व्यापार मण्डल फ़तेहपुर का प्रतिनिधि मण्डल सचिव सुनील बूबना की अगुवाई
में स्थानीय विधायक भवरू खा से मिला | प्रतिनिधि मण्डल ने फूड सेफ़्टी एंड
स्टेन्डर्ड एक्ट के तहत लाइसेंस बनवाने में आ रही कठिनाई के बारे में
ज्ञापन दिया | व्यापारियों ने इस एक्ट के बारे मे पूरी जानकारी नहीं होना
बताया तथा उक्त नए लाइसेंस सीकर बनवाने में भारी
परेशानी होना बताया | विधायक भवरू खा ने तुरंत मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी सीकर से इस संबंध मे बात की एवं कहा फ़तेहपुर मे इस
सिलसिले मे एक कैंप लगाया जाये जिसमे व्यापारियो को इस एक्ट के बारे मे
पूरी जानकारी दी जाये एवं लाइसेंस यही बना कर दिये जाए | मुख्य चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने फ़तेहपुर एवं रामगढ़ के लिए दो दिवसीय कैंप फ़तेहपुर
मे लगाने का आश्वासन दिया |
विधायक ने भी सभी व्यापारियो को आश्वस्त किया व्यापारियो को किसी प्रकार
की कठिनाई नही होने दी जाएगी | व्यापार मण्डल ने त्वरित कार्यवाही के लिए
विधायक का आभार जताया | व्यापार मण्डल सचिव बूबना ने बताया सभी व्यापारियों
को 24 दिसंबर से मांगने पर लाइसेंस आवेदन फार्म उपलब्ध करा दिये जाएँगे |
No comments:
Post a Comment