Saturday, July 11, 2015

कृषि कालेज में बढ़ी सीटें

एग्रीकल्चरसंयुक्त प्रवेश परीक्षा की सामान्य कटऑफ में एडमिशन से वंचित रहे शेखावाटी के छात्रों के लिए फतेहपुर कृषि कॉलेज में प्रवेश लेना और आसान हो गया है। इलाके में एग्रीकल्चर विषय में छात्रों की रुचि को देखते हुए कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के द्वारा कॉलेज में पेमेंट सीटों की संख्या 10 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है। पेमेंट सीट बढ़ाए जाने से इलाके के छात्रों को अध्ययन के लिए दूसरे कॉलेजों में नहीं जाना पड़ेगा। डीन डाॅ. हरफूल सिंह के अनुसार संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया में सफल छात्र कॉलेज में सामान्य पेमेंट सीट से एडमिशन का एक साथ ऑप्शन भर सकेंगे। विश्वविद्यालय के द्वारा कॉलेज में कुल 60 सीटों पर प्रवेश का लक्ष्य दिया गया है। इनमें 20 सीटें पेमेंट से 40 सीटें सामान्य श्रेणी में हैं। विश्वविद्यालय के कार्यक्रमानुसार कॉलेज में 15 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सात जुलाई को छात्र कॉलेजों में प्रवेश के ऑप्शन भरेंगे।
पेमेंटसीट पर एडमिशन के लिए तय सीट से ज्यादा आवेदन मिलने की स्थिति में सभी छात्रों की वरीयता सूची तैयार की जाएगी। वहीं जनरल सीटों पर विश्वविद्यालय की मेरिट के आधार पर एडमिशन होगा। इससाल विश्वविद्यालय ने पेमेंट सीट प्रवेश फीस में दो हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की है। विश्वविद्यालय के द्वारा एक सेमेस्टर की पेमेंट फीस 18000 से बढ़ाकर 20 हजार की गई है। जबकि पिछले साल यह शुल्क 18 हजार रुपए ली गई थी।

No comments:

Post a Comment