युवा साहित्यकार कुमार अजय को वर्ष २०११ के बसंती देवी धानुका युवा साहित्यकार पुरस्कार से नवाजा गया है। शनिवार को पंचवटी उद्यान में आयोजित सम्मान समारोह में नरेंद्र कुमार धानुका व सांवर शर्मा ने उन्हें श्रीफल, शॉल और ११ हजार रुपए का पुरस्कार दिया। कुमार अजय को यह सम्मान उनके राजस्थानी कविता संग्रह संजीवनी के लिए दिया गया है। समारोह में साहित्यकार भंवरसिंह सामोर, केसरीकांत केसरी, बैजनाथ पंवार, शिशुपालसिंह नारसरा, शंभुप्रसाद खेड़वाल, आचार्य रामगोपाल शास्त्री आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर अंबर फतेहपुरी, गोविंद गहलोत, गजानन वर्मा, सुनीता भडिय़ा, श्याम उपाध्याय, आचार्य रामगोपाल शास्त्री आदि साहित्यकारों ने काव्य पाठ किया। अंबर फतेहपुरी के कलाम कितनी दुश्वार वो घड़ी होगी, मौत जब दर पर आ खड़ी होगी, गजानन वर्मा की कविता धोरे ऊपर एक झूंपड़ी, रातू बोले एक लूंकड़ी को काफी सराहा गया। इस अवसर पर वर्ष २०१० का युवा साहित्यकार पुरस्कार सूरतगढ़ के सतीश छींपा को दिया गया।
No comments:
Post a Comment