Friday, May 30, 2014

बस स्टैंड को निजात मिलेगी पानी के भराव से

पेट्रोल पंप तिराहे के पास बसस्टैंड के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव सोमवार को नगरपालिका द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। ईओ  ने बताया कि पेट्रोल पंप तिराहे के पास बसस्टैंड के लिए भूमि आवंटन हेतु नगरपालिका की साधारण सभा की विशेष बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। सभी सदस्यों ने समर्थन देते हुए कहा कि शीध्र ही प्रस्ताव बनाकर कलक्टर को भेजा जाए और अध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करें। गौर तलब है कि रोडवेज बस स्टैंड का भूमि आवंटन का प्रकरण गत छह वर्षों से अटका पड़ा है। नगरपालिका ने छह वर्ष पूर्व डाक बंगले के पास भूमि आवंटन का प्रस्ताव भेजा था तथा करीब नौ लाख रुपए भी जमा करवा दिये थे, लेकिन तत्कालीन कलेक्टर द्वारा वन विभाग की एनओसी मांगने के कारण मामला अटक गया। अब पालिकाध्यक्ष ने स्वयं लखनऊ जाकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। कस्बे की सबसे बड़ी समस्या बसस्टैंड की है। छतरिया पर स्थान कम होने पर बसों के खड़े होने से यातायात प्रभावित होता है। बरसात में रोडवेज बस स्टैंड झीलनुमा हो जाता है और बसस्टैंड को सूर्य मण्डल के पास अस्थायी रूप से स्थानांतरित करना पड़ता है। 


No comments:

Post a Comment