Friday, July 31, 2015

बूबना परिवार ने बनवाया धन्वन्तरि सदन

 श्रीबुधगिरिजी की मढी स्थित कामधेनु गोशाला में बीमार दुर्घटनाग्रस्त गोवंश के इलाज के लिए बने धनवंतरि आरोग्य सदन का लोकार्पण गुरुवार को राजस्थान गोरक्षा समिति प्रदेशाध्यक्ष पीठाधीश्वर महंत दिनेशगिरि ने किया। पंकज बूबना, अशोक, दीपक और अश्विनी बूबना ने अपने पूर्वजों की स्मृति में सात लाख रुपए की लागत से यह आरोग्य सदन बनवाया है। इसमें बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त गायों के इलाज के लिए दवाइयों पंखों की व्यवस्था की गई है। महंत दिनेशगिरि ने कहा कि इस आरोग्य सदन में आसपास के क्षेत्र की बीमार एवं घायल गायों की देखभाल होगी। उन्होंने बूबना परिवार को साधुवाद देते हुए अन्य लोगों से गोवंश की रक्षा के लिए निरंतर काम करने का संदेश दिया। महंत ने जानकारी दी कि शीघ्र ही आरोग्य सदन में गो एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए प्रयास किए जाएंगे। 

No comments:

Post a Comment