फतेहपुर& कृषि उपज मंडी समितियों के होने वाले चुनावों को लेकर स्थानीय व्यापार मंडल ने कृषि उपज मंडी अध्यक्ष को ज्ञापन दिया है। व्यापार मंडल सचिव सुनील बूबना ने बताया कि स्थानीय व्यापारियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की जानकारी नहीं दी गई और न ही उन्हें फार्म उपलब्ध करवाए गए। कृषि मंडी अधिकारियों से वर्तमान लाइसेंसधारियों की सूची भी मांगने पर उपलब्ध नहीं करवाई। इससे व्यापारियों को परेशानी हुई। व्यापार मंडल ने इसकी समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में कृषि मंडी समिति सचिव संजू चौधरी ने १२ अप्रैल को व्यापार मंडल को सूचना देने की बात कही, लेकिन व्यापार मंडल अध्यक्ष रामावतार केजड़ीवाल ने ऐसी किसी भी सूचना से इंनकार किया है। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, कृषि मंडी निदेशक व कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को भी भेजी गई है। इधर, कृषि उपज मंडी सचिव संजू चौधरी का कहना है कि अखबार में विज्ञप्ति के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की सूचना दे दी गई थी। चुनावों के संबंध में एसडीएम को प्राधिकृत निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है, वे ही कोई निर्णय लेने में सक्षम हैं।
No comments:
Post a Comment