कस्बे के वार्ड तीन में राजकीय गांधी प्रावि में एकत्रित बरसाती पानी एसडीएम के आदेश के बाद पालिका ने टैंकर से बाहर निकलवाया। सोमवार को हुई बरसात से जमा पानी निकालने के लिए प्रधानाध्यापक ने एसडीएम व बीइईओ को ज्ञापन दिया था। प्रधानाध्यापक पोखरसिंह जाखड़ ने बताया कि सोमवार को हुई बरसात से स्कूल में दो-तीन फीट पानी भर गया और पुराने स्कूल भवन को खतरा पैदा हो गया है। स्कूल के उत्तरी साइड में दो फीट ऊंची सीमेंटेड सड़क बना दी गई। इससे पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया। उन्होंने बीईईओ को सूचना दी है कि इस स्कूल में एक भी कमरा बच्चोंं के बैठने लायक नहीं है और विद्यालय का प्रवेश द्वार भी आने जाने योग्य नहीं रहा। बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से खुले आसमान में पेड़ के नीचे बैठा कर पठाया जाता है। शिक्षा विभाग को बार बार सूचना देने के बाद भी कमरों की मरम्मत नहीं की जा रही है।
No comments:
Post a Comment