अल्पसंख्यक विभाग की ओर से पंचायत समिति परिसर में मंगलवार को अल्पसंख्यक
समुदाय के लिए मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 17 बैंकों ने
काउंटर लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा ऋण आवेदन पत्र
भरवाए। शिविर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पीडी सैनी ने कहा कि बैंक
शिक्षा से लेकर उद्योग स्थापित करने तक ऋण मुहैया करवा रहे हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग विशेष
ऋण योजनाएं में लोन ले सकते हैं। आरबीआई के बीएस धारीवाल ने बताया कि संपति
को मोरगेज किए बिना शिक्षा के लिए ऋण की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।
इससे जुड़कर बच्चों को उच्च शिक्षा से जोडऩा चाहिए। इस मौके पर प्रशासन के आला अधिकारियों सहित अनेक लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment