स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर में सोमवार सुबह एक बालक ने व्यापारी के मुनीम के डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए। मुनीम ने तत्परता दिखाते हुए बालक को बैंक परिसर में ही रुपयों सहित पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह गीता एजेंसी का मुनीम रणबीरसिंह एसबीबीजे में डेढ़ लाख रुपए जमा कराने के लिए आया। कैश काउंटर के सामने उसने रुपए पास में रूमाल में लपेट कर रख दिए और पर्ची भरने में व्यस्त हो गया। इस दौरान दो बच्चे भी उसके पास आकर बैठ गए। उनमें से एक बच्चे ने रूमाल से मौका रुपए पार कर लिए। बच्चे को अचानक गायब होते देखकर रणबीरसिंह को शंका हुई और उसने अपना रूमाल संभाला तो उसमें रुपए नहीं मिले। रणबीर ने तत्परता दिखाते हुए बैंक से बाहर जाते बच्चे को पकड़ लिया। बालक ने रुपए अपनी शर्ट में छुपा रखे थे। कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इस बीच मौका पाकर दूसरा बच्चा बैंक से चला गया। पकड़े गए बच्चे की उम्र करीब १०-१२ साल है। वह स्वयं का नाम लालू निवासी कडिया जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश बताता है और कल रात अपनी दादी के साथ वह फतेहपुर आया था और रेलवे स्टेशन पर ठहरा था। कोतवाली पुलिस ने सादा वर्दी में रेलवे स्टेशन पर भी पुलिसकर्मी भेजे। बच्चे का कहना है कि वह बैंक में अपनी दादी को ढूंढने आया था। वह पुलिस को किसीग प्रकार की अन्य जानकारी नहीं दे रहा है। पुलिस को रेलवे स्टेशन पर बच्चे का कोई परिजन नहीं मिला। बच्चे की जेब में बिस्कुट का पैकेट और च्युइंगम था। माना जा रहा है कि वारदात में मैला लगाने के लिए बिस्कुट और च्युइंगम काम लिया जाता है।
No comments:
Post a Comment