कस्बे में यातायात व्यवस्था चरमराती जा रही है। कस्बे के सबसे प्रमुख मार्ग सिकरिया चौरास्ता पर हरवक्त यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। गाडिय़ां अव्यवस्थित खड़ी होने से थोड़ी— थोड़ी देर में जाम लगता रहता है। लोग अपने वाहन बीच रास्ते खड़े कर कई-कई देर के लिए चले जाते हैं। नो इंट्री के बाद भी भारी वाहन बेरोकटोक मुख्य बाजार में आते रहते हैं। कस्बे में भारी वाहनों को रोकने के लिए आजाद अखण्ड चौरास्ता पर तथा केनरा बैंक के पास अवरोधक लगा रखे हैं। आजाद अखण्ड चौरास्ता पर तो अवरोधक खंभा स्थायी रूप से टूटा होने के कारण इस तरफ से भारी वाहनों के आने जाने पर कोई रोकटोक नहीं है। क्षेत्रवासियों की ओर से कई बार स्थानीय प्रशासन को समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा।
No comments:
Post a Comment