कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह गड्ढे होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सरदारपुरा स्टैंड से खोखर मोटर्स तक आधा दर्जन से भी अधिक स्थानों पर सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भरा होने के कारण ये दिखाई नहीं देते और दुर्घटना हो जाती है। कस्बे का एक प्रमुख मार्ग होने के कारण यहां शहरी और बाहरी यातायात का दबाव हर समय बना रहता है। करीब छह माह पूर्व इन गड्ढों के कारण कस्बे के वार्ड संख्या १७ के एक युवक मोटरसाइकिल सवार इंजीनियर जुबैर पंवार की मृत्यु हो गई थी। नवंबर में मुख्यमंत्री के फतेहपुर आगमन पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने फौरी तौर पर अस्थायी रूप से गड्ढों को भरवाया था, लेकिन कुछ समय बाद ही फिर वही स्थिति हो गई। जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गड्ढों को भरने तथा सड़क को ठीक करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment