बैल को चुराकर काटने के आरोप में कस्बे के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने गुरुवार सुबह एक घर से बैल को चुराया और घटना को अंजाम दिया। मौके से बैल की खाल व मांस बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक कस्बे के वार्ड संख्या के रहने वाले मोटाराम पुत्र मालाराम नायक का नारा बैल सुबह गायब हो गया। थोड़ी देर परिवार के लोगों को यह मालूम चला कि बछड़े के पदचिह्नों का पीछा करते हुए वार्ड संख्या के एक नोहर में पहुंचे। यहां दो तीन व्यक्ति बैल को काट रहे थे और इसकी जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने हनीफ मेणासरिया पुत्र मो. जिंदरान, सदीक पुत्र इस्माइल व उस्माह पुत्र इकबाल व्यापारी तीनों निवासी वार्ड संख्या छह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नोहरे को सील करवाने के बाद पशु चिकित्सकों के दल से मेडिकल बोर्ड के जरिए पोस्टमार्टम व मांस, चमड़े की जांच करवाई। मौके पर जमा हुए लोगों ने अन्य पशु कंकाल पड़े होने पर मांग रखी कि अन्य पशु कंकालों की भी जांच किए जाए कि ये गोवंश के कंकाल तो नहीं हैं। इस पर शहर कोतवाल ने गंभीरता से मामले की जांच करने का आश्वासन दिया। इस मामले में मोटाराम की ओर से बैल चोरी कर वध करने का मामला दर्ज कराया गया है। इधर, राजस्थान गो रक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेश गिरी ने गोवंश के वध की निंदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
No comments:
Post a Comment