गत सात दिनों से पड़ रही कडाके की सर्दी ने अंचल के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है तथा फसलों को खराब करने की संभावना में भी बढ़ोतरी की है | बीती रात तापमान लुढ़क कर ०.३ डिग्री तक पहुँच गया | भरतिया कृषि विज्ञान केंद्र के केन्द्राध्यक्ष डॉ जुनेद अख्तर ने बताया की दिन व रात के तापमान में इतना भारी अंतर फसलों के लिए नुकसानदायक होता है | उन्होंने फसलों के बचाव के लिए किसानों को सुझाव भी दिए |
No comments:
Post a Comment