Thursday, May 15, 2014

देर रात अंधड़ और बारिश

देर रात आए तेज अंधड़ व बारिश के बाद हालांकि गर्मी से लोगों को राहत मिली लेकिन कई जगह टिनशेड उड़ गए व पेड़ उखड़ गए। रात करीब एक बजे आए अंधड़ के बाद बारिश भी हुई। फतेहपुर, रामगढ़ व सीकर समेत कई जगह तेज बारिश हुई। रात को अंधड़ के कारण लोगों को बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ा।

सीकर शहर में रात करीब एक बजे अंधड़ के बाद बारिश हुई। शहर के कई इलाकों में दो घंटे तक बिजली गुल रही। रींगस क्षेत्र में रात तीन बजे तेज अंधड़ आया जो करीब एक घंटे तक चला। अंधड़ से रात 3 से सुबह 8 बजे तक 5 घंटे की बिजली कटौती हुई। दुकानों के सामने लगे बोर्ड, त्रिपाल व टीनशेड क्षतिग्रस्त हुए। फतेहपुर में आंधी के साथ तेज बारिश हुई । जिससे मुख्य बस स्टैंड, पुराने सिनेमा हॉल,नादिन ली प्रिंस हवेली, व मण्डावा पुलिया सहित कई स्थानों पर पानी भर गया। इलाके में 23 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई रामगढ़ इलाके में करीब डेढ़ घंटे तक बरसात हुई। बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

No comments:

Post a Comment