Tuesday, June 28, 2011

गो सेवक पर हमले की निंदा


राजस्थान गोरक्षा समिति के प्रदेश महासचिव संत जगदीश गोपालजी पर बांसवाड़ा में गोतस्करों द्वारा किए गए हमले की राजस्थान गोरक्षा समिति ने निंदा की है। राजस्थान गोरक्षा समति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरि ने बताया कि संत जगदीश गोपालजी बांसवाडा में गोवंश की चोरी रोकने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान गोतस्करों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इससें उन्हें गंभीर चोटें आई। संत पर हमले के बाद राजस्थान गोसेवा समिति की आपात बैठक हुई। इसमें इस प्राणघातक हमले की निंदा की गई तथा सरकार से गोतस्करों को पकडऩे और गोवंश तस्करी रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दो दिन बाद प्रदेश के हर जिले में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।




No comments:

Post a Comment