Thursday, May 15, 2014

स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को कस्बे में दस जगह सैंपल लिए। एक ज्यूस सेंटर पर सड़े-गले फ्रूट मिले तो आईसक्रीम फैक्ट्री में भारी गंदगी मिली। ज्यूस सेंटर संचालक को नोटिस दिया है तो चार फैक्ट्रियों से नमूने लेकर जांच के लिए लैब भिजवाए हैं। एफएसओ खेमचंद यादव ने बताया कि 26 मई तक चलने वाले अभियान के तहत मंगलवार को जांच की। इस दौरान रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार के आसपास फोकस रखा। दिनभर चले अभियान में चार ज्यूस सेंटर, दो मिठाई की दुकान, चार आइसक्रीम पाइंट, जिनमें तीन फैक्ट्री शामिल हैं। एक ज्यूस सेंटर वाले को नोटिस देकर कहा गया है कि वह सात दिन में बताए कि आखिर गंदे फ्रूट क्यों रखे हुए थे। इसी तरह आइसक्रीम फैक्ट्रियों में कलर मिलावट की आशंका पर सैंपल लिए हैं। हालांकि जयपुर से रिपोर्ट आने पर ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। 

No comments:

Post a Comment