देश की लोक संस्कृति को बचाने और पश्चिम क्षेत्र की लोक कलाओं से आम आदमी को रूबरू कराने के लिए गुरुवार रात सूर्य मंडल में आयोजित पश्चिमालाप कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के अधीन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के प्रोग्राम डायरेक्टर नेमीराजसिंह राणावत ने इस सांस्कृतिक आयोजन की जानकारी दी।
समारोह की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष मधुसुदन भिंडा ने की। मुख्य अतिथि एसडीएम फतेह मोहम्मद खान तथा तहसीलदार सज्जनसिंह शेखावत, नायब तहसीलदार जावेद अली, बीडीओ शफकतुल्ला खां, नौरंगलाल हुड्डा विशिष्ट अतिथि थे। एसडीएम व पालिकाध्यक्ष ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment