Wednesday, October 5, 2011

बाबूजी धीरे चलना

उक्त पंक्तियाँ पुराने जमाने के एक मशहूर गाने की हैं कितु आज फतेहपुर कस्बे में प्रवेश करने के हर रास्ते कमोबेश राहगीरों से यही अपील करते नजर आते हैं | नगर में प्रविष्ट होने के हर रास्ते की हालत अत्यंत जर्जर व दुष्कर हो चुकी है | सीकर रोड, चुरू रोड, मंडावा रोड और हालत ये है कि गाँवों से आने वाली सड़कों की भी हालत बहुत खस्ता है | सरदारपुरा स्टैंड के पास की सड़क यूं तो  नॅशनल हाइवे की श्रेणी में आती है लेकिन सड़क पर बने गड्ढे राहगीरों को किसी झूले की सवारी का सा एहसास दिलाते हैं |
 

No comments:

Post a Comment