए। समारोह में अनेक गण मान्य नागरिक उपस्थित थे |

Friday, May 6, 2011

स्काउट शिविर आयोजित

 स्काउट गाइड शिविर का सामान्य शिविर शनिवार को संपन्न हुआ। शिविर प्रभारी धन्नाराम मीणा ने बताया कि पंचायत समिति में स्काउट गाइड के सामान्य शिविर की अध्यक्षता बीईईओ महेंद्र जांगिड़ ने की। विशेष आमंत्रित अतिथि सीओ स्काउट सीकर बसंतकुमार लाटा थे। लाटा ने स्काउटिंग के इतिहास व गतिविधियों की जानकारी दी। शिविर में माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा के अध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय संघ चीफ मोतीराम महिचा, एबीईईओ नाहरसिंह आदि उपस्थित थे।

कसेरा बीड़ सुरक्षा एवं विकास समिति गठित

नगर में कसेरा बीड़ सुरक्षा एवं विकास समिति का गठन किया गया। गोशाला पिंजरापोल समिति की स्थानीय समिति के अध्यक्ष डा. रामगोपाल शर्मा ने बताया कि पिंजरापोल की स्थानीय और कोलकाता प्रबंध समिति के सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार श्री बुधगिरि पीठाधीश्वर महंत दिनेशगिरि के संरक्षण में कसेरा बीड़ सुरक्षा एवं विकास समिति का गठन किया गया। समिति का कार्य कसेरा बीड़ को गायों के लिए चारागाह के रूप में विकास करना और इसे भूमाफिया से बचाना है। समिति की बैठक महंत दिनेशगिरि की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। राजस्थान गोसेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरि ने बताया कि गोशाला को दान में प्राप्त कसेरा बीड़ का उपयोग आदर्श गो अभयारण्य के रूप में किया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा, घनश्याम गुर्जर, पूर्व पार्षद रामनिवास सैनी, डा. आरजी शर्मा, सुरेंद्र डारा, गणेश लोहिया, बंशीधर रिणवां, दिलीप धेलिया, लक्ष्मी निवास सारस्वत, बीपी क्याल, त्रिलोकचन्द बोहरा आदि को कसेरा बीड़ सुरक्षा एवं विकास समिति में लिया गया। बैठक के दौरान कस्बे केे अनेक गोभक्त उपस्थित थे।

पूर्व विधायक की पुत्र वधू की चेन तोड़ी


फतेहपुर सर्किल में महिलाओं के लिए दहशत का पर्याय बन चुके बाइक सवार लुटेरों ने गुरुवार को पूर्व विधायक की पुत्र वधू के गले से चेन लूट ली। उनके विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर जमीन पर गिरा दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों का सुराग लगाने में नाकाम रही। दस दिन के भीतर चेन लूट की यह चौथी वारदात है। पुलिस के मुताबिक, पूर्व विधायक बीएल भिंडा की पुत्र वधू सुमन भिंडा पत्नी नटवरलाल भिंडा गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे अपनी मौसी को डाक्टर से दिखाकर पैदल घर लौट रही थीं। रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर सन्नाटे का फायदा उठाते हुए बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और सुमन के गले से चेन खींचने की कोशिश की। चेन लूटने में नाकाम रहने पर बाइक में पीछे बैठे बदमाश ने
दोबारा कोशिश की तो सुमन ने पकड़ लिया। दुस्साहस का परिचय देते हुए लुटेरे ने सुमन को थप्पड़ मारकर जमीन पर गिरा दिया। गले से दो पैंडल लगी सोने की चेन लूट ली। दूसरे बदमाश ने मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया। सुमन के साथ चल रही मौसी ने विरोध किया तो बदमाशों ने धक्का देकर उन्हें भी गिरा दिया। लूट को अंजाम देने के बाद बाइक सवार इंडियन पब्लिक स्कूल की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। महिला के पति की ओर से चेन स्नेचिंग का मामला दर्ज कराया गया है।

तपती गर्मी है बाइक सवार लुटेरों का हथियार : दस दिन के भीतर बाइक सवार लुटेरे लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर में चार वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। लक्ष्मणगढ़ में लगातार तीन दिन तक और गुरुवार को फतेहपुर में महिला को निशाना बनाने वाले बाइक सवार लुटेरों का सबसे बड़ा हथियार है तपती गर्मी। लुटेरों ने चारों घटनाओं को दिन में अंजाम दिया। तेज गर्मी पडऩे के कारण दिन को सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है और इसी का फायदा उठाकर लुटेरे महिलाओं की चेन लूटकर बड़ी आसानी से फरार हो जाते हैं।

Saturday, April 23, 2011

पृथ्वी दिवस मनाया

निकटवर्ती ग्राम हरसावा में शुक्रवार को वन विभाग की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह नौ बजे पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रभात फेरी, प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच जगदीश ढाका ने की। प्रिंसिपल शिशपालसिंह एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी, फतेहपुर, फतेह मोहम्मद सैयद ने विचार व्यक्त किए। बच्चों ने हरसावा से बांठोद रोड पर नरेगा के तहत किए गए वृक्षारोपण को गोद लेने का आश्वासन दिया। संचालन वनपाल देवेंद्रसिंह राठौड़ ने किया।

Wednesday, April 20, 2011

कृषि उपज मंडी के चुनावों में धांधली

फतेहपुर& कृषि उपज मंडी समितियों के होने वाले चुनावों को लेकर स्थानीय व्यापार मंडल ने कृषि उपज मंडी अध्यक्ष को ज्ञापन दिया है। व्यापार मंडल सचिव सुनील बूबना ने बताया कि स्थानीय व्यापारियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की जानकारी नहीं दी गई और न ही उन्हें फार्म उपलब्ध करवाए गए। कृषि मंडी अधिकारियों से वर्तमान लाइसेंसधारियों की सूची भी मांगने पर उपलब्ध नहीं करवाई। इससे व्यापारियों को परेशानी हुई। व्यापार मंडल ने इसकी समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में कृषि मंडी समिति सचिव संजू चौधरी ने १२ अप्रैल को व्यापार मंडल को सूचना देने की बात कही, लेकिन व्यापार मंडल अध्यक्ष रामावतार केजड़ीवाल ने ऐसी किसी भी सूचना से इंनकार किया है। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, कृषि मंडी निदेशक व कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को भी भेजी गई है। इधर, कृषि उपज मंडी सचिव संजू चौधरी का कहना है कि अखबार में विज्ञप्ति के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की सूचना दे दी गई थी। चुनावों के संबंध में एसडीएम को प्राधिकृत निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है, वे ही कोई निर्णय लेने में सक्षम हैं।

Tuesday, April 19, 2011

बाबा साहेब को याद किया

14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर अखिल भारतीय अम्बेडकर विचार मंच ने अम्बेडकर भवन में कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब को याद किया | अम्बेडकर के 120  वे जन्म दिवस पर के एल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में समारोह  आयोजित हुआ जिसमे वक्ताओं ने बाबा साहेब के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया | 

महावीर जयन्ती पर हुए अनेक कार्यक्रम

भगवान महावीर जयन्ती के अवसर पर जैन समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जैन नव युवक मंडल के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया की जैन समाज के तत्वावधान में भगवान महावीर के जन्म दिवस पर सुबह बड़े जैन मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गयी जो कि कस्बे के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस जैन मंदिर पहुची | दोपहर में सीकरिया चौरास्ता स्थित जैन मंदिर में मंडल विधान की पूजा हुई, रात्रि में आरती हुई तथा भगवांन महावीर को झूला झुलाया गया | इस अवसर पर जैन समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया | 

राम नवमी मनाई

नगर में भगवान् राम का जन्म दिवस राम नवमी के रूप में उल्लास पूर्वक मनाया गया | आर्य समाज द्वारा इस उपलक्ष्य में यज्ञ का आयोजन भी किया गया | उधर भक्त जनों ने माँ अम्बे को भी नवमी की धोक लगाई  | घरो में सुबह माँ अम्ब्ने की पूजा अर्चना कर उन्हें हलवा चने का भोग लगाया गया | कन्याओं को माँ अम्बे का प्रतीक मान कर उन्हें प्रसाद खिलाया गया | अनेक भक्तो ने शाकम्भरी व जीण माता जाकर भी माता को धोक लगाई |