Monday, July 20, 2015

फतेहपुर आएगा हैरिटेज लुक में


फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ शेखावाटी के रास्ते भी अब हैरिटेज लुक में दिखेंगे। 22 से 25 जुलाई तक जयपुर में होने वाली कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में टूरिज्म को लेकर कई फैसले हो सकते हैं। पर्यटन अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया कि प्रस्ताव बनाकर जयपुर भेजे हैं। खाटूश्यामजी अब पर्यटन नगरी के तौर पर उभरेगा। मंदिर परिसर अब हैरिटेज लुक लेगा। पूरा मंदिर हैरिटेज लुकिंग लाइटों से जगमगाएगा। सांवरिया सेठ और बृज मंदिर की झलक भी यहीं देखने को मिल सकती है।
केंद्र सरकार ने धार्मिक सर्किट में खाटू मंदिर को शामिल किया है। राजस्थान के पर्यटन विभाग ने एक एजेंसी को पूरा प्रोजेक्ट बनाने की जिम्मेदारी दे दी है। बाबा के मुख्य मेले में हर साल 25 लाख श्रद्धालु आते हैं। पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक अजय शर्मा ने बताया कि खाटूश्यामजी मंदिर को भारत सरकार की धार्मिक सर्किट योजना में लिया गया है। उसके मुताबिक ही डवलपमेंट होगा।

No comments:

Post a Comment