नगर में कसेरा बीड़ सुरक्षा एवं विकास समिति का गठन किया गया। गोशाला पिंजरापोल समिति की स्थानीय समिति के अध्यक्ष डा. रामगोपाल शर्मा ने बताया कि पिंजरापोल की स्थानीय और कोलकाता प्रबंध समिति के सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार श्री बुधगिरि पीठाधीश्वर महंत दिनेशगिरि के संरक्षण में कसेरा बीड़ सुरक्षा एवं विकास समिति का गठन किया गया। समिति का कार्य कसेरा बीड़ को गायों के लिए चारागाह के रूप में विकास करना और इसे भूमाफिया से बचाना है। समिति की बैठक महंत दिनेशगिरि की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। राजस्थान गोसेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरि ने बताया कि गोशाला को दान में प्राप्त कसेरा बीड़ का उपयोग आदर्श गो अभयारण्य के रूप में किया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा, घनश्याम गुर्जर, पूर्व पार्षद रामनिवास सैनी, डा. आरजी शर्मा, सुरेंद्र डारा, गणेश लोहिया, बंशीधर रिणवां, दिलीप धेलिया, लक्ष्मी निवास सारस्वत, बीपी क्याल, त्रिलोकचन्द बोहरा आदि को कसेरा बीड़ सुरक्षा एवं विकास समिति में लिया गया। बैठक के दौरान कस्बे केे अनेक गोभक्त उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment