आत्मा परियोजना के तहत दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद का उद्घाटन कृषि वैज्ञानिक केन्द्र पर बुधवार को जिला प्रमुख रीटासिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक कृषि केसी मीणा ने की। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रीटासिंह और विशिष्ट अतिथि जिप सीकर की विकास एवं उत्पादन समिति के अध्यक्ष बीएल पिलानियां थे। संयोजक भगवानसहाय यादव ने आत्मा परियोजना और कृषक वैज्ञानिक संवाद के बारे में जानकारी दी। जिला प्रमुख रीटासिंह ने वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि वे ऐसी तकनीकी ईजाद करें, जिससें किसान कम खर्चे पर उत्पादन कर सकें और हाईटेक वैज्ञानिक विधियों का उपयोग कृषि के लिए कर सकें। संयुक्त निदेशक कृषि केसी मीणा ने कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शिविर में कृषि अनुसंधान अधिकारी हरदेवसिंह बाजिया, वैज्ञानिक डा. चोखाराम, सहित 50 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment