Friday, May 30, 2014

दिन दहाड़े गाड़ी का शीशा तोड़ गहने पार

कस्बे में रविवार दोपहर बावड़ी गेट के पास वकील की कार का शीशा तोड़कर पांच लाख रुपए के गहने चुरा लिए गए। वकील अपनी बीमार मां से मिलने के लिए अस्पताल गए हुए थे। जब बाहर आकर देखा तो गहने रखा थैला व मोबाइल गायब मिला। पुलिस को अभी तक किसी तरह का सुराग नहीं लगा है।

एडवोकेट रफीक खान ने बताया कि वह जयपुर में वकालत करते हैं। कुछ दिनों से उनकी मां बीमार हैं। रविवार दोपहर एक बजे मां से मिलने पत्नी  को साथ लेकर आए थे। एक थैले में गहने भी रखे हुए थे। अस्पताल में जाते वक्त थैला व मोबाइल कार में आगे की सीट पर छोड़ दिया। करीब एक घंटे अस्पताल में रुके। इस दौरान एक बार बच्चे को कार संभालने भेजा था, लेकिन सब कुछ ठीक था। जब अस्पताल के बाहर आए तो देखा कि कार का लेफ्ट साइड का शीशा टूटा हुआ था। सीट पर रखा मोबाइल व गहनों से भरा थैला भी नहीं था। आस-पड़ोस के लोगों से पूछा, लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। थैले में सोने की दो चेन, दो अंगूठी, दो कान के झुमके, दो कड़ा, एक हार व दो पायजेब आदि रखे थे। इनकी बाजार कीमत करीब पांच लाख रुपए है। घटना की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गई है, तफ्तीश जारी है । 


No comments:

Post a Comment