रविवार आधी रात से दोपहर तक लगातार बारिश से नगर के निचले हिस्सों के अनेक घरों में पानी घुस गया। सैन मंदिर के पास शरीफ काजी का मकान गिर गया। प्रशासन व पुलिस पूरे दिन आपदा कार्यों में व्यस्त रहे। रविवार रात्रि से सोमवार दोपहर तक ८८ मिमी बारिश रिकार्ड की गई। सुबह तक रोडवेज बस स्टैंड पर रास्ते में तीन से पांच फीट तक पानी जमा हो गया। सैन मंदिर के पास अनेक घरों में पानी भर गया। प्रशासन मौके पर पहुंचा और पानी निकासी का कार्य शुरू किया। भारी बरसात होने के बावजूद पीडब्ल्यूडी का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया। इस पर जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया।
लगभग 120मिमी बारिश के आगे नगरपालिका के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हुए। पालिका प्रशासन ने संसाधन जुटाकर पानी निकाला। रविवार रात को शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार को दिनभर जारी रहा। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। निचले क्षेत्रों में पानी भरने से लोग परेशान रहे।
No comments:
Post a Comment